/financial-express-hindi/media/post_banners/47scqSXK2u0tf6P7rWaw.jpg)
Stock Market: शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली है.
Stock Market Update: शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटकर 60594 के लेवल पर चला गया था. वहीं निफ्टी भी 18021 के लेवल तक कमजोर हुआ. असल में बाजार को यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किए जाने का डर है. आज आज फेड के मिनट्स के पहले निवेशकों ने मुनाफा वसूली की है. वहीं अब कल यूएस में आने वाले ट्रेड डाटा पर भी बाजार की नजरें रहेंगी. फिलहाल सेंसेक्स में 637 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,657.45 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 190 अंक टूटकर 18,043 के लेवल पर बंद हुआ.
आज हर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट है. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ हो गए. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,84,65,566.09 करोड़ थरा. यह आज बाजार बंद होने पर घटकर 2,81,61,750.47 करोड़ रह गया.
आज के टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि 3 में बढ़त रही. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, Tata Motors, Infosys, HDFC Bank, Wipro, Wipro, RIL, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में MARUTI, ULTRACEMCO, TCS शामिल हैं.
- 14:38 (IST) 04 Jan 2023सर्विसेज सेक्टर में ग्रोथ
बाजारों के लिए अनुकूल परिस्थितियों और नए काम में तेजी से दिसंबर में भारतीय सेवा क्षेत्र की ग्रोथ 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में यह जानकारी दी गई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक नवंबर में 56.4 पर था, और यह दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया.
- 14:37 (IST) 04 Jan 2023NCLT ने गूगल को दिया निर्देश
एनसीएलएटी ने बुधवार को गूगल को निर्देश दिया कि उस पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 1,337.76 करोड़ रुपये का जो जुर्माना लगाया है, वह उसके दस फीसदी हिस्से का भुगतान करे. एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने सीसीआई द्वारा लगाए जुमाने के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अन्य पक्षों को सुनने के बाद ही कोई आदेश देगी.
- 14:36 (IST) 04 Jan 2023फॉक्सवैगन ग्रुप की बिक्री भारत में बढ़ी
जर्मनी के व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप फॉक्सवैगन की 2022 में भारत में बिक्री 85.48 फीसदी बढ़कर 1,01,270 यूनिट हो गई. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह जानकारी दी है. साल 2021 में ग्रुप ने भारत में कुल 54,598 वाहन बेचे थे. भारत में कंपनी की मौजूदगी स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पॉर्श और लैंबर्गिनी ब्रॉन्ड के जरिए है.
- 12:45 (IST) 04 Jan 2023एवेन्यू सुपरमार्ट पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद से करीब 6 फीसदी कमजोर रही है. D-Mart ने Q3FY23 में सिर्फ 4 नए स्टोर जोड़े हैं. Q1 में कंपनी ने नेटवर्क में 10 और Q2 में 8 स्टोर जोड़े थे. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 4100 रुपये का टारगेट देते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है. करंट प्राइस 4058 रुपये है.
- 12:44 (IST) 04 Jan 2023D-Mart Stock Price
सुपरमार्केट चेन कंट्रोल करने वाली फर्म एवेन्यू सुपरमार्ट (D-Mart) के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज D-Mart का शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 3986 रुपये पर आ गया है. मंगलवार को शेयर 4061 रुपये पर बंद हुआ था.
- 09:47 (IST) 04 Jan 2023एयर पैसेंजर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल के पार
एयर पैसेंजर ट्रैफिक दिसंबर 2022 में प्रीकोविड लेवल के पार चवला गया है. यह 1.29 करोड़ रहा है. सिविए एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है. दिसंबर 2019 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ थी. मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर मंत्री द्वारा साझा किए गए एक ग्राफिक के अनुसार 2022 ने एयर पैजेंजर मूवमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है.
- 09:46 (IST) 04 Jan 2023RailTel Corporation of India News
राज्य द्वारा संचालित टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर को 5 साल के लिए एसईसीएल कमांड एरिया के तहत 529 स्थानों पर MPLS VPN सर्विसेज प्रदान करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. काम की कुल वैल्यू 186.19 करोड़ रुपये है.
- 09:46 (IST) 04 Jan 2023PNB News
डिपॉजिट को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए PNB ने विभिन्न कार्यकालों में एफडी की ब्याज दर में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की है. 1 साल से 3 साल के बीच 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 50 अंक बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.
- 09:46 (IST) 04 Jan 2023RIL News
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड गुजरात मुख्यालय वाले सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (SHBPL) में 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह प्रमुख ब्रांड 'Sosyo' के तहत बेवरेज बिजनेस का मालिक है और ऑपरेट करता है.
- 09:45 (IST) 04 Jan 2023Radiant Cash Management Listing
Radiant Cash Management का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत करेगा. ग्रे मार्केट के रुझान से संकेत मिलता है कि शेयर 99 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में फ्लैट लिस्ट हो सकता है
- 09:45 (IST) 04 Jan 2023NTPC News
देश के सबसे बड़े बिजली उत्पादक NTPC ने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. NTPC कवास टाउनशिप, सूरत के पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) नेटवर्क में यह शुरू किया गया है. यह परियोजना NTPC और गुजरात गैस का संयुक्त प्रयास है.
- 09:45 (IST) 04 Jan 2023Vedanta News
दिसंबर वित्त वर्ष 23 को समाप्त तिमाही के लिए लांजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमिना का उत्पादन कैल्सिनर्स में रखरखाव गतिविधियों के कारण सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरकर 443kt रहा. जबकि जिंक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 70kt हो गया, जिसमें गैम्सबर्ग में निरंतर रैंप-अप और कुल बिक्री योग्य स्टील उत्पादन 306kt था.
- 09:45 (IST) 04 Jan 2023Avenue Supermarts Revenue
दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25 फीसदी ग्रोथ रही और यह 11,305 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9,065 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर 2022 तक स्टोर्स की कुल संख्या 306 थी.
- 09:44 (IST) 04 Jan 2023FII और DII डाटा
3 जनवरी 2023 को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. 3 जनवरी को FII ने बाजार से 628.07 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 350.57 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:44 (IST) 04 Jan 2023ब्रेंट क्रूड 3.5% टूटा
ब्रेंट क्रूड में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. क्रूड 3.5 फीसदी टूटकर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं अमेरिकी क्रूड भी करीब 3 फीसदी टूटकर 77.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. चीन से डिमांड गिरने, यूएस डॉलर में मजबूती और कमजोर इकोनॉमिक आउटलुक के चलते क्रूड में गिरावट आई. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के आस पास है.
- 09:44 (IST) 04 Jan 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.42 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी है. हैंगसेंग 2.10 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की बढ़त है तो कोस्पी 1.28 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:44 (IST) 04 Jan 2023अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए. मंगलवार को Dow में 10.88 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट रही और यह 33,136.37 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.36 अंक टूटकर 3,824.14 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 80 अंकों की कमजोरी रही और यह 10,386.99 के लेवल पर बंद हुआ. Tesla और Apple जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.