/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23250 पर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) भी करीब 250 अंकों की तेजी रही है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 227 अंकों की तेजी रही है और यह 76760 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 86 अंक बढ़कर 23250 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, POWERGRID, BAJFINANCE, NESTLEIND, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, ITCHOTELS, BAJAJFINSV, ADANIPORTS, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं, जो खुले हैं, उन पर दबाव है. वहीं यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को होल्ड रखे जाने के बाद अमेरिकी फ्यूचर्स पर भी दबाव दिखा. इसके पहले बुधवार को यूएस मार्केट गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 137 अंकों की गिरावट रही और यह 44713.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 101 अंकों की कमजोरी दिखी और यह 19632.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 28 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 6039.31 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में बिल्कुल फ्लैट ट्रेडिंग है. जबकि निक्केई 225 में 0.21 फीसदी मजबूती दिख रही है. वहीं जकार्ता कंपोजिट 1.04 फीसदी लुढ़क कर ट्रेड कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स, हैगसेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं.
- Jan 30, 2025 10:58 IST
Stock Market Live : Bajaj Finance 6% मजबूत
बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 8251 के भाव पर पहुंच गया, जो इसके लिए आलटाइम हाई है. बुधवार को यह 7760 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया.
- Jan 30, 2025 10:10 IST
Stock Market Live : टाटा मोटर्स में 9% गिरावट
आज के कारोबार में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में भारी गिरावट है. कमजोर नतीजों के चलते आज स्टॉक 9 फीसदी टूटकर 683 रुपये के भाव पर आ गया. इसके पहले बुधवार को यह 753 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. जैगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर प्रदर्शन के चलते दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी घट गया है.
- Jan 30, 2025 10:09 IST
Stock Market Live : Adani Enterprises, Adani Ports के नतीजे आज
आज Larsen & Toubro, Adani Enterprises और Adani Ports and Special Economic Zone जैसी प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इनके अलावा Bajaj Finserv, Shree Cement, GAIL (India), Bank of Baroda, PB Fintech, AAVAS Financiers, Biocon, Coromandel International, Dabur India, Jindal Steel & Power, Kalyan Jewellers, Navin Fluorine, Phoenix Mills, Prestige Estates Projects और Waaree Energies के भी नतीजे आज आएंगे.
- Jan 30, 2025 09:10 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 29 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2586.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 29 जनवरी 2025 को 1792.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 30, 2025 09:09 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 30 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में कोई स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 30, 2025 08:47 IST
Stock Market L:ive : US Federal Hold Rates
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में लगातार तीन बार कटौती के बाद बुधवार को अपनी बेंचमार्क ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया. फेडरल रिजर्व अब मजबूत अर्थव्यवस्था और महंगाई के बारे में अनिश्चितता के बीच आगे की कटौतियों को लेकर थोड़ा सतर्क हो गया है. पिछली तीन बैठकों के दौरान फेड ने ब्याज दरों को 100bps घटाकर 4.25% से 4.5% की रेंज में ला दिया है. दिसंबर में फेड ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी.
- Jan 30, 2025 08:46 IST
Stock Market Live : क्रूड 77 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड पर दबाव बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोर होकर 76.52 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.12 फीसदी चढ़कर 108 के लेवल पर है. जबकि अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.54 फीसदी के लेवल पर है.
- Jan 30, 2025 08:46 IST
Stock Market Live : GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं, जो खुले हैं, उन पर दबाव है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में बिल्कुल फ्लैट ट्रेडिंग है. जबकि निक्केई 225 में 0.21 फीसदी मजबूती दिख रही है. वहीं जकार्ता कंपोजिट 1.04 फीसदी लुढ़क कर ट्रेड कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स, हैगसेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं.
- Jan 30, 2025 08:45 IST
Stock Market Live : Dow Jones 137 अंक टूटकर बंद
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को होल्ड रखे जाने के बाद अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव दिखा. इसके पहले बुधवार को यूएस मार्केट गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 137 अंकों की गिरावट रही और यह 44713.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 101 अंकों की कमजोरी दिखी और यह 19632.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 28 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 6039.31 के लेवल पर बंद हुआ.