scorecardresearch

Stock Market : बाजार बढ़त गंवाकर बंद, सेंसेक्स 76 अंक मजबूत, निफ्टी 22531 पर, TATASTEEL टॉप गेनर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि बाजार शुरूआती बढ़त गंवाकर बंद हुआ है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि बाजार शुरूआती बढ़त गंवाकर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 76 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 73961 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Maket Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि बाजार शुरूआती बढ़त गंवाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए. आज निफ्टी (Nifty) 22550 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 80 अंकों की बढ़त नजर आई है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 76 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 73961 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 42 अंक बढ़कर 22531 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, BAJFINANCE, INDUSINDBK, M&M, POWERGRID शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, INFY, TCS, ASIANPAINT, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्लोबल ट्रेंड मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल ट्रेंड मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 330 अंकों की कमजोरी रही और यह 38111.48 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 184 अंकों की गिरावट रही और यह 16737 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक टूटकर 5235.48 के लेवल पर बंद हुआ. गुरुवार को अमेरिका ने Q1 के लिए जीडीपी ग्रोथ का दूसरा अनुमान जारी किया, जो 1.6 फीसदी से घटकर 1.3 फीसदी रहा.

Advertisment
  • May 31, 2024 14:26 IST

    घरेलू यात्री वाहन बिक्री, टाटा मोटर्स

    टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि घरेलू यात्री वाहन (पीवी) खंड में अगले कुछ साल में सालाना बिक्री 50 लाख के आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है और टाटा मोटर्स इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है. वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के शेयरधारकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में अपने सभी व्यवसायों में रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो पर ध्यान केंद्रित करेगी.



  • May 31, 2024 13:00 IST

    मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड

    एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड के न्यू फंड आफर मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड में 11 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह स्कीम सब्सक्रिप्‍शन के लिए 28 मई से खुली है. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम है. म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में यह फंड मददगार हो सकती है. इसमें 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है.



  • May 31, 2024 10:35 IST

    Sun Pharmaceutical 

    फार्मा कंपनी Sun Pharma ने 12.5 करोड़ रुपये में इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के 14.28% शेयर हासिल करने के तरजीही प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.



  • May 31, 2024 10:35 IST

    Jio Financial News

    वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ‘जियो फाइनेंस ऐप’ का प्रायोगिक संस्करण शुरू किये जाने की घोषणा की. इस पहल का मकसद हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर फाइनेंस से संबंधित उत्पादों को उपलब्ध कराना और वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है.



  • May 31, 2024 10:35 IST

    Deepak Fertilizers News

    दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्च तिमाही में मुनाफा 16 फीसदी घटकर 214.79 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 254.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 2810.73 करोड़ रुपये से घटकर 2158.56 करोड़ रुपये रह गई. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के 1210.10 करोड़ रुपये से घटकर 442.51 करोड़ रुपये रहा.



  • May 31, 2024 09:05 IST

    FII और DII डाटा

    गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 30 मई को 3050 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशकों यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने इस दौरान 3432.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • May 31, 2024 09:03 IST

    ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के नीचे 

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 82 डॉलर के नीचे 81.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 77.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.



  • May 31, 2024 09:03 IST

    एशियाई बाजारों मेंखरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.17 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग  0.92 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी 0.46 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.12 फीसदी कमजोर हुआ है. 



  • May 31, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 330 अंक टूटकर बंद 

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 330 अंकों की कमजोरी रही और यह 38111.48    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 184 अंकों की गिरावट रही और यह 16737 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक टूटकर 5235.48 के लेवल पर बंद हुआ. गुरुवार को अमेरिका ने Q1 के लिए जीडीपी ग्रोथ का दूसरा अनुमान जारी किया, जो 1.6 फीसदी से घटकर 1.3 फीसदी रहा.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex