/financial-express-hindi/media/post_banners/sar8iWguwuJZ0U9Fgfqd.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रैली जारी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए और रिकॉर्ड क्लोजिंग भी हुई है. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 19400 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि निफ्टी पर आटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 274 अंकों की तेजी रही है और यह 65,479 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक बढ़कर 19,389 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 192 शेयरों में तेजी दिखी है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TECHM, SUNPHARMA, NTPC, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, AXISBANK, RELIANCE, INDUSINDBK, TATASTEEL शामिल हैं.
- 15:08 (IST) 04 Jul 2023PKH Ventures को सुस्त रिस्पांस
PKH Ventures के IPO को अबतक सुस्त रिस्पांस मिला है. अपने आखिरी दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू 0.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.89 गुना भरा है. एनआईआई का हिस्सा 1.60 गुना भरा है. क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.11 गुना भरा है.
- 15:05 (IST) 04 Jul 2023Senco Gold Subscription
सेनको गोल्ड (Senco Gold) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसे 6 जुलाई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. पहले दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू 0.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 0.80 गुना भरा है. एनआईआई का हिस्सा 0.32 गुना भरा है.
- 14:06 (IST) 04 Jul 2023Senco Gold पर सलाह
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज का कहना है कि FY23 के फाइनेंशियल्स को देखें तो यह IPO अपर प्राइस बैंड के लिहाज से 15.5x P/E, 10.1x EV/EBITDA और 0.8x EV/सेल्स पर वैल्यूड है. यह वैल्युएशन कंपनी के लिए रीजनेबल दिख रहा है. वहीं पिछले 2 साल से कंपनी के फाइनेंशियल में सुधार हो रहा है. हालांकि ईस्टर्न रीजन में ज्यादा फोकस्ड होना एक चैलेंज भी है. हालांकि करंट वैल्युएशन को देखें तो शेयर में नियर टर्म में लिमिटेड अपसाइड की उम्मीद है.
- 09:56 (IST) 04 Jul 2023Spicejet News
मुश्किलों से घिरी एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. किफायती हवाई सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि इस कर्ज की अंतिम किस्त के तौर पर 25 करोड़ रुपये जून में चुका दिए गए. इसके साथ ही कर्ज के एवज में बैंक के पास गिरवी रखी गई सभी परिसंपत्तियां भी वापस मिल गई हैं. एयरलाइन ने कहा कि 30 जून को अंतिम किस्त का भुगतान कर दिया गया.
- 09:55 (IST) 04 Jul 2023IndusInd Bank News
हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (आईआईएचएल) ने रिलायंस कैपिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के वित्तपोषण और इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है. आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रवर्तक भी है. पोर्ट लुइस से जारी बयान के मुताबिक, मॉरीशस में पंजीकृत आईआईएचएल के निदेशक मंडल ने भारत में निजी क्षेत्र के चौथे बड़े लेंडर में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का भी फैसला किया है.
- 09:55 (IST) 04 Jul 2023Bajaj Auto News
बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 4 गुना होकर 36,260 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर संकट कम होने की वजह से चेतक ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. कंपनी ने 2021-22 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,187 यूनिट्स बेची थीं. बजाज के चर्चित ब्रांड चेतक को 2020-21 में बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में दोबारा उतारा गया था.
- 09:55 (IST) 04 Jul 2023ZEEL News
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने इंडसइंड बैंक को लंबित सभी बकाया का भुगतान करने संबंधी समझौता हो जाने के बाद मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) की तरफ से दायर अपील सोमवार को निरस्त कर दी. जेडईईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत गोयनका और इंडसइंड बैंक की तरफ से दायर संयुक्त अर्जी में दोनों पक्षों के बीच 29 मार्च, 2023 को हुए समाधान समझौते की जानकारी दी गई थी.
- 09:12 (IST) 04 Jul 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स 17 जुलाई से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी. टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपने यात्री वाहनों के दाम औसतन 0.6 फीसदी बढ़ाएगी. कीमत में बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत बढ़ने के प्रभाव से निपटने के लिए की जा रही है.
- 09:12 (IST) 04 Jul 2023M&M News
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री जून में करीब 6 फीसदी बढ़कर 44,478 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने जून, 2022 में 41,848 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पिछले महीने उसकी बिक्री 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43,364 यूनिट रही. एक साल पहले समान महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने 39,825 ट्रैक्टर बेचे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री इस साल जून में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 32,588 यूनिट रही है.
- 09:11 (IST) 04 Jul 2023RIL News
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी और आरआईएल की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 999 रुपये कीमत वाला अपना 4जी फोन ‘जियो भारत वी2’ बाजार में उतारा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी. कंपनी के मुताबिक, जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होने वाला है.
- 09:11 (IST) 04 Jul 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 3 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 1,995.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 3 जुलाई 2023 को 337.80 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- 09:10 (IST) 04 Jul 2023क्रूड की कीमतों में बढ़त
पिछले कुछ घंटों में क्रूड की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.3 फीसदी बढ़कर 74.87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI भी करीब 0.3 फीसदी बढ़कर 70.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सऊदी अरब और रूस द्वारा प्रोडक्शन कट किए जाने के फैसले से सप्लई को लेकर चिंता बढ़ी है.
- 09:10 (IST) 04 Jul 2023एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.08 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.27 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.17 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.21 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की तेजी है.
- 09:10 (IST) 04 Jul 2023अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर होने में कामयाब रहे. सोमवार को Dow Jones में 11 अंकों या 0.3 फीसदी तेजी रही और यह 34,418.47 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की बढ़त रही और यह 4455.59के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 29 अंकों की तेजी रही और यह 13,816.77 के लेवल पर बंद हुआ है. साल 2023 की दूसरी छमाही में अब निवेशकों को फ्रेश इकोनॉमिक डाटा का इंतजार है.