/financial-express-hindi/media/post_banners/72PqosfhEsgXqbu28wEl.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.
Stock Market Update Today: शेयर बाजार ने आज के कारोबार में नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. वहीं इनकी क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई है. इंट्राडे में सेंसेक्स 850 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 64769 के लेवल तक पहुंचा. जबकि निफ्टी ने भी 19202 का हाई टच किया. आज बाजार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी और ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. सिर्फ मेटल इंडेक्स फ्लैट दिखा है. फिलहाल सेंसेक्स में 803 अंकों की तेजी रही है और यह 64719 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 217 अंक बढ़कर 19189 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, INFY, INDUSINDBK, SUNPHARMA, MARUTI, TCS, LT, TECHM शामिल हैं. जबकि ICICI Bank, NTPC पर दबाव है.
- 14:07 (IST) 30 Jun 2023Ideaforge Tech IPO सब्सक्रिप्शन
ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ अपने चौथे और आखिरी दिन अब तक 54 गुना के करीब सब्सक्राइब हो गया है. जिस तरह से आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB की भागीदारी बढ़ रही है, यह साल 2023 का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन सकता है. साल 2023 के पहले 6 महीनों में IKIO Lighting के आईपीओ को सबसे ज्यादा करीब 67.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
- 12:52 (IST) 30 Jun 2023ऑटो शेयरों में जोरदार रैली
- 12:51 (IST) 30 Jun 2023IT इंडेक्स 2 फीसदी मजबूत
- 12:47 (IST) 30 Jun 2023बाजार में बढ़ी तेजी
शेयर बाजार में तेजी और बढ़ गई है. सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा मजबूती दिखी है, जबकि निफ्टी भी 19100 के पार निकल गया है. निफ्टी 163 अंक बढ़कर 19,135 के लेवल पर है. सेंसेक्स ने आज 64516 तक का लेवल टच किया.
- 12:41 (IST) 30 Jun 2023एलएंडटी फाइनेंस का EMI प्रोटेक्ट प्लान
एलएंडटी फाइनेंस की कृषि लोन ग्राहकों के लिए चलाए जा रहे EMI प्रोटेक्ट प्लान के तहत 1.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों को कवच प्रधान किया जा चुका है. यह योजना कम से कम 4 दिनों के निरंतर अस्पताल में भर्ती होने पर लोन इंस्टॉलमेंट के लिए लंप सम पेमेंट की पेशकश करती है. इस योजना के तहत अगर ग्राहक अस्पताल में भर्ती होता है, तो बीमा कंपनी द्वारा ग्राहक की ओर से सम एश्योर्ड (बीमा राशि की लिमिट तक) उसकी वर्तमान/भविष्य की ड्यू इंस्टॉलमेंट का भुगतान किया जाएगा. बीमा राशि की लिमिट 30,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है.
- 09:49 (IST) 30 Jun 2023ICICI Securities Stock Price
आज के कारोबार में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई बैंक दोनों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर करीब 1 फीसदी टूटकर 593 रुपये पर आ गया. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 फीसदी से कम गिरावट है और यह 935 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की डीस्लिटिंग को कंपनी की बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है. डिलिस्टिंग के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निवेशकों को 100 शेयर के बदले में 67 शेयर आईसीआईसीआई बैंक के अलॉट किए जाएंगे.
- 09:49 (IST) 30 Jun 2023Indian Hotels News
इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने जम्मू में विवांता ब्रांड के तहत अपना पहला होटल खोले जाने की घोषणा की है. इंडियन होटल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही कंपनी की अब जम्मू में मौजूदगी हो गयी है; इस होटल के साथ आईएचसीएल के पास जम्मू-कश्मीर में पांच होटल होंगे, जिनमें से एक निर्माणाधीन है. कंपनी के श्रीनगर और कटरा में भी होटल हैं.
- 09:49 (IST) 30 Jun 2023Coal India News
कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि देश में कोयले की कीमत स्थिरता के लिए कंपनी को आगे भी सरकारी कंपनी रहना चाहिए. उन्होंने भविष्य में कोयले की कीमत के लिए वैकल्पिक विधि अपनाने की भी सलाह दी. अग्रवाल ने कहा कि सभी उद्यमों का पैसा कमाना ही एकमात्रा उद्देश्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि सरकार के स्वामित्व वाली इकाई के तौर पर कोल इंडिया की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना भी है कि कोयला उत्पादन के लाभ जनता को भी मिलें.
- 09:48 (IST) 30 Jun 2023PTC India News
पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद पर राजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार शेयरधारकों ने 28 जून को हुई सातवीं असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में मिश्रा को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रस्ताव के पक्ष में 77.71 फीसदी मत और प्रस्ताव के खिलाफ 22.29 फीसदी वोट पड़े.
- 09:48 (IST) 30 Jun 2023ICICI Bank, ICICI Securities News
आईसीआईसीआई बैंक ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की लिस्टिंग समाप्त करने और इसके बाद बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. आईसीआईसीआई बैंक प्रवर्तित आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज देश की अग्रणी खुदरा इक्विटी फ्रेंचाइजी, वित्तीय उत्पादों की वितरक और निवेश बैंक है. कंपनी ने मई, 1995 में परिचालन शुरू किया था.
- 09:48 (IST) 30 Jun 2023Adani Total Gas news
अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम अडानी टोटल गैस लिमिटेड अगले 8-10 साल में गैस डिस्ट्रीब्यूशन के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने पर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. अडानी टोटल गैस की एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहनों के लिए सीएनजी की खुदरा बिक्री और घरों एवं उद्योगों को पाइप से गैस पहुंचाने के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार पर अगले 8 से 10 साल में 18,000 करोड़ रुपये से लेकर 20,000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा.
- 08:45 (IST) 30 Jun 2023Tata Communications News
टाटा ग्रुप की कंपनी ने अमेरिका स्थित कैलेरा इंक का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है, जिसकी संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, डोमिनिकन गणराज्य, मैक्सिको, अफ्रीका और कनाडा में सहायक कंपनियां हैं. मोबाइल संचार सेवाएं प्रदान करने वाली कलीरा, टाटा कम्युनिकेशंस को वैश्विक स्तर पर अपने CPaaS व्यवसाय का विस्तार करने का सीधा अवसर देगी. यह अधिग्रहण 6-9 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
- 08:44 (IST) 30 Jun 2023Adani Enterprises News
प्रमोटर इकाई एस बी अदानी फैमिली ट्रस्ट ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए 2300 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.57% हिस्सेदारी बेची है. हिस्सेदारी बिक्री की राशि 4,140 करोड़ रुपये थी. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट की ओर से गौतम एस अडानी और राजेश एस अडानी के पास मार्च 2023 तक कंपनी में 59.13 करोड़ शेयर या 51.87% हिस्सेदारी थी.
- 08:44 (IST) 30 Jun 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 28 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 12,350 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 28 जून 2023 को 1,021.01 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- 08:44 (IST) 30 Jun 2023क्रूड की कीमतों में गिरावट
क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ घंटों में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 73.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.7 फीसदी गिरकर 69.09 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ट्रेडर्स को एक बार फिर रेट हाइक की चिंता सता रही है, डिमांड कमजोर रहने की आशंका से कीमतों पर दबाव दिखा.
- 08:39 (IST) 30 Jun 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.12 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.53 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.46 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.73 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.27 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- 08:39 (IST) 30 Jun 2023Dow Jones 270 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 270 अंकों की तेजी रही है और यह 34,122.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ तकरीबन फ्लैट 13,591.33 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 20 अंकों की बढ़त रही और यह 4,396.44 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि निवेशकों को अब फ्रेश इकोनॉमिक डाटा का इंतजार है.