/financial-express-hindi/media/media_files/e90aBL3iG3BpVUZQq1cK.jpg)
Stock Market: आज यानी 30 नवंबर 2023 के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. वहीं निफ्टी 20100 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी पर फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 87 अंकों की तेजी रही है और यह 66,988 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक बढ़कर 20,133 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, SUNPHARMA, BHARTIARTL, M&M, WIPRO, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, POWERGRID, RELIANCE, TATAMOTORS, SBI शामिल हैं.
- Nov 30, 2023 16:05 IST
Exit Poll 2023 Live Update: सालों से लगातार दूसरा चुनाव न जीतने का ट्रेंड
1993 के बाद से, राजस्थान में कोई भी सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा नहीं चुनी गई है, और राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच बारी-बारी से सरकार बनती रही है.
- Nov 30, 2023 13:23 IST
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के शेयर ने बाजार में सपाट शुरुआत की, हालांकि जल्द ही वापसी कर ली. शेयर 140 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 137.75 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि बाद में 5.35 फीसदी की उछाल के साथ 147.50 रुपये पर पहुंच गए.
- Nov 30, 2023 11:37 IST
Gandhar Oil Listing Today
ऑयल, और ग्रीस बनाने वाली कंपनी गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil) का आईपीओ भी निवेशकों के लिए वेल्थ किएटर बन गया है. डेब्यू पर इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 295 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ जो आईपीओ प्राइस 169 रुपये की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा है. वहीं कुछ देर में ही शेयर बढ़कर 345 रुपये पर पहुंच गया जो आईपीओ प्राइस से 104 फीसदी अधिक है.
- Nov 30, 2023 10:42 IST
Tata Tech Listing
टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का स्टॉक आज करीब 20 साल बाद शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. आज टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर दमदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का स्टॉक बीएसई पर 1200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 140 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. इसी के साथ यह आईपीओ लिस्टिंग डे पर ही निवेशकों का पैसा डबल करने वाला आईपीओ बन गया है.
- Nov 30, 2023 09:52 IST
क्रूड में नरमी
क्रूड की कीमतों में आज हल्की नरमी देखने को मिल रही है. हालांकि यह 83 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में आज क्रूड 0.18 फीसदी टूटकर 82.95 डॉलर प्रति बैरल पर दिख रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट करीब 0.10 फीसदी कमजोर होकर 77.78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Nov 30, 2023 09:32 IST
Zomato News
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की शाखा अलीपे सिंगापुर होल्डिंग ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो में अपनी पूरी 3.44 फीसदी हिस्सेदारी 3,337 करोड़ रुपये में बेच दी. अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने बीएसई पर जोमैटो के 29.60 करोड़ से अधिक शेयर 31 किस्तों में बेचे. बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने कुल 29,60,73,993 शेयर बेचे. यह जोमैटो में उसकी 3.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री औसतन 112.7 रुपये की कीमत पर की गई, जिससे कुल सौदा 3,336.75 करोड़ रुपये का हो गया.
- Nov 30, 2023 09:31 IST
Tata Technologies News
आज टाटा ग्रुप का कोई शेयर 20 साल बाद बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. टाटा टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग आज हाई प्रीमियम के साथ हो सकती है. ग्रे मार्केट से जो संकेत मिल रहे हैं, उस लिहाज से यह शेयर इश्यू प्राइस 500 रुपये की तुलना में 75 फीसदी बढ़त पर लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ को 69 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था.
- Nov 30, 2023 09:30 IST
Adani Power News
अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने कहा कि वह गुजरात के मुंद्रा स्थित संयंत्र में 330 मेगावाट का बॉयलर चलाने के लिए कोयले के साथ ग्रीन अमोनिया का उपयोग करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रीन अमोनिया की मात्रा कुल ईंधन आवश्यकता का 20 फीसदी तक होगी. इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी.
- Nov 30, 2023 09:30 IST
LIC News
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपना नया उत्पाद 'जीवन उत्सव' पेश किया जिसमें सुनिश्चित रिटर्न का वादा किया गया है. एलआईसी ने कहा कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है. यह सुनिश्चित रिटर्न देगी और पॉलिसी की परिपक्वता के बाद बीमाधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 फीसदी मिलेगा.
- Nov 30, 2023 09:30 IST
Metro Brands, Nykaa News
न्यूयॉर्क स्थित विशेष एथलेटिक रिटेलर फ़ुट लॉकर, इंक. ने मेट्रो ब्रांड्स और नाइका फैशन के साथ एक दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए. मेट्रो ब्रांड्स को भारत के भीतर फ़ुट लॉकर स्टोर्स का स्वामित्व और संचालन करने और फुट लॉकर स्टोर्स में अधिकृत माल बेचने का विशेष अधिकार दिया गया है. नाइका फैशन एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स पार्टनर के रूप में काम करेगा.
- Nov 30, 2023 09:29 IST
Aurobindo Pharma News
अरबिंदो फार्मा को एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज की एक जेनेरिक दवा के मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट के निर्माण व मार्केटिंग के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है. डारुनाविर का वयस्कों और 3 साल या उससे अधिक उम्र के बाल रोगियों में एचआईवी-1 संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- Nov 30, 2023 09:19 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Hindustan Copper और Manappuram Finance को 30 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, BHEL, Granules India और Indiabulls Housing Finance को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Nov 30, 2023 09:18 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 29 नवंबर को 71.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 2,360.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Nov 30, 2023 09:15 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.20 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.30 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.06 ुीसदी की बढ़त है. कोस्पी में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो शंघाई कंपोजिट करीब 0.21 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Nov 30, 2023 09:15 IST
Dow Jones 13 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. हालांकि Dow Jones हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को Dow Jones में 13 अंकों की बढ़त रही और यह 35,430.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 23 अंकों की कमजोरी रही और यह 14,258.49 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,550.58 के लेवल पर बंद हुआ.