scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 1031 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17360 पर, वित्‍त वर्ष के आखिरी दिन निवेशकों ने कमाए 3.5 लाख करोड़

Stock Market News: सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Today

Stock Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली रही है. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा तेजी है. जबकि निफ्टी 17350 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 1031 अंकों की तेजी रही है और यह 58992 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 279 अंक बढ़कर 17360 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में आज की तेजी में बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ बढ़ गया है. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्‍स 1 से 2.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. जबकि अन्‍य इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RIL, ICICIBANK, INFY, TATAMOTORS, TCS, HCLTECH, WIPRO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TITAN शामिल हैं.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo