scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24857 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, SUNPHARMA टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हरे निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81455 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24850 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज 100 अंकों की तेजी  नजर आई है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81455 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 21 अंक बढ़कर 24,857 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, NTPC, BAJAJFINSV, POWERGRID, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, ITC, HINDUNILVR, BHARTIARTL, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 49 अंकों की गिरावट रही और यह 40539.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 12 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17370.20 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 4 अंक बढ़कर 5463.54 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jul 30, 2024 14:51 IST

    लार्सन एंड टुब्रो पार्टनरशिप

    इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ने मुंबई में एक रियल एस्टेट परियोजना के विकास के लिए वैलोर एस्टेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है. एलएंडटी परेल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रियल एस्टेट विकास व्यवसाय में है.



  • Jul 30, 2024 14:50 IST

    बजाज फाइनेंस की साझेदारी

    कमर्शियल वाहन विनिर्माता डेमलर इंडिया ने अपने ग्राहकों और डीलर दोनों को विशेष वाहन फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने के लिए बजाज फाइनेंस के साथ साझेदारी की है. डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने कहा कि रणनीतिक साझेदारी से ग्राहक-केंद्रित वित्त समाधान की पेशकश की जाएगी.



  • Jul 30, 2024 12:00 IST

    Akums Drugs IPO

    कांट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ आज मंगलवार यानी 30 जुलाई को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1855 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी.



  • Jul 30, 2024 11:59 IST

    आज IOC, GAIL सहित इनके नतीजे

    आज सोमवार 30 जुलाई 2024 को Indian Oil Corporation और GAIL (India) के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Varun Beverages, Macrotech Developers, Indus Towers, Tata Consumer Products, Torrent Power, Dixon Technologies, Jindal Stainless, Exide, Apar Industries, Ajanta Pharma, Castrol India के भी नतीजे जारी किए जाने हैं. 



  • Jul 30, 2024 11:58 IST

    Airtel News

    दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी की मांग में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अपने मध्यम बैंड के स्पेक्ट्रम का पुनर्आवंटन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि डेटा की मांग बढ़ने के साथ ही एयरटेल अपने ग्राहकों को शानदार 5जी अनुभव प्रदान करने के लिए अपने मौजूदा स्पेक्ट्रम में बदलाव (रिफार्मिंग) कर रहा है.



  • Jul 30, 2024 11:58 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील ने सिंगापुर स्थित अपनी इकाई टीएसएचपी के 557 करोड़ से अधिक शेयरों का 87.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को इस हिस्सेदारी खरीद की सूचना दी है. टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने मई में अपनी अनुषंगी टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (टीएसएचपी) के इक्विटी शेयरों का एक या अधिक किस्तों में अधिग्रहण कर उसमें पूंजी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.



  • Jul 30, 2024 09:03 IST

    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चला गया है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 2 फीसदी टूटकर 79.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 75.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. 



  • Jul 30, 2024 09:03 IST

    FII और DII डाटा

    सोमवार 29 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 2474.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII सोमवार को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 5665.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.



  • Jul 30, 2024 09:03 IST

    डॉलर इंडेक्स 

    अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड पर फेड की बैठक से पहले दबाव दिखा है. यह 4.20 फीसदी के करीब बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.60 के लेवल के करीब दिख रहा है.



  • Jul 30, 2024 09:02 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.96 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी बढ़त है तो हेंगसेंग करीब 1.30 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. ताइवान वेटेड में 1.35 फीसदी और कोस्‍पी में 1.12 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो शंघाई कंपोजिट करीब 0.58 फीसदी कमजोर हुआ है. 



  • Jul 30, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 49 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 49 अंकों की गिरावट रही और यह 40539.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 12 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 17370.20 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 4 अंक बढ़कर 5463.54 के लेवल पर बंद हुआ. 



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex