scorecardresearch

Stock Market: चुनावों में BJP की जीत से बाजार नए हाई पर, सेंसेक्स 1384 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 20687 पर

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. घरेलू लेवल पर राजनीतिक स्थिरता का मजबूत संकेत है. 3 बड़े राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. घरेलू लेवल पर राजनीतिक स्थिरता का मजबूत संकेत है. 3 बड़े राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
make your portfolio strong

Stock Market News: बीजेपी की जीत से बाजार खुश नजर आ रहा है और सेंसेक्स व निफ्टी में जोरदार रैली है. सेंसेक्स करीब 1400 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 20700 के करीब बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू लेवल पर राजनीतिक स्थिरता के मजबूत संकेत से आज शेयर बाजार में जोरदार रैली रही.  राज्यों में होने वाले चुनाव में 3 बड़े राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में केंद्र सरकार की स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है. फिलहाल बीजेपी की जीत से बाजार खुश नजर आया है और सेंसेक्स व निफ्टी में जोरदार रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 1400 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 20700 के करीब बंद हुआ. आज कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत बंद हुए हैं. जबकि आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1384 अंकों की तेजी रही है और यह 68,865 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 419 अंक बढ़कर 20687 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही और सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, KOTAKBANK, INDUSINDBK, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, MARUTI, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं.

  • Dec 04, 2023 13:15 IST

    जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट को 378.7 करोड़ का ठेका

    जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड को 378.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह परियोजना एक फ्लाईओवर के निर्माण से संबंधित है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण से एमएमआरडीए की मुंबई मेट्रो रेल परियोजना के लिंक रोड, अंधेरी (पश्चिम) से पूनम नगर (जेवीएलआर) तक फ्लाईओवर (मिसिंग लिंक) के निर्माण व डिजाइन आदि का ठेका मिला है. परियोजना को 30 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाना है.



  • Dec 04, 2023 13:09 IST

    कल्पतरु प्रोजेक्ट को 2263 करोड़ का ठेका

    कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) को घरेलू व विदेशी बाजारों में 2,263 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. केपीआईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) व्यवसाय को भारत और विदेशी बाजारों में कुल 1,564 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. जल व भवन और कारखाना व्यवसाय को 458 करोड़ और 241 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. केपीआईएल और उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुषंगी कंपनियों को 2,263 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं.



  • Advertisment
  • Dec 04, 2023 13:01 IST

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड जलवायु निवेश रिपोर्ट

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड की लेटेस्‍ट सस्टेनेबल बैंकिंग रिपोर्ट 2023 से पता चलता है कि 2030 तक भारत में जलवायु निवेश के लिए 543 बिलियन अमेरिकी डॉलर की खुदरा (रिटेल) निवेशक पूंजी जुटाई जा सकती है. यह रिसर्च पूरे एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्‍ट के 10 ग्रोथ मार्केट में 1800 लोगों के बीच किए गए सर्वेक्षण से निवेशकों की रुचि पर आधारित है. यह सर्वे जलवायु निवेश के लिए 3.4 ट्रिलियन  अमेरिकी डॉलर  की वैश्विक क्षमता की पहचान करता है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए लोगों की ताकत को भी दिखाता है. भारत में 96 फीसदी निवेशक जलवायु निवेश में रुचि रखते हैं, जो सर्वे किए गए सभी बाजारों में सबसे अधिक हैं.



  • Dec 04, 2023 12:57 IST

    एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स मर्जर

    एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) ने आज अपनी सहायक कंपनियों, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (LTF), एलएंडटी इंफ्रा क्रेडिट लिमिटेड (LTICL) और एलएंडटी म्यूचुअल फंड ट्रस्टी लिमिटेड का खुद के साथ मर्जर के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने की घोषणा की है. एलटीएफएच एक लीडिंग एनबीएफसी है और एलएंडटी फाइनेंस ब्रांड के तहत वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है. एलटीएफएच होल्डिंग कंपनी थी जबकि एलटीएफ और एलटीआईसीएल हाई वैल्‍यू डेट लिस्‍टेड संस्थाएं और परिचालन संस्थाएं थीं. इस विलय के साथ सभी लेंडिंग बिजनेस एक ही इकाई यानी एलटीएफएच के अंतर्गत रखे जाएंगे साथ ही यह इक्विटी लिस्‍टेड ऑपरेटिंग लेंडिंग एंटिटी बन जाएगी.



  • Dec 04, 2023 12:55 IST

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की भारतीय सेना के साथ साझेदारी

    भारत के सबसे बड़े एसएफबी और एडजुटेंट जनरल की शाखा व आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के बैंकिंग पार्टनर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने आज भारतीय सेना के 'बैटल ऑफ माइंड्स' क्विज के साथ अपने सहयोग कि घोषणा की. यह कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की एक राष्ट्रव्यापी पहल है. देश भर से लगभग 32,000 स्कूलों की सहभागिता वाली इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य स्कूली बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ ही शैक्षिक विकास को बढ़ावा देना है. 'बैटल ऑफ माइंड्स' क्विज का ग्रैंड फिनाले आज दिल्ली के प्रतिष्ठित मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि भारत सरकार के मिनिस्‍टर ऑफ स्‍टेट फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्‍योरशिप, राजीव चन्द्रशेखर और भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे थे.



  • Dec 04, 2023 10:12 IST

    JSW Energy News

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने शरद महेंद्र को कंपनी का संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी है.



  • Dec 04, 2023 10:11 IST

    Tata Power News

    टाटा पावर ने बीकानेर-नीमराना पारिषण परियोजना का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने कहा कि बीकानेर-तीन नीमराना-दो ट्रांसमिशन लि. परियोजना विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) है. इस इकाई का गठन पीएफसी कंसल्टिंग ने किया है. टाटा पावर ने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा पारेषण ढांचा को बढ़ावा देने के लिये बीकानेर-नीमराना पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया है. 

     



  • Dec 04, 2023 10:11 IST

    PVR INOX News

    प्री-जीएसटी व्यवस्था में सिनेमाघरों में खाद्य और पेय पदार्थ (एफएंडबी) की आपूर्ति पर सेवा कर के संबंध में कर मुकदमे में, कंपनी को सीमा शुल्क उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT), नई दिल्ली से एक सकारात्मक आदेश प्राप्त हुआ है.  CESTAT ने 36.66 करोड़ रुपये (जुर्माना और ब्याज सहित) की मूल मांग को हटाने की मंजूरी दे दी है.



  • Dec 04, 2023 09:36 IST

    Ashok Leyland News

    हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की घरेलू तथा विदेशी बाजारों में बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 14,053 यूनिट रही. कंपनी की पिछले साल समान अवधि में बिक्री 14,561 इकाई रही थी. अशोक लेलैंड के बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में घरेलू तथा विदेशी बाजारों में मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 फीसदी घटकर 8,500 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 9,474 यूनिट थी. हालांकि, इस साल नवंबर में घरेलू तथा विदेशों में बेचे गए हल्के वाणिज्यिक वाहनों की कुल संख्या 9 फीसदी बढ़कर 5,553 यूनिट रही. 



  • Dec 04, 2023 09:36 IST

    Godrej Properties News

    रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 6,174 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि भूखंड अधिग्रहण के लिए वित्त जुटाने के क्रम में उस पर कर्ज बढ़ा. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि उसका शुद्ध कर्ज 30 सितंबर, 2023 तक 6,174 करोड़ रुपये था. 



  • Dec 04, 2023 09:35 IST

    Tata Motors News

    देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल वैश्विक बिक्री 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 74,172 यूनिट रही. कंपनी की नवंबर 2022 में कुल वैश्विक बिक्री 75,478 यूनिट रही थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 72,647 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 73,467 यूनिट से एक फीसदी कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री भी सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 46,143 यूनिट रही. 



  • Dec 04, 2023 09:35 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़कर 1,64,439 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 यूनिट थी. कंपनी ने बताया कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 यूनिट थी. घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की बढ़ोती के साथ पिछले महीने 1,34,158 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 यूनिट थी.



  • Dec 04, 2023 09:34 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने डेल्टा कॉर्प को 4 दिसंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍येरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 04, 2023 09:34 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 1 दिसंबर को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,448.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 04, 2023 09:31 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में GIFT NIFTY में 0.67 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.85 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.45 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.34 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट है.



  • Dec 04, 2023 09:31 IST

    Dow Jones 295 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 295 अंकों की बढ़त रही और यह 36,245.50 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 79 अंकों की तेजी रही और यह 14,305.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स भी 27 अंक बढ़कर 4,594.63 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Narendra Modi