scorecardresearch

Stock Market: बजट के पहले सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त पर बंद, ऑटो शेयरों में तेज रैली, टॉप गेनर्स में SBI-M&M

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 49 अंकों की तेजी रही है और यह 59,550 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक बढ़कर 17,662 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 49 अंकों की तेजी रही है और यह 59,550 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक बढ़कर 17,662 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: बजट के पहले सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त पर बंद, ऑटो शेयरों में तेज रैली, टॉप गेनर्स में SBI-M&M

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स उठा पटक के बीच हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 50 अंकों की बढ़त रही. वहीं निफ्टी 17650 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आज ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही तो अडानी ग्रुप शेयरों और आईटी शेयरों में बिकवाली रही. यूएस में सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले ग्‍लोबल मार्केट भी कमजोर हुए, जिससे बाजार सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 49 अंकों की तेजी रही है और यह 59,550 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 13 अंक बढ़कर 17,662 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज कारोबार में आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. वहीं ऑटो इंडेक्‍स में 2 फीसदी, मेटल में 1.5 फीसदी, रियल्‍टी में 1 फीसदी और निफ्टी बैंक में आधा फीसदी बढ़त देखने को मिली. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज टॉप गेनर्स में SBI, M&M, POWERGRID, ITC, TITAN, TATAMOTORS, ICICIBANK, NTPC, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, TCS, TECHM, SUNPHARMA, WIPRO, HCLTECH शामिल हैं.

Advertisment

  • 15:23 (IST) 31 Jan 2023
    बजट डे पर कैसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

    Master Capital Services Limited के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि बजट पर खासकर करदाताओं और निवेशकों की नजर रहेगी. पिछले कुछ साल के बजट को देखें तो बजट डे पर निफ्टी की रेंज -5.84% से +4.74% के बीच रही है. बजट निवेशकों को कुछ फंडामेंटली बेहतर शेयरों में रियायती कीमतों पर निवेश का मौका देता है. भारत सरकार द्वारा आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए बजट में कुछ बड़े एलान हो सकते हैं, इसलिए निवेशकों को यही बात ध्‍यान में रखकर निवेश की रणनीति बनानी चाहिए. और लंबी अवधि के लिए निवेश के अवसरों की तलाश करनी चाहिए.


  • 13:48 (IST) 31 Jan 2023
    FY24 में बेसलाइन रियल GDP ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान

    आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक FY24 में देश की बेसलाइन रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान है. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक FY24 के दौरान देश की बेसलाइन नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट 11% रहने का अनुमान है.


  • 13:47 (IST) 31 Jan 2023
    FY23 में महंगाई दर 6.8% रहने का अनुमान

    आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की महंगाई दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सर्वे में यह दावा भी किया गया है कि महंगाई की यह दर इतनी अधिक नहीं है, जिससे प्राइवेट कंजप्शन घट जाए या इनवेस्टमेंट पर इसका बुरा असर पड़े.


  • 13:47 (IST) 31 Jan 2023
    Economic Survey 2023

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023 को संसद के पटल पर रख दिया है. सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 6 से 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. पिछले साल के आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 के दौरान देश की जीडीपी विकास दर 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया था. इससे पहले संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ.


  • 13:46 (IST) 31 Jan 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों में निवेशक क्‍या करें

    IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का क्‍लेरिफिकेशन आया है. ग्रुप कंपनियों को लेकर एसबीआई और एलआईसी ने भी चिंता नहीं जताई है. ग्रुप कंपनियों में कोई भी लोन अनसिक्‍योर्ड नहीं है. वहीं उनके पास मजबूत ब्रॉन्‍ड का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. हालांकि शॉर्ट टर्म में शेयरों पर दबाव देखने को मिलेगा. इसलिए निवेशकों को अभी फिलहाल वेट एंड वाच की स्थिति में रहने की सलाह है. उन्‍हें शेयर में गिरावट थमने तक इंतजार करना चाहिए.


  • 13:44 (IST) 31 Jan 2023
    भारत में महंगाई घटने का अनुमान

    भारत में मुद्रास्फीति 31 मार्च को खत्म होने जा रहे चालू वित्त वर्ष के 6.8 प्रतिशत से कम होकर अगले वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत पर आ सकती है. 2024 में इसके और घटकर 4 प्रतिशत पर आने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को यह अनुमान लगाया है.


  • 11:26 (IST) 31 Jan 2023
    अडानी ग्रुप शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव

    अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी है. इसे देखते हुए घरेलू स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE और NSE ने Adani Total Gas, Adani Green Energy और Adani Transmission की लोअर सर्किट लिमिट घटा दी है. इनमें यह लिमिट 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है. यानी अब इनमें 10 फीसदी गिरावट पर ही लोअर सर्किट लग जाएगा.


  • 09:51 (IST) 31 Jan 2023
    Larsen & Toubro News

    Larsen & Toubro का मुनाफा दिसंर तिमाही में सालाना आधार पर 24% बढ़कर 2,553 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 17 फीसदी बढ़कर 46,390 करोड़ रहा. इस तिमाही कंपनी के ऑर्डरबुक में 21 फीसदी ग्रोथ रही और 3 महीने में 60,710 करोड़ के ऑर्डर मिले. कुल ऑर्डरबुक 3.86 लाख करोड़ हो गया.


  • 09:50 (IST) 31 Jan 2023
    Tech Mahindra News

    Tech Mahindra का मुनाफा दिसंबर तिमाह में 0.9% QoQ बढ़कर 1297 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 4.6 फीसदी बढ़कर 13,735 करोड़ रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 1.8% QoQ बढ़कर 166.80 करोड़ डॉलर रहा.


  • 09:50 (IST) 31 Jan 2023
    LIC News

    LIC का कहना है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्य 30,127 करोड़ रुपये के खरीद मूल्य के मुकाबले 56,142 करोड़ रुपये है. इक्विटी और डेट के तहत LIC की कुल हिस्सेदारी 35,917.31 करोड़ रुपये है, जो दिसंबर वित्त वर्ष 2023 तक अडानी ग्रुप की कंपनियों के तहत है. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी को बाजार बंद होने तक इसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था.


  • 09:50 (IST) 31 Jan 2023
    Inox Leisure Result

    Inox Leisure को दिसंबर तिमाही में 40.4 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन को 1.3 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि रेवेन्‍यू 74 फीसदी बढ़कर 515.6 करोड़ रहा है.


  • 09:50 (IST) 31 Jan 2023
    Adani Enterprises में निवेश करेगी होल्डिंग कंपनी

    अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी Adani Enterprises के एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी अपनी सहायक कंपनी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के माध्यम से Adani Enterprises के एफपीओ में यह निवेश करेगी. इश्‍यू के दूसरे दिन इसे कुल 3 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है.


  • 09:49 (IST) 31 Jan 2023
    आज Coal India समेत इनके आएंगे नतीजे

    आज यानी 31 जनवरी को Coal India अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज Power Grid Corporation, Sun Pharma, UPL, ACC, Blue Star, Godrej Consumer Products, Indian Hotels, IOC, Jindal Steel & Power, KEC International, KPIT Tech, Max Financial, MOIL, RailTel, Star Health और TTK Prestige के भी नतीजे आने हैं.


  • 09:49 (IST) 31 Jan 2023
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 31 जनवरी 2022 को 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:49 (IST) 31 Jan 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 30 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 30 जनवरी को FII ने बाजार में 6792.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 30 जनवरी को 5,512.63 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:48 (IST) 31 Jan 2023
    क्रूड में 2% गिरावट

    ब्रेंट क्रूड में 2 फीसदी की गिरावट आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.76 डॉलर या 2 फीसदी घटकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. US क्रूड भी 2.23 फीसदी घटकर 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.


  • 09:48 (IST) 31 Jan 2023
    IMF ने भारत का ग्रोथ अनुमान बरकरार रखा

    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के लिए वित्‍त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के विकास के पूर्वानुमान को 6.8 फीसदी और 6.1 फीसदी पर बरकरार रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने से एक दिन पहले IMF ने कहा कि जबकि देश की अर्थव्यवस्था अगले साल धीमी हो जाएगी, बाद में यह गति पकड़ लेगी.


  • 09:48 (IST) 31 Jan 2023
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.41 फीसदी बढ़त है. निक्‍केई 225 और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.80 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.88 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.36 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 09:47 (IST) 31 Jan 2023
    Dow Jones 261 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले ट्रीजरी यील्‍ड में उछाल आया है. सोमवार को Dow Jones में 260.99 अंकों की गिरावट रही और यह 33,717.09 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 52.79 अंक टूटकर 4,017.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 228 अंक टूटकर 11,393.81 के लेवल पर बंद हुआ.


  • Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Adani Enterprises Adani Group