scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21650 के पार; BAJFINANCE टॉप गेनर, HCLTECH टॉप लूजर

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 491 अंकों की तेजी रही है और यह 71,848 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 141 अंक बढ़कर 21,659 के लेवल पर बंद हुआ. (Reuters)

Stock Market News Updates: घरेलू शेयर बाजार (Share market) में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty ) दोनों इंडेक्स में रैली रही है. सेंसेक्स करीब 500 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 21650 के पार बंद हुआ है. ग्लोबल बाजारों में बिकवाली के बाद भी घरेलू बाजार में आज निवेशकों ने खरीदारी की. आज तकरीबन हर सेक्टर में तेजी रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 491 अंकों की तेजी रही है और यह 71,848 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 141 अंक बढ़कर 21,659 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, NTPC, INDUSINDBK, AXISBANK, TATAMOTORS, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, M&M, TATASTEEL, HINDUNILVR, ULTRACEMCO, WIPRO शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 285 अंकों की गिरावट रही और यह 37,430.19 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 174 अंकों की गिरावट रही और यह 14,592.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 38 अंक टूटकर 4,704.81 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी लगभग 4 फीसदी के आस पास है, यह भी एक वजह है कि बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है. वहीं डॉलर इंडेक्स भी 102.5 पर फ्लैट बना हुआ है.

  • Jan 04, 2024 12:48 IST

    PFC बिजली क्षेत्र परियोजनाएं

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने गुजरात की उत्पादन, पारेषण तथा वितरण परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने तीन जनवरी 2024 को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. 



  • Jan 04, 2024 12:47 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंडिया रिस्क इंडेक्स रिपोर्ट

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईआरएम (इंस्टीट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट) के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी इंडिया इंक के जोखिम क्षेत्र में गहरी समझ प्रदान करने वाली एक विशेष संयुक्त रिपोर्ट जारी करने के लिए की गई है. यह रिपोर्ट वैश्विक स्तर पर और भारत में शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के जोखिम की गहन जांच करके, जोखिम पहचान के महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश करती है. पिछली घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए इंश्‍योरेंस क्‍लेम के रूप में, यह व्यावहारिक सीख देता है.



  • Advertisment
  • Jan 04, 2024 12:45 IST

    टोरेंट पावर ने अनुषंगी कंपनी का किया विलय

    टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा से बिजली उत्पादन का कारोबार करने वाली पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का विलय किया है. टोरेंट पीएसएच2 का भारत में विलय किया गया. तीन जनवरी 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में इसको पंजीकृत किया गया. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अभी संचालन शुरू नहीं किया है.



  • Jan 04, 2024 12:43 IST

    Buy Tata Motors

    ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर भरोसा जताया है और शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 925 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस की तुलना में 17 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज ने उम्मीद से बेहतर मार्जिन और ऑटो मेकर की ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में फ्री कैश फ्लो के चलते स्‍टॉक प्राइस अपग्रेड किया है. 



  • Jan 04, 2024 09:53 IST

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

    एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड लॉन्च के साथ मास्टरकार्ड के साथ अपनी साझेदारी की है. यह पहल विशेष रूप से बैंक के कॉर्पोरेट सैलरी ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है और इसे #Swipe&Save थीम के तहत पेश किया गया है. खास ऑफर के तहत बुक माय शो और पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड पर फिल्‍म के टिकटों पर 20% की छूट शामिल है, जबकि डाइनिंग ऑफर में ईजी डिनर और जोमैटो पर 15% की छूट शामिल है. इसी तरह, स्विगी पर 30% की छूट और जोमैटो पर फ्लैट रु.100 की छूट शामिल है. यात्रा और इक्सिगो के साथ ट्रैवल बुकिंग पर 15% तक की छूट का भी लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा भी अन्य कई प्लेटफॉर्म पर छूट का लाभ ले सकते हैं.



  • Jan 04, 2024 09:50 IST

    CMS Info Systems News

    सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में संगठित रिटेल क्षेत्र में प्रमुख उपभोग रुझानों का खुलासा किया है. बी2सी सेगमेंट में, अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि के दौरान प्रमुख 11 क्षेत्रों के रिटेल खपत में 9.3% की सालाना ग्रोथ देखी गई. एफएमसीजी और ई-कॉमर्स क्षेत्रों में वित्त वर्ष 24 के दूसरी तिमाही के दौरान 26.2% और 19.4% की सालाना ग्रोथ रही. विमानन एवं आतिथ्य क्षेत्रों में 29.7% और 12.8% की ग्रोथ रही. बड़े फॉर्मेट वाले रिटेल सेक्टर में 7.8% की सालाना ग्रोथ रही.



  • Jan 04, 2024 09:46 IST

    Adani Ports News

    कंपनी ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए 5,000 करोड़ रुपये के फंड को जुटाने की अनुमति दी. कंपनी ने गौतम अडानी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और करण अडानी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति पर मुहर लगाई. जबकि अश्विनी गुप्ता को CEO नियुक्त किया गया है. ये सभी बदलाव 4 जनवरी से प्रभावी होंगे.



  • Jan 04, 2024 09:46 IST

    IndusInd Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर ने इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए डिपॉजिट में सालाना बेसिस पर 13 फीसदी की ग्रोथ (QoQ बेसिस पर 3 फीसदी) दर्ज की है और यह 3.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एडवांस तिमाही बेसिस पर 4 फीसदी और सालाना बेसिस पर 20 फीसदी बढ़कर 3.27 रुपये हो गया है. 



  • Jan 04, 2024 09:33 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को 4 जनवरी के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल कर लिया है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, SAIL और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 04, 2024 09:33 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 जनवरी को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 862.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Jan 04, 2024 09:12 IST

    बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के करीब

    अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी लगभग 4 फीसदी के आस पास है, यह भी एक वजह है कि बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है. वहीं डॉलर इंडेक्स भी 102.5 पर फ्लैट बना हुआ है. अमेरिका में इंडस्ट्रियल, कंज्यूमर गुड्स और कंज्यूमर सर्विस सेक्टर के शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है.



  • Jan 04, 2024 09:11 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

     

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी बढ़त देखी जा रही है, जबकि निक्केई 225 में 1.26 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.77 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग 0.66 फीसदी टूटा है तो ताइवान वेटेड फ्लैट दिख रहा है. कोस्पी में 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 



  • Jan 04, 2024 09:11 IST

    Dow Jones 285 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 285 अंकों की गिरावट रही और यह 37,430.19 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 174 अंकों की गिरावट रही और यह 14,592.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 38 अंक टूटकर 4,704.81 के लेवल पर बंद हुआ. 



Dow Jones Industrial Share market Nifty Sensex