/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/JOYdMRBkfYWPktzzyPXf.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो निफ्टी भी 19100 के नीच बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 238 अंकों की कमजोरी रही है और यह 63,875 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी भी 61 अंक टूटकर 19080 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, KOTAKBANK, ASIANPAINT, HCLTECH, POWERGRID, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, M&M, BHARTIARTL, ICICIBANK, RELIANCE, INDUSINDBK शामिल हैं.
- 14:51 (IST) 31 Oct 2023ट्यूब इन्वेस्टमेंट विनिर्माण इकाई
इंजीनियरिंग कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 211 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई है. मुरुगप्पा समूह की स्टील ट्यूब निर्माण से जुड़ी कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में स्थापित होने वाली विनिर्माण इकाई को ‘‘आंतरिक संसाधनों’’ के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा. बयान में कहा गया कि निदेशक मंडल ने 211 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर पश्चिमी भारत में एक ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण सुविधा की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
- 14:49 (IST) 31 Oct 2023कोलगेट-पामोलिव ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) को आयकर अधिकारियों से 170 करोड़ रुपये का ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर’ मिला है. इसमें ‘‘कुछ’’ प्रकार के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी गई है. ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर निर्धारण आदेश वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है. ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर से तात्पर्य दो संबंधित संस्थाओं के बीच सीमा पार लेनदेन के मूल्य निर्धारण से है.
- 14:48 (IST) 31 Oct 2023एलएंडटी को 15,000 करोड़ रुपये का ठेका
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है. लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन - एलटीईएच) को पश्चिम एशिया में प्रतिष्ठित ग्राहक से एक और ‘अल्ट्रा-मेगा’ परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है.
- 10:54 (IST) 31 Oct 2023Mamaearth IPO: होनासा का खुल गया आईपीओ
ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर के पॉपुलर ब्रांड मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का आईपीओ आज यानी 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.
मामाअर्थ ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 1701 करोड़ का है. इसमें 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं करीब 4.12 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार कंपनी महंगे वैल्युएशन पर आईपीओ ला रही है, वहीं इसे प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल हो रही है.
- 10:16 (IST) 31 Oct 2023L&T, Airtel के नतीजे आज
आज L&T और Airtel अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हैं. इसके अलावा Gail (India), IOC, Adani Total Gas, DCB Bank, Tata Consumer Products, Birla Soft, VIP Industries, Jindal Steel & Power, Mankind Pharma जैसी कंपनियां भी अपने रिजल्ट का ऐलान करेंगी.
- 10:15 (IST) 31 Oct 2023क्रूड 88 डॉलर के नीचे
इजराइल द्वारा गाजा पट्टी में जमीनी सेना भेजने के बाद भी तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है. निवेशक इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक पर बारीकी से नजर रख रहे हुए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 2.8 फीसदी गिरकर 87.89 डॉलर प्रति बैरल पर दिखा. जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट सोमवार को करीब 3.5 फीसदी गिरकर 82.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. हालांकि आज मंगलवार को क्रूड में कुछ बढ़त दिख रही है.
- 09:51 (IST) 31 Oct 2023GMR Airports News
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 190 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की समान अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 25 फीसदी बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,285 करोड़ रुपये थी.
- 09:50 (IST) 31 Oct 2023LT Foods News
खाद्यान्न कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 64.86 फीसदी बढ़कर 157.26 करोड़ रुपये हो गया. बासमती चावल ब्रांड- दावत और रॉयल का मालिकाना हक रखने वाली एलटी फूड्स लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 95.39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14.66 फीसदी बढ़कर 1,977.78 करोड़ रुपये हो गयी जो साल भर पहले 1,724.83 करोड़ रुपये थी.
- 09:50 (IST) 31 Oct 2023Petronet LNG News
भारत की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड गुजरात के दहेज में एक पेट्रोरसायन संयंत्र स्थापित करने पर 20,685 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ऊर्जा बाजारों में अस्थिरता से बचने के लिए कारोबार में विविधता लाने की दिशा में काम कर रही है. पेट्रोनेट आयातित ईथेन का इस्तेमाल करके ऐसे रसायन बनाएगी जो प्लास्टिक, डिटर्जेंट और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे क्षेत्रों में उपयोगी हैं.
- 09:50 (IST) 31 Oct 2023Tata Motors News
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि सिंगूर संयंत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसे 766 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा. एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने सोमवार को यह मुआवजा देने का निर्देश पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम को दिया. टाटा मोटर्स को भूमि विवाद होने से अक्टूबर, 2008 में अपने संयंत्र को पश्चिम बंगाल के सिंगूर से स्थानांतरित कर गुजरात के साणंद ले जाना पड़ा था. उस समय तक टाटा मोटर्स सिंगूर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर चुकी थी. इस संयंत्र में उसकी छोटी कार नैनो का उत्पादन होना था.
- 09:49 (IST) 31 Oct 2023Marico News
रोजमर्रा की जरूरत के सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 17.26 फीसदी बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 307 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हालांकि इस दौरान कंपनी की परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से घटकर 2,476 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले 2,496 करोड़ रुपये थी. सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड का संचालन करने वाली मैरिको का कुल खर्च वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 2,038 करोड़ रुपये था.
- 09:49 (IST) 31 Oct 2023Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के बेहतर नतीजों में मुख्य रूप से बढ़ी हुई बिक्री का योगदान रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 149 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,684 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी की बिजली की बिक्री 306.7 करोड़ यूनिट से बढ़कर 573.7 करोड़ यूनिट हो गई.
- 09:49 (IST) 31 Oct 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 31 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में कोई स्टॉक नहीं जोड़ा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर जाते हैं.
- 09:47 (IST) 31 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 30 अक्टूबर को 1,761.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,328.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:44 (IST) 31 Oct 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY तकरीबन फ्लैट दिख रहा है तो निक्केई 225 में 0.15 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 1.60 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.38 फीसदी गिरावट है. वहीं कोस्पी भी 1.17 फीसदी कमजोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- 09:44 (IST) 31 Oct 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 511 अंकों की तेजी रही और यह 32,928.96 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 146 अंकों की बढ़त रही और यह 12,789.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 49 अंकों की तेजी रही और यह 4166.82 के लेवल पर बंद हुआ है.