scorecardresearch

Stock Market : बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 617 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22489 पर, TATASTEEL-TECHM टॉप लूजर्स

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73886 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट आई है. आज निफ्टी (Nifty) 22500 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 600 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 617 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73886 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 216 अंक टूटकर 22489 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, AXISBANK, HDFCBANK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TECHM, BAJAJFINSV, WIPRO, BAJFINANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 411 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38441.54 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16920.58के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 39 अंकों की गिरावट रही और यह 5266.95 के लेवल पर बंद हुआ है. असल में अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.62 फीसदी पर आ गई है, जिससे ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बन गई है. इसी वजह से बाजार पर दबाव बना है. 

Advertisment
  • May 30, 2024 13:55 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड साझेदारी

    कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारत की लीडिंग निजी सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ बैंकाश्योरेंस कॉरपोरेट एजेंसी गठजोड़ की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य बैंक के उत्पाद की पेशकश को व्यापक बनाना और अपने ग्राहकों को सामान्य बीमा उत्पादों की एक डाइवर्सिफाइड रेंज प्रदान करना है, जो बैंक की विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार तैयार किए गए और इनोवेटिव इंश्‍योरेंस सॉल्‍यूशन तक पहुंच प्रदान करके ग्राहकों के एक बड़े समूह को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा.



  • May 30, 2024 12:07 IST

    एलएंडटी फाइनेंस ने फोनपे के साथ मिलाया हाथ

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF) ने वित्तीय सेवाओं की एक बड़ी रेंज और उत्पाद की पेशकश करने वाली भारत की लीडिंग फिनटेक कंपनी फोनपे के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. दोनों कंपनियों के बीच सहयोग का उद्देश्य वित्तीय उत्पादों की रेंज को व्यापक बनाना और हाउसिंग और टू-व्हीलर फाइनेंसिंग में ग्राहकों को सिक्योर्ड लोन प्रदान करना है. एलटीएफ हाउसिंग फाइनेंस और टू-व्हीलर फाइनेंस विकल्पों के साथ ग्राहक 8.65 फीसदी से शुरू होने वाली प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर और 30 साल तक की रीपेमेंट अवधि के साथ आसान फाइनेंसिंग पा सकते हैं.



  • May 30, 2024 10:44 IST

    Awfis Space IPO लिस्टिंग 

    ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के शेयर ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत डेब्यू किया है. बाजार में भारी गिरावट के बाद भी स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग हुई. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 386 रुपये के मुकाबले स्टॉक बीएसई पर 432 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी डेब्यू पर इसने प्रति शेयर 49 रुपये या करीब 13 फीसदी रिटर्न दिया है. ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के आईपीओ को निवेशकों की ओर से हाई सब्सक्रिप्शन मिला था.



  • May 30, 2024 09:47 IST

    आज Bharat Dynamics के नतीजे

    आज 30 मई 2024 को  Bharat Dynamics के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Apollo Hospitals, Concord Drugs, Hinduja Global Solutions, Lux Industries, Marksans Pharma, Muthoot Finance, Plaza Wires, Salasar Techno Engineering, Sunteck Realty, Suven Pharma, Swan Energy, Tarsons Products, TBO Tek और Welspun Corp के भी नतीजे आएंगे.



  • May 30, 2024 09:46 IST

    Rail Vikas Nigam News

    रेलवे कंपनी को 38.10 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें बिलासपुर डिवीजन के चंपा-सक्ती खंड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ ऑटो सिग्नलिंग का प्रावधान शामिल है.



  • May 30, 2024 09:46 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 64.59 फीसदी घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा.



  • May 30, 2024 09:46 IST

    Bata India News

    जूते-चप्पल बनाने वाली लीडिंग पनी बाटा इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का मुनाफा 3 फीसदी गिरकर 63.64 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 65.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2.47 फीसदी बढ़कर 797.87 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल समान तिमाही में यह 778.58 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.22 फीसदी बढ़कर 736.83 करोड़ रुपये रहा.



  • May 30, 2024 09:02 IST

    क्रूड 83.50 डॉलर पर

    ब्रेंट क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 83.50 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 79.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 का लेवल पार कर गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी बढ़कर  4.62 फीसदी पर आ गई है. 



  • May 30, 2024 09:02 IST

    FII और DII डाटा

    भारतीय बाजारों में बुधवार को आई बड़ी गिरावट के पीछे FII और DII की बिकवाली रही. विदेशी निवेशकों यानी FII ने 29 मई 2024 को 5841.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू निवेशकों यानी DII ने 29 मई 2024 को 5233.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • May 30, 2024 09:01 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.53 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.31 फीसदी और हैंगसेंग में 1.09 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.83 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी करीब 1 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.16 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • May 30, 2024 09:01 IST

    Dow Jones 411 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 411 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38441.54 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16920.58के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 39 अंकों की गिरावट रही और यह 5266.95 के लेवल पर बंद हुआ है. असल में अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.62 फीसदी पर आ गई है, जिससे ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बन गई है. इसी वजह से बाजार पर दबाव बना है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex