/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SuUq4dqW0sC88mr1kg7h.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1272 अंकों की गिरावट रही है और यह 84,300 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आज निफ्टी (Nifty) फिसलकर 25800 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 1250 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर सिर्फ मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा, आटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1272 अंकों की गिरावट रही है और यह 84,300 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 357 अंकों की कमजोरी रही है और यह 25,822 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, NTPC, TATASTEEL, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, RELIANCE, ICICIBANK, M&M, BAJAJFINSV, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 42313 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 71 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 18119.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की गिरावट रही और यह 5738.17 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 30, 2024 15:05 IST
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आईपीओ
टेमासेक होल्डिंग्स तथा टीपीजी समर्थित नेत्र देखभाल सेवा प्रदाता डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये करीब 3,000-3,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 300 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रतर्वतकों तथा अन्य शेयर विक्रेताओं द्वारा 6.95 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.
- Sep 30, 2024 15:04 IST
एलएंडटी को मिला ठेका
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को देश के दक्षिणी क्षेत्र में ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली विकसित करने और उसे लागू करने का ठेका मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह ऑर्डर लार्सन एंड टुब्रो के विद्युत पारेषण एवं वितरण खंड की डिजिटल ऊर्जा समाधान शाखा को मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे ‘‘ दक्षिण भारत में क्षेत्रीय तथा राज्य के ‘लोड डिस्पैच सेंटर’ में ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों को विकसित करने और लागू करने का ठेका मिला है.
- Sep 30, 2024 11:58 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और आईआरएम इंडिया की इंडिया रिस्क रिपोर्ट
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और आईआरएम इंडिया ने इंडिया रिस्क रिपोर्ट का दूसरा संस्करण जारी किया है. यह रिपोर्ट, संगठन के स्तर पर बनने वाली रणनीतियों में रिस्क कल्चर को शामिल करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालती है. रिपोर्ट के अनुसार साइबर सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी और टैलेंट की कमी सभी क्षेत्रों में गंभीर चिंता के रूप में उभरी है. रिपोर्ट मिड साइज कंपनियों में जोखिम के महत्व पर भी जोर देती है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव हैं और जिनकी भारत की जीडीपी का लगभग एक-तिहाई और कुल निर्यात में आधी हिस्सेदारी है. एक और महत्वपूर्ण फाइंडिंग यह है कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले सिर्फ 3% उत्तरदाताओं ने 2 साल में लगातार रिस्क डिसक्लोजर बनाए रखा, जो भारतीय संगठनों के लिए एक चेतावनी है.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में चीफ - कॉरपोरेट सॉल्यूशंस बिजनेस, संदीप गोराडिया का कहना है कि जिन सेक्टर को कभी जोखिम-प्रतिरोधी माना जाता था, वे अब नई और कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि ग्लोबल स्तर पर जोखिम बढ़ रहे हैं और ये एक दूसरे से जुड़े हैं। प्रतिभाओं की कमी और आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ साइबर सिक्योरिटी को लेकर खतरों के बढ़ने ने रिस्क मैनेजमेंट को सिर्फ रणनीतिक विचार से परिचालन संबंधी अनिवार्यता में बदल दिया है।
- Sep 30, 2024 10:42 IST
Manba Finance Listing News
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस के शेयर ने स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 120 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 25 फीसदी या प्रति शेयर 30 रुपये रिटर्न दिया है. बाजार की बिकवाली में भी शेयर की मजबूत लिस्टिंग ने निवेशकों को फिलहाल खुश कर दिया है.
- Sep 30, 2024 10:40 IST
NHPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने आंध्र प्रदेश में पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन (एपी जेनको) के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. कंपनी ने कहा कि पहले चरण में, दो पंप भंडारण परियोजनाओं को संयुक्त रूप से क्रियान्वित करने का निर्णय किया गया है. इसके बाद अगले चरण में अन्य परियोजनाओं की पहचान की जाएगी.
- Sep 30, 2024 10:40 IST
BSE News
कंपनी ने सेंसेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को संशोधित कर प्रीमियम टर्नओवर वैल्यू के प्रति करोड़ 3,250 रुपये और बैंकेक्स ऑप्शन ट्रेड फीस को प्रीमियम टर्नओवर के प्रति करोड़ 3,250 रुपये कर दिया है. चार्जेस में ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.
- Sep 30, 2024 10:40 IST
REC News
सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को समर्थन देने के लिए ग्रीन बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. आरईसी ने कहा कि पांच-वर्षीय बॉन्ड पर कूपन दर (ब्याज) 4.75 फीसदी सालाना है, जिसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा. इसकी मैच्योर होने की तारीख 27 सितंबर, 2029 है. यह 2024 में किसी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा जारी किया जाने वाला पहला डॉलर बॉन्ड है.
- Sep 30, 2024 10:39 IST
Zomato News
जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने फूड डिलिवरी कंपनी में 13 साल के लंबे कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
- Sep 30, 2024 10:39 IST
PNB News
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) को इक्विटी शेयर जारी कर 5000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पीएनबी ने बयान में कहा कि उसने 103.75 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस पर लगभग 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए. यह आवंटन 109.16 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य से 4.96 फीसदी की छूट पर था. बैंक का क्यूआईपी निर्गम 23 से 26 सितंबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
- Sep 30, 2024 10:39 IST
Tata Motors News
तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर एम के स्टालिन ने प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी. इस संयंत्र पर 9000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस सुविधा से 5000 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने प्लांट स्थापित करने के लिए मार्च में सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
- Sep 30, 2024 08:51 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 27 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 27 सितंबर 2024 को 6886.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 30, 2024 08:50 IST
ब्रेंट क्रूड 72 डॉलर के पार
मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने से ब्रेंट क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलकर 72.30 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड हल्की मजबूती के साथ 68.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स कमजोर होकर 100.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.75 फीसदी पर है.
- Sep 30, 2024 08:50 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी गिरावट दिख रही है तो निक्केई 225 में 4.87 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.28 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.58 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 4.17 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- Sep 30, 2024 08:50 IST
Dow Jones 138 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 42313 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 71 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 18119.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 7 अंकों की गिरावट रही और यह 5738.17 के लेवल पर बंद हुआ.