/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 351 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74228 के लेवल पर बंद हुआ है. (pixabay)
Stock Market Update Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स के लिए आज का हाई 74,501.73 रहा है. जबकि निफ्टी के लिए 22619 रहा है. ये लेवल बाजार के लिए रिकॉर्ड हाई हैं. हालांकि बाद में इसमें कुछ नरमी आई और सेंसेक्स करीब 350 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 22500 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 351 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74228 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 80 अंक बढ़कर 22515 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, TITAN, TECHM, ASIANPAINT, TCS, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, BHARTIARTL, JSWSTEEL, ITC, RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला रुख रहा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 43 अंकों की कमजोरी रही और यह 39127.14 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 37 अंकों की बढ़त रही और यह 16277.46 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 6 अंक बढ़कर 5211.49 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4 फीसदी के आस है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल पर बना हुआ है.
- Apr 04, 2024 14:49 IST
सर्विसेज सेक्टर ग्रोथ
भारत में सर्विसेज सेक्टर की गतिविधियां मजबूत मांग के दम पर मार्च में साढ़े 13 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मार्च में 61.2 पहुंच गया. यह फरवरी में 60.6 पर था. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है.
- Apr 04, 2024 14:47 IST
कोटक सिक्योरिटीज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने वित्त वर्ष 2024 के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के सहयोग से अपनी "कोना कोना शिक्षा" पहल के जरिए 68000 से अधिक युवा भारतीयों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की है. यह देश के युवा नागरिकों को वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जुलाई 2021 में शुरू की गई एक सीएसआर पहल है. स्थापना के बाद से, एनआईएसएम ने 480 शहरों के 1700 से अधिक कॉलेजों में 2626 कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
- Apr 04, 2024 10:08 IST
Avenue Supermarts News
D-Mart ऑपरेटर ने मार्च वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए 12,393.46 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया है, जो एक साल पहले की अवधि में 10,337.12 करोड़ रुपये से 19.9 फीसदी अधिक है. मार्च 2024 के अंत में दुकानों की कुल संख्या 365 थी.
- Apr 04, 2024 10:07 IST
PFC News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 2,033 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने 554 करोड़ रुपये, 832 करोड़ रुपये और 647 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में डिविडेंड का भुगतान किया है. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) बिजली मंत्रालय के तहत आती है.
- Apr 04, 2024 10:07 IST
Canara Bank News
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नए प्रोडक्ट पेश किए हैं. बैंक ने कहा कि केनरा ‘हील’ नामक हेल्थकेयर -फोकस्ड लोन प्रोडक्ट का मकसद खुद के या आश्रितों के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है. अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज ‘फ्लोटिंग’ ब्याज दर के आधार पर 11.55 फीसदी सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 फीसदी पर उपलब्ध होगा.
- Apr 04, 2024 09:42 IST
NSE पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने SAIL और Zee Entertainment Enterprises को 4 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Hindustan Copper को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है.
- Apr 04, 2024 09:41 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 अप्रैल को शुद्ध रूप से 2,213.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,102.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 04, 2024 09:17 IST
क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब
इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 89.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4 फीसदी के आस है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल पर बना हुआ है.
- Apr 04, 2024 09:16 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.62 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.77 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.23 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.85 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Apr 04, 2024 09:16 IST
Dow Jones 43 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा है. बुधवार को Dow Jones Industrial में 43 अंकों की कमजोरी रही और यह 39127.14 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 37 अंकों की बढ़त रही और यह 16277.46 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 6 अंक बढ़कर 5211.49 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.4 फीसदी के आस है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल पर बना हुआ है.