/financial-express-hindi/media/post_banners/0TLXBi5KGFhApWwkJFij.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19500 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 241 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 65,628 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 94 अंक बढ़कर 19,529 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, HCLTECH, ULTRACEMCO, TATASTEEL, TECHM, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, AXISBANK, ITC, ASIANPAINT, NESTLEIND, KOTAKBANK शामिल हैं.
- 12:27 (IST) 04 Sep 2023एल एंड टी फाइनेंस ऐप
रिटेल फोकस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एल एंड टी फाइनेंस सर्विसेज के प्लैनेट एप्लिकेशन के डाउनलोड की संख्या 50 लाख के पार चली गई है. प्लैनेट ऐप ने करीब 2300 करोड़ का कारोबार किया है, और 440 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. अब तक प्लैनेट ऐप ने देश भर से 75 लाख से अधिक लेनदेन किए हैं और ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पूरी तरह से डिजिटल डिस्बर्समेंट को सक्षम किया है. यह ऐप मार्च 2022 में लॉन्च हुआ था.
- 12:24 (IST) 04 Sep 2023Ratnaveer Precision IPO
रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ आज यानी 4 सितंबर को निवेश के लिए खुल गया है. यह इश्यू 6 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीआ का साइज 165 करोड़ का है. आईपीओ के पहले ही दिन ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर जमकर क्रेज देखने को मिला है.
- 09:57 (IST) 04 Sep 2023Kotak Mahindra Bank News
कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया. बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कोटक ने रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा से तीन महीने पहले अपना इस्तीफा दिया. उनके पास बैंक में 26 फीसदी हिस्सेदारी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी निभाएंगे.
- 09:57 (IST) 04 Sep 2023Tata Motors News
देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 78,010 इकाई रही. कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 76,261 इकाई रही. अगस्त 2022 में यह 76,479 इकाई थी. कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 फीसदी घटकर 45,513 इकाई रही.
- 09:56 (IST) 04 Sep 2023Maruti Suzuki News
देश की लीडिंग वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहनों की थोक बिक्री की जो अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है. इसके पीछे एसयूवी खंड में जोरदार बिक्री की अहम भूमिका रही है. मारुति के ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और जिम्नी जैसे एसयूवी मॉडलों का बिक्री आंकड़ा वित्त वर्ष के पहले 5 महीनों में शानदार रहा है. इसके दम पर मारुति अप्रैल-अगस्त अवधि में घरेलू एसयूवी खंड में लीडिंग पोजिशन पर पहुंच गई. कंपनी की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1.89 लाख हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,65,173 इकाइयों की बिक्री की थी.
- 09:56 (IST) 04 Sep 2023Coal India News
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन अगस्त में 13 फीसदी बढ़कर 5.23 करोड़ टन रहा. पिछले साल अगस्त में उसका उत्पादन 4.62 करोड़ टन रहा था. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त में आपूर्ति 15.3 फीसदी बढ़कर 5.9 करोड़ टन हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 5.12 करोड़ टन थी. सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक सालाना आधार पर 11.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 28.15 करोड़ टन उत्पादन किया.
- 09:56 (IST) 04 Sep 2023Jio Financial Services News
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की अलग हुई नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए सर्किट सीमा को मौजूदा के 5 फीसदी से संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया है. बीएसई द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नई सर्किट सीमा सोमवार 4 सितंबर से लागू होगी. इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि एक सत्र में कंपनी के शेयर के भाव में एक निश्चित सीमा से अधिक का उतार-चढ़ाव नहीं आए. इसके अलावा बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह शेयर अगले सप्ताह ‘ट्रेड-टू-ट्रेड’ खंड से बाहर हो जाएगा.
- 09:27 (IST) 04 Sep 2023ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. OPEC+ देशों द्वारा प्रोडक्शन कट आगे जारी रहने का अनुमान है, जिससे बाजार की सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी बढ़कर 87.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि यूएस क्रूड (WTI) करीब 1 फीसदी बढ़कर 84.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:25 (IST) 04 Sep 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 1 सितंबर 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 1 सितंबर को 2294.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:08 (IST) 04 Sep 2023ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. OPEC+ देशों द्वारा प्रोडक्शन कट आगे जारी रहने का अनुमान है, जिससे बाजार की सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी बढ़कर 87.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि यूएस क्रूड (WTI) करीब 1 फीसदी बढ़कर 84.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:08 (IST) 04 Sep 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.58 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.44 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.54 फीसदी तो कोस्पी में 0.33 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 1.06 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- 09:08 (IST) 04 Sep 2023यूएस मार्केट में रहा था दबाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones में 8 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,829.53के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 4,515.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 3 अंकों की कमजोरी रही और यह 14,031.82 के लेवल पर बंद हुआ.