/financial-express-hindi/media/post_banners/sbUzWRmGVXyckvdgVT5a.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 550 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 18250 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, IT, फार्मा, आटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ FMCG इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 556 अंकों की तेजी रही है और यह 61749 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 166 अंक बढ़कर 18256 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं तो 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, HDFC, HDFCBANK, SBI, TCS, RIL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, NESTLEIND, TATAMOTORS, ITC, WIPRO शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस फेड ने दरों में बढ़ोतरी की है. आज एशियाई बाजारों पर दबाव रहा है तो बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए.
- 15:16 (IST) 04 May 2023अडानी पोर्ट्स ने बिक्री सौदा पूरा किया
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने कुल 3 करोड़ डॉलर में म्यामां बंदरगाह की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है. एपीएसईजेड ने मई, 2022 में म्यामां बंदरगाह की बिक्री के लिए शेयर खरीद करार (एसपीए) की घोषणा की थी. एसपीए में परियोजना को पूरा करने और खरीदार को कारोबार करने के लिए सुगमता से जरूरी मंजूरियों जैसी शर्तें शामिल थीं. खरीदार द्वारा कंपनी को सभी जरूरी अनुपालन पूरा करने के तीन कारोबारी दिन में इस राशि का भुगतान किया जाएगा.
- 15:06 (IST) 04 May 2023HDFC का मुनाफा 20% बढ़कर 4426 करोड़
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (HDFC) के लिए मार्च तिमाही दमदार रही है. कंपनी HDFC ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 4426 करोड़ के करीब मुनाफा दर्ज किया है. यह सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी ज्यादा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3700.32 करोड़ का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में HDFC का रेवेन्यू 16,679.43 करोड़ हो गया है. यह सालाना आधार पर 36.6 फीसदी ज्यादा है. HDFC का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 5,321 करोड़ हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,601 करोड़ था. यानी इसमें सालाना आधार र 16 फीसदी ग्रोथ रही.
- 12:39 (IST) 04 May 2023अप्रैल में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री घटी
देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले महीने एक फीसदी की गिरावट आई है. इसकी वजह यह है कि पहली अप्रैल से सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने की वजह से खरीदारों ने मार्च में वाहन खरीदना अधिक पसंद किया. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल, 2023 में घटकर 2,82,674 इकाई रह गई. अप्रैल, 2022 में यह 2,86,539 इकाई रही थी.
- 09:18 (IST) 04 May 2023आज HDFC, Adani Enterprises के आएंगे नतीजे
आज 4 मई 2023 को HDFC, Adani Enterprises के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Hero MotoCorp, Dabur India, Tata Power, TVS Motor, Sundram Fasteners, Blue Star, Bombay Dyeing, CEAT, Firstsource Solutions, IDFC, J&K Bank, Mindspace Business Parks REIT और United Breweries के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
- 09:17 (IST) 04 May 2023Adani Ports News
अडानी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के पहले एकीकृत डेटा सेंटर और टेक्नोलॉजी बिजनेस पार्क में काम शुरू कर दिया. ग्रुप ने बताया कि 100 फीसदी तक अक्षय ऊर्जा से लैस इस पार्क में 200 से ज्यादा मेगावॉट डेटा सेंटर क्षमता है. पार्क में एक कौशल विकास केंद्र भी होगा. यह विशाखापत्तनम में नियोजित तीन प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में से पहला और भारत के सबसे बड़े हाइपरस्केल पार्कों में से एक होगा.
- 09:16 (IST) 04 May 2023Adani Total Gas News
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस की ऑडिटिंग का जिम्मा संभाल रही अहमदाबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंसी कंपनी ने 'व्यस्तता' की वजह से खुद को इससे अलग कर लिया है. अडानी टोटल गैस ने कहा कि मैसर्स शाह धंधरिया एंड कंपनी ने कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के रूप में काम करने से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा दो मई, 2023 से प्रभावी हो गया है.
- 09:16 (IST) 04 May 2023MRF News
कच्चे माल की कम लागत की वजह से मार्च तिमाही में टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का मुनाफा दो गुना होकर 341 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 165 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. परिचालन से होने वाली आय चौथी तिमाही में बढ़कर 5,842 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 5,305 करोड़ रुपये थी.
- 09:15 (IST) 04 May 2023Havells Q4 News
बिजली के उपभोक्ता सामान बनाने वाली हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही 1.57 फीसदी बढ़कर 358.04 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 352.48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 9.78 फीसदी बढ़कर 4,859.21 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,426.26 करोड़ रुपये थी.
- 09:15 (IST) 04 May 2023Titan Company Q4 News
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 40 फीसदी बढ़कर 736 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 10,474 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 7,872 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 9,486 करोड़ रुपये रहा जो मार्च, 2022 की तिमाही में 7,165 करोड़ रुपये था. कंपनी के ज्वैलरी सेग्मेंट की आमदनी 24 फीसदी बढ़कर 7,576 करोड़ रुपये हो गई.
- 09:15 (IST) 04 May 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 3 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 3 मई को बाजार में 1338 करोड़ का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 3 मई को करीब 584 करोड़ के शेयर बेच दिए.
- 09:15 (IST) 04 May 2023क्रूड ऑयल में गिरावट जारी
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है; मंदी की आशंका के चलते कीमतों पर दबाव है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 4 फीसदी टूटकर 72.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 4.3 फीसदी टूटकर 68.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:14 (IST) 04 May 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 करीब 0.12 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है तो हैंगसेंग करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड 0.12 फीसदी चढ़ा है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.35 फीसदी बढ़त है.
- 09:14 (IST) 04 May 2023Dow Jones में 270 अंकों की रही गिरावट
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद एस एंड पी 500 फ्यूचर्स व अन्य स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस से पहले ही यूएस में बाजार सेंटीमेंट खराब हुए हैं. बुधवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. Dow Jones में 270 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,414.24 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स करीब 29 अंक टूटकर 4,090.75 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 55 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,025.33 के लेवल पर बंद हुआ.