scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 612 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21726 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, TITAN टॉप लूजर

Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में शानदार रैली रही है.

Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में शानदार रैली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी रही है और यह 71752 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स करीब 600 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21750 के करीब आ गया है. आज तकरीबन सभी सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल दोनों इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी रही. फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली. फिलहाल सेंसेक्स में 612 अंकों की तेजी रही है और यह 71752 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 204 अंक बढ़कर 21,726 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, TATAMOTORS, SBI, M&M, MARUTI, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, TITAN शामिल हैं. 

ग्‍लोबल संकेत थे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवराली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव रहा. हालांकि मंगलवार को Dow Jones Industrial में 134 अंकों की बढ़त रही और यह 38,467.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 118 अंकों की गिरावट रही और यह 15,509.90 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 3 अंकों की गिरावट रही और यह 4924.97 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment

  • Jan 31, 2024 14:27 IST

    मारुति का मुनाफा बढ़कर 3206.8 करोड़

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 33.27 फीसदी बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था. परिचालन आय 14.56 फीसदी बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये हो गई.



  • Jan 31, 2024 12:56 IST

    Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड हाई पर

    टाटा ग्रुप की दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 896.65 रुपये पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई है. मंगलवार को शेयर 859.25 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 कारोबार सेशन में टाटा मोटर्स करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है. इसी के साथ कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है.



  • Jan 31, 2024 11:24 IST

    Nova Agri Tech Listing Gains

    एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agri Tech) के आईपीओ ने निवेशकों को खुश कर दिया. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे, उनकी जेब भर गई है. नोवा एग्रीटेक ने आज बाजार में जोरदार एंट्री की और बीएसई पर स्टॉक 56 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं कुछ ही देर में यह करीब 59 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 41 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को स्टॉक में 43 फीसदी रिटर्न मिला है.



  • Jan 31, 2024 10:44 IST

    आज आएंगे Maruti Suzuki के नतीजे

    आज 31 जनवरी 2024 को Maruti Suzuki के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Sun Pharma, Ambuja Cement, Shree Cement, Adani Wilmar, Bank of Baroda, Dabur India, Dexon Tech, Kalyam Jewellers, Mankind Pharma, Suzlon Enery, PVR Inox भी अपने नतीजे जारी करेंगी.



  • Jan 31, 2024 10:44 IST

    Bajaj Finserv News

    बजाज फिनसर्व का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1782 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आमदनी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,038 करोड़ रुपये हो गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,755 करोड़ रुपये रही थी. बजाज फाइनेंस की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 13,922 करोड़ रुपये रही है.



  • Jan 31, 2024 10:44 IST

    L&T News

    लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को दुबई में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के तहत दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में सौर फोटोवोल्टकेनिक संयंत्र स्थापित करना शामिल है. लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की इंडियन मल्‍टीनेशनल कंपनी है.



  • Jan 31, 2024 10:43 IST

    Adani Total Gas News

    अडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीज के ज्‍वॉइंट वेंचर अडानी टोटल गैस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 172 करोड़ रुपये रहा है. सीएनजी की बिक्री में जोरदार उछाल से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 148 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दिसंबर तिमाही में सीएनजी की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 14.4 करोड़ मानक घनमीटर हो गई, जबकि पाइपलाइन वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 8 करोड़ मानक घन मीटर हो गई. 



  • Jan 31, 2024 10:43 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 31 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 31, 2024 10:41 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 30 जनवरी को नेट सेलर्स रहे. उन्होंने शुद्ध रूप से 1,970.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30 जनवरी को 1,002.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



  • Jan 31, 2024 09:31 IST

    फेड पॉलिसी पर नजर

    अमेरिकी बाजारों को आज फेडरल रिजर्व की पॉलिसी का इंतजार है. US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब फिसलकर 4.03% पर आ गई है. अमेरिका में नौकरियों की ओपनिंग के आंकड़े अच्छे आए हैं. लेबर डिपार्टमेंट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में 90 लाख नई नौकरियां बनी है, जबकि अनुमान 87.5 लाख का था.



  • Jan 31, 2024 09:30 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.25 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.53 फीसदी की गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स करीब   0.07 फीसदी मजबूत दिख रहा है तो हैंगसेंग में 0.92 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी कमजोरी है. कोस्‍पी 0.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.49 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • Jan 31, 2024 09:30 IST

    Dow Jones 134 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव रहा. हालांकि मंगलवार को Dow Jones Industrial में 134 अंकों की बढ़त रही और यह 38,467.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 118 अंकों की गिरावट रही और यह 15,509.90 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 3 अंकों की गिरावट रही और यह 4924.97 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex