/financial-express-hindi/media/post_banners/PjutY8OE306IvYU3Oh5C.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी भी 19450 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 286 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65226 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 93 अंक टूटकर 19,436 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में तो 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, HDFCBANK, TCS, INFY, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, SBI, INDUSINDBK, NTPC, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV शामिल हैं.
- 15:32 (IST) 04 Oct 2023मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक बुधवार से शुरू हो गई. इस तीन-दिवसीय बैठक में नीतिगत रेपो दर की मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी. बैठक में किए गए फैसलों की घोषणा शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर करेंगे. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एमपीसी की बैठक में रेपो दर को एक बार फिर स्थिर रखे जाने का फैसला लिया जा सकता है.
- 15:29 (IST) 04 Oct 2023SEBI vs Investment Advisors
निवेश सलाहकारों के खिलाफ सेबी द्वारा पारित एन्फोर्समेंट ऑर्डर के एनालिसिस के अनुसार, सेबी के लगभग सभी एन्फोर्समेंट ऑर्डर ट्रेडिंग कॉल प्रोवाइडर्स के खिलाफ हैं, बाकी आदेश परिचालन मामलों पर हैं, न कि क्लाइंट रिलेटेड सर्विसेज पर. ये दिलचस्प आंकड़े दिखाते हैं कि RIAs के खिलाफ मिली सभी शिकायतों में से 94 फीसदी शिकायतें तो सिर्फ 9 फीसदी RIAs के पास हैं, वहीं 78 फीसदी RIAs के खिलाफ अब तक कोई शिकायत नहीं है. यह एनालिसिस दिखाता है कि RIAs (रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स) के साथ अलग व्यवहार किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी गतिविधियों के कारण रेगुलेटर से किसी भी एन्फोर्समेंट एक्शन की आवश्यकता नहीं होती है.
- 13:08 (IST) 04 Oct 2023YES Bank Q2FY24 Update
आज बुधवार के कारोबार में येस बैंक (YES Bank) के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. YES Bank का शेयर आज 2 फीसदी की तेजी के साथ 17.50 रुपये पर पहुंच गया. निजी सेक्टर के येस बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. इस दौरान बैंक के एडवांस में सालाना बेसिस पर 9.5 फीसदी की ग्रोथ और डिपॉजिट में सालाना बेसिस पर 17.2 फीसदी की हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है. जून तिमाही में भी बैंक के एडवासं और डिपॉजिट में ग्रोथ देखने को मिली थी. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
- 11:16 (IST) 04 Oct 2023Updater Services Listing
भारत की लीडिंग, फोकस्ड और इंटीग्रेटेड बिजनेस सर्विसेज प्लेटफॉर्म अपडेटर सर्विसेज की आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी अपडेटर सर्विसेज के शेयर ने लिस्टिंग पर उन निवेशकों को निराश किया है, जिन्हें इसके शेयर अलॉट हुए थे. अपडेटर सर्विसेज का शेयर बीएसई पर 299.9 रुपये और एनएसई पर 285 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 300 रुपये था. इस लिहाज से एनएसई पर शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ है. इश्यू का साइज 640 करोड़ का था.
- 11:16 (IST) 04 Oct 2023Maruti Suzuki News
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) कुल उत्पादन सितंबर में एक प्रतिशत घटकर 1,74,978 इकाई रहा है. कंपनी का सितंबर, 2022 में उत्पादन 1,77,468 इकाई रहा था. मारुति सुजुकी ने बताया कि पिछले महीने कम कीमत की कार ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन 70 प्रतिशत घटकर 10,705 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 35,887 इकाई था.
- 11:15 (IST) 04 Oct 2023Sobha News
रियल्टी फर्म शोभा ग्रुप ने कहा है कि उसके संस्थापक पी एन सी मेनन ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत पांच साल में मेनन की तरफ से 1,000 करोड़ रुपये साबरमती रिवरफ्रंट के विकास के लिए दिए जाएंगे. यह अंशदान अपनी निजी संपत्ति का 50 प्रतिशत हिस्सा दान में देने की मेनन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
- 11:15 (IST) 04 Oct 2023D-Mart News
रिटेल सीरीज डीमार्ट का परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही की एकल परिचालन आय 18.51 प्रतिशत बढ़कर 12,307.72 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10,384.66 करोड़ रुपये रही थी. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने कहा कि 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से एकल राजस्व 12,307.72 करोड़ रुपये रहा. 30 सितंबर, 2023 तक डीमार्ट के स्टोर की संख्या 336 थी.
- 11:15 (IST) 04 Oct 2023DLF News
रिटेल विक्रेताओं की ओर से गुणवत्तापूर्ण रियल एस्टेट की मांग में बढ़ोतरी के बीच प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ अपने कारोबार का विस्तार के लिए इस तिमाही में लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में अपने नए 25 लाख वर्ग फुट के शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर सकती है. वर्तमान में डीएलएफ के पास लगभग 42 लाख वर्ग फुट का खुदरा क्षेत्र है, जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में मॉल और शॉपिंग सेंटर सहित 9 परिसंपत्तियां शामिल हैं.
- 11:14 (IST) 04 Oct 2023LIC News
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को तीन आकलन वर्षों के लिए आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि उसने इस आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एलआईसी ने कहा कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए उस पर 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी पर यह जुर्माना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत लगाया गया है.
- 11:14 (IST) 04 Oct 2023Adani Enterprises News
विभिन्न कारोबार से जुड़ी अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लि. में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर पांच फीसदी से अधिक कर ली है. इससे पहले आईएचसी ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईएचसी ने खुले बाजार में सौदों के जरिये अपनी हिस्सेदारी 4.98 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.04 प्रतिशत कर ली है.
- 11:14 (IST) 04 Oct 2023Titagarh Rail Systems News
टीटागढ़ रेल सिस्टम ने गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ 857 करोड़ रुपये का समझौता किया है. यह अनुबंध सूरत मेट्रो रेल के पहले चरण के लिये 72 मेट्रो कोच के निर्माण को लेकर है. इस परियोजना का ऑर्डर मूल्य लगभग 857 करोड़ रुपये है. परियोजना का क्रियान्वयन अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के 76 सप्ताह बाद शुरू होगा. परियोजना के 132 सप्ताह में पूरा होने की संभावना है.
- 09:42 (IST) 04 Oct 2023क्रूड फिर 91 डॉलर के पार
क्रूड की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली है. मंगलवार को 3 हफ्ते के लो पर पहुंचने के बाद से इसमें रिकवरी आई और यह आज 91 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया. क्रूड फिलहाल आज के हाई से 10 सेंट के करीब कमजोर होकर 90.84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी (WTI) 37 सेंट चढ़कर 89.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:38 (IST) 04 Oct 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 3 अक्टूबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 3 अक्टूबर को 2034.14 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने मंगलवार को 1361.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:36 (IST) 04 Oct 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 2.14 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.23 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.64 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड करीब 1.08 फीसदी तो कोस्पी भी 2.28 फीसदी टूट गया है. शंघाई कंपाेजिट में 0.10 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- 09:36 (IST) 04 Oct 2023Dow Jones 431 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 431 अंकों की गिरावट रही और यह 33,002.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite के पहले 248 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,059.47 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 59 अंक टूटकर 4,229.45 के लेवल पर बंद हुआ है.