/financial-express-hindi/media/post_banners/eR6Rzx5MxXp01duLB5iJ.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 18600 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 123 अंकों की तेजी रही है और यह 62,969 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18,634 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखी गई है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC, BAJAJFINSV, KOTAKBANK, AXISBANK, HCLTECH, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TECHM, SUNPHARMA, LT, SBI, TITAN शामिल हैं.
- 13:12 (IST) 30 May 2023बनी रहेगी भारत की ग्रोथ: आरबीआई
मजबूत व्यापक आर्थिक नीतियों और जिंस कीमतों में नरमी के चलते भारत की ग्रोथ रेट 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई में कमी की उम्मीद भी है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि धीमी वैश्विक वृद्धि, दीर्घकालिक भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय प्रणाली में दबाव की ताजा घटनाओं के कारण अगर वित्तीय बाजार में अस्थिरता होती है, तो इससे वृद्धि के लिए नकारात्मक जोखिम पैदा हो सकते हैं.
- 13:10 (IST) 30 May 2023एनएचपीसी को 719 करोड़ का मुनाफा
एनएचपीसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 39.40 फीसदी बढ़कर 719.18 करोड़ रुपये हो गया. जनवरी-मार्च 2021-22 के दौरान कंपनी का मुनाफा 515.90 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 2,228.68 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,026.62 करोड़ रुपये थी.
- 13:08 (IST) 30 May 2023ये कंपनी दे रही सस्ता पेट्रोल
देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा विक्रेता नायरा एनर्जी ने सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनियों के मुकाबले एक रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी पहले ही पीएसयू कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर ईंधन बेच रही है.
- 10:24 (IST) 30 May 2023Adani Ports, Mankind Pharma के नतीजे आज
आज 30 मई को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Adani Ports और Mankind Pharma शामिल हैं. इनके अलावा Action Construction, Aegis Logistics, Apollo Hospitals, Bajaj Healthcare, Birla Tyres, GMDC, Graphite India, Greenply Industries, Heranba Industries, Indiabulls Real Estate, Insecticides (India), KRBL, Lemon Tree Hotels, Lux Industries, Marksans Pharma, Mazagon Dock, Patanjali Foods, PC Jeweller, RCF, Reliance Infrastructure, Suzlon और Welspun Corp के भी नतीजे आज आएंगे.
- 10:24 (IST) 30 May 2023Rail Vikas Nigam News
राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी Rail Vikas Nigam का मुनाफा मार्च तिमाही में 5 फीसदी घटकर 359 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में परिचालन से रेवेन्यू भी 11.1% घटकर 5,720 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन परिचालन व्यय कम होने के कारण परिचालन लाभ मार्जिन बेहतर था.
- 10:24 (IST) 30 May 2023ONGC News
सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी ऊर्जा बदलाव के तहत हरित परियोजनाओं में 2030 तक एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने 2038 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, जिसके लिये वह हरित ऊर्जा पर जोर दे रही है.
- 10:24 (IST) 30 May 2023ICICI Bank News
आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक को अगले 16 माह में अपनी साधारण बीमा इकाई आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी बढ़ाकर 52 फीसदी करने की योजना को मंजूरी दे दी है. अभी बैंक की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 48.02 फीसदी हिस्सेदारी है. मौजूदा बाजार मूल्य पर बैंक को 4 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए करीब 2,352.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
- 10:23 (IST) 30 May 2023Torrent Power News
टॉरेंट पावर ने मार्च, 2023 की समाप्त तिमाही में 483.93 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 487.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,133.70 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,840.59 करोड़ रुपये थी.
- 09:17 (IST) 30 May 2023Reliance Capital Q4 News
कर्ज में डूबे अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस ग्रुप की यूनिट रिलायंस कैपिटल का मार्च तिमाही में घाटा कम होकर 1,488 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय घटकर 4,436 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,770 करोड़ रुपये थी. हालांकि कुल खर्च भी 8,982 करोड़ रुपये से घटकर 5,949 करोड़ रुपये रह गया.
- 09:17 (IST) 30 May 2023IRCTC Q4 News
IRCTC का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 30.4 फीसदी बढ़कर 278.8 करोड़ रहा है. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन कम रहा, लेकिन हेल्दी टॉपलाइन, हायर ऑर्डर इनकम और अन्य इनकम के चलते मुनाफा बेहतर रहा. कंपनी का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 40 फीसदी बढ़कर 965 करोड़ रहा है
- 09:16 (IST) 30 May 2023FII और DII डाटा
28 मई यानी सोवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 29 मई को FIIs ने बाजार में 1758.16 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्होंने 29 मई को 853.57 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:16 (IST) 30 May 2023ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.9 फीसदी बढ़कर 77.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI करीब 1 फीसदी बढ़कर 73.42 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:16 (IST) 30 May 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग है, जबकि निक्केई 225 में 0.37 फीसदी कमजोरी. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.35 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है. जबकि कोस्पी 0.81 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 09:16 (IST) 30 May 2023Dow Jones 329 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 329 अंकों की बढ़त रही और यह 33,093.34 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 4,205.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 278 अंकों की तेजी रही और यह 12,975.69 के लेवल पर बंद हुआ. राष्ट्रपति जो बिडेन और हाउस मेजॉरिटी लीडर केविन मैक्कार्थी कर्ज की सीमा बढ़ाने और डिफॉल्ट से बचने के लिए एक समझौते पर पहुंचते दिख रहे हैं.