scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 286 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24951 पर, MARUTI टॉप गेनर, RIL टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 24950 के पार निकल गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की तेजी रही है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 24950 के पार निकल गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की तेजी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 286 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81741 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24950 के पार निकल गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 300 अंकों की तेजी रही है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 286 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81741 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक बढ़कर 24,951 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में MARUTI, JSWSTEEL, ASIANPAINT, NTPC, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, INFY, TATAMOTORS, M&M, BAJFINANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले-जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार के अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 203 अंकों की बढ़त रही और यह 40743.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 223 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17147.42 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 27 अंक टूटकर 5436.44 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jul 31, 2024 10:22 IST

    Exide Industries News

    एक्साइड इंडस्ट्रीज का मुनाफा मौजूदा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने इसएसे पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 242 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4313 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,073 करोड़ रुपये थी. 



  • Jul 31, 2024 10:22 IST

    GAIL (India) News

    सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 77.5 फीसदी बढ़कर 3,183.35 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से गैस मार्केटिंग कारोबार डबल होने के साथ कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1792.99 करोड़ रुपये था. कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 33,692 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 32,227 करोड़ रुपये थी.  



  • Jul 31, 2024 10:21 IST

    Infosys News

    टीडीसी नेट को कस्‍टमर-सेंट्रिक टेक्‍नोलॉजी कंपनी में बदलने के लिए इंफोसिस ने डेनिश इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोवाइडर टीडीसी नेट के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का उद्देश्य टीडीसी नेट के आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को आधुनिक बनाना, ग्राहक अनुभव को बढ़ाना और सर्विसेज कास्‍ट को ऑप्टिमाइज करना है. इंफोसिस प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए एआई-संचालित हाइपर-ऑटोमेशन लागू करेगी और टीडीसी नेट के आईटी सिस्टम को कंसोलिडेट करेगी.



  • Jul 31, 2024 10:21 IST

    Adani Energy Solutions News

    अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने शेयर बिक्री के जरिए 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पहली बार सार्वजनिक इक्विटी के जरिये फंड जुटाया हैऋ सूत्रों ने बताया कि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने योग्‍य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए फंड जुटाया है. मंगलवार को खुले क्यूआईपी को करीब 26,000 करोड़ रुपये की मांग के साथ 3 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. इसके साथ यह भारत के एनर्जी सेक्‍टर में सबसे बड़ा सौदा बन गया. यह 976 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले 1135 रुपये पर बंद हुआ.



  • Jul 31, 2024 09:02 IST

    क्रूड 79 डॉलर के ऊपर

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 75.25 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.



  • Jul 31, 2024 09:02 IST

    FII और DII डाटा

    मंगलवार 30 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII लगातार दूसरे दिन नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने मंगलवार को 5598.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII लगातार छठे दिन नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने मंगलवार को भारतीय बाजारों में 5565.1 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है.



  • Jul 31, 2024 09:01 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.41 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 1.46 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.19 फीसदी और कोस्‍पी में 0.43 फीसदी की तेजी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 1.21 फीसदी की तेजी है.



  • Jul 31, 2024 09:01 IST

    Dow Jones 2023 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 203 अंकों की बढ़त रही और यह 40743.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 223 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 17147.42 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 27 अंक टूटकर 5436.44 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex