/financial-express-hindi/media/post_banners/3GF8EX7rkOWV2xKJ9aIr.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी देखने को मिली है, वहीं निफ्टी 19150 के करीब आ गया है. आज ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में और आटो, एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 330 अंकों की तेजी रही है और यह 64,113 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी में 94 अंकों की बढ़त रही है और यह 19,141 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, RELIANCE, ICICIBANK, HDFCBANK, BHARTIARTL, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, MARUTI, AXISBANK, M&M, NTPC, TATASTEEL शामिल हैं.
- 13:57 (IST) 30 Oct 2023गुडलक इंडिया का मुनाफा 70 फीसदी बढ़ा
विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी गुडलक इंडिया का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 34.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 20.36 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 887.75 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 783.08 करोड़ रुपये थी.
- 13:55 (IST) 30 Oct 2023L&T को कई ‘बड़े’ ऑर्डर
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को चालू तिमाही के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार, 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ठेके बड़े ऑर्डर की श्रेणी में आते हैं. कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि ये परियोजनाएं एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मिली हैं. छत्तीसगढ़ में कंपनी को राज्य के बिजली ट्रांसमिशन ग्रिड का बोझ कम करने के लिए पारेषण लाइन स्थापित करने का ऑर्डर मिला है. इसके अलावा कंपनी को सऊदी अरब, कुवैत और अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले हैं.
- 13:38 (IST) 30 Oct 2023RIL Stock Price Today
फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का स्टॉक सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आरआईएल के शेयर में 2.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 2324 रुपये के भाव तक पहुंच गया. दूसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में आरआईएल को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तेल तथा गैस कारोबार से रेवेन्यू में उछाल आया और फैशन-लाइफ स्टाइल सेग्मेंट के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में ग्रोथ के चलते भी कमाई बढ़ी है.
- 12:26 (IST) 30 Oct 2023Cello World IPO Open
कंज्यूमरवेयर कंपनी सेलो वर्ल्ड का आईपीओ आज 30 अक्टूबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस आईपीओ में 1 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ का है और इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल है. यानी कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. कंपनी के इसके लिए प्राइस बैंड 617-648 प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में एक लॉफट साइज में 23 शेयर होंगे, यानी कम से कम 14904 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 299 शेयरों के लिए 193752 रुपये निवेश किया जा सकता है. शेयर की लिस्टिंग 9 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी.
- 10:08 (IST) 30 Oct 2023क्रूड टूटकर 90 डॉलर के करीब
सोमवार को क्रूड की कीमतों में 1 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है. निवेशकों ने इस सप्ताह के अंत में फेड पॉलिाी मीटिंग और चीन के विनिर्माण डेटा से पहले सावधानी बरती, जिससे मध्य पूर्व में जियोपॉलिटिकल टेंशन से क्रूड को मिलने वाला सपोर्ट कम हो गया. ब्रेंट क्रूड 1.3 फीसदी गिरकर 89.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 84.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इजराइल द्वारा गाजा में जमीनी घुसपैठ तेज करने के बाद ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई दोनों शुक्रवार को 3 फीसदी की तेजी पर बंद हुए थे.
- 09:59 (IST) 30 Oct 2023Union Bank of India News
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया; बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,848 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 28,282 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 22,958 करोड़ रुपये थी. बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 7,221 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,577 करोड़ रुपये था.
- 09:58 (IST) 30 Oct 2023NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 4,726.40 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में इसका मुनाफा 3,417.67 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 45,384.64 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 44,681.50 करोड़ रुपये थी.
- 09:58 (IST) 30 Oct 2023Airtel News
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये फोन कॉल की सुविधा देने के लिए साझेदारी करने काऐलान किया. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पहली बार देश में एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंपनी मोबाइल और लैंडलाइन उपभोक्ताओं को जोड़ सकेगी. लेकिन अभी यह सेवा केवल कंपनी से जुड़े ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगी. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये उपभोक्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑनलाइन बैठकों की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
- 09:58 (IST) 30 Oct 2023SBI News
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी विभिन्न अभियानों में प्रमुख भूमिका निभाएंगे. बयान के अनुसार, तनावपूर्ण स्थितियों में संयम बनाए रखने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता और स्पष्ट सोच और दबाव में त्वरित निर्णय लेने की उनकी प्रसिद्ध क्षमता उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है. एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
- 09:57 (IST) 30 Oct 2023Axis Bank News
एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा है कि बैंक के पास अपने कारोबार की बढ़ोतरी के वित्तपोषण के लिए पर्याप्त पूंजी है. उन्होंने कहा कि बैंक का लोन सेग्मेंट इंडस्ट्री के औसत से अधिक बढ़ने की उम्मीद है. यह इस वित्त वर्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिए उद्योग की तुलना में चार से छह फीसदी अधिक होगा. इस साल मार्च में एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक के उपभोक्ता व्यवसाय और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण पूरा किया है.
- 09:57 (IST) 30 Oct 2023RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये रहा. तेल व गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-लाइफ स्टाइल सेग्मेंट के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में ग्रोथ के चलते भी नतीजे मजबूत हे. पिछले साल की की समान तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ का मुनाफा हुआ था. परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. तिमाही में रिलायंस के तेल से रसायन (ओ2सी) सेग्मेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.3 फीसदी गिरकर 1,47,988 करोड़ रुपये रहा है.
- 09:56 (IST) 30 Oct 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 1.25 फीसदी की गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.28 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.19 फीसदी, कोस्पी में 0.48 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी बढ़त है.
- 09:56 (IST) 30 Oct 2023अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. Dow Jones में 367 अंकों की कमजोरी रही और यह 32,417.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 12,643.01 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 20 अंक टूटकर 4,117.37 के लेवल पर बंद हुआ.