scorecardresearch

Stock Market: आरबीआई पॉलिसी से बाजार सतर्क, सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, ये हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स

Share Market Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों और मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क रहें. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली है.

Share Market Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों और मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क रहें. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 21 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74248 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्‍लोबल संकेतों और मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क रहें. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 21 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 22500 के पार बंद होने में कामयब रहा है. इसके पहले गुरूवार को सेंसेक्स ने 74,501.73 और निफ्टी ने 22619 का रिकॉर्ड लेवल बनाया था. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर सिर्फ अटो और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 21 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 74248 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 11 अंक बढ़कर 22526 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, BAJAJFINSV, HDFCBANK, ITC और SBI शामिल हैं. जबकि लूजर्स में ULTRACEMCO, LT, BHARTIARTL, BAJFINANCE, TECHM और ASIANPAINT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 531 अंकों क गिरावट रही और यह 38596.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 228 अंकों की कमजोरी रही और यह 16049.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 64 अंकों की कमोरी देखने को मिली और यह 5147.21 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिकी बाजारों में लगातार 4 दिनों से दबाव है. मार्केट में सेंटीमेंट यह है कि यूएस फेड शायद ब्‍याज दरों में कटौती को लेकर जल्दी में नहीं है.

Advertisment
  • Apr 05, 2024 14:39 IST

    GDP ग्रोथ अनुमान

    रिजर्व बैंक को फाइनेंशियल ईयर 2025 में GDP ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है. Q1FY25 में GDP ग्रोथ 7.2 फीसदी से घटकर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है. Q2FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी. Q3FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी पर बरकरार है. जबकि Q4FY25 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है.



  • Apr 05, 2024 14:39 IST

    CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार

    FY25 के लिए CPI अनुमान 4.5 फीसदी पर बरकरार है. Q4FY25 के लिए CPI अनुमान 4.7 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी. Q1FY25 के लिए CPI अनुमान 5 फीसदी से घटकर 4.9 फीसदी. जबकि Q2FY25 के लिए CPI अनुमान 4 फीसदी से घटकर 3.8 फीसदी किया है.



  • Apr 05, 2024 14:39 IST

    महंगाई रिजर्व बैंक के दायरे में

    फरवरी में रिटेल महंगाई दर 5.09 फीसदी रही है, जबकि जनवरी में यह 5.10 फीसदी रही थी. दिसंबर में रिटेल महंगाई 5.69 फीसदी थी. रिजर्व बैंक महंगाई को 2-6% के बीच में ही रखना चाहता है, बीते तीन महीने से महंगाई रिजर्व बैंक द्वारा तय लक्ष्य के दायरे में ही है.



  • Apr 05, 2024 10:45 IST

    Rbi Monetary Policy

    रिजर्व बैंक ने नए वित्‍त वर्ष 2025 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी में भी राहत दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 अप्रैल 2024 को पॉलिसी का एलान करते हुए में ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की बात कही है. रेपो रेट पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. यह लगातार 7वीं पॉलिसी है, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अंतिम बार फरवरी 2023 की पॉलिसी में ब्‍याज दरों में इजाफा हुआ था.



  • Apr 05, 2024 10:41 IST

    IndusInd Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर इंडसइंड बैंक ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 3.85 लाख करोड़ रुपये का डिपॉजिट दर्ज किया है. नेट एडवांस तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी  और 18 फीसदी सालाना बढ़कर 3.43 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि कासा रेश्‍यो 37.9 फीसदी रहा जो पिछल तिमाही तिमाही की तुलना में 60 बीपीएस कम हो गया, जबकि सालाना बेसिस पर 2.2 फीसदी घटा है. 



  • Apr 05, 2024 10:41 IST

    Bajaj Finance News

    मार्च 2024 में समाप्त वित्‍त वर्ष में कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 34 फीसदी बढ़कर 3.3 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में यह 19,400 करोड़ रुपये बढ़ा है. FY24 में डिपॉजिट बुक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 35 फीसदी बढ़कर 60,100 करोड़ रुपये हो गई. Q4 FY24 के दौरान बुक किए गए नए लोन 4 फीसदी बढ़कर 7.87 मिलियन हो गए.जबकि तिमाही के दौरान ग्राहक फ्रेंचाइजी में 3.23 मिलियन की बढ़ोतरी हुई.



  • Apr 05, 2024 10:40 IST

    Nazara Tech News

    गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज 10 करोड़ रुपये में ‘गेम्स24x7’ से ‘अल्टीमेट तीन पत्ती’ (यूटीपी) से आईपीआर हासिल करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है.  यूटीपी 2015 में शुरू हुई थी. यह कंपनी सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से एक मुफ्त कार्ड गेम है.



  • Apr 05, 2024 10:40 IST

    HDFC Bank News

    निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक आवंटित कर्ज बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. एचडीएफएसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2024 तक बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज सालाना आधार पर 55.4 फीसदी बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया.  यह 31 मार्च, 2023 तक 16.14 लाख करोड़ रुपये था.



  • Apr 05, 2024 09:43 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Hindustan Copper, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को 5 अप्रैल के लिए F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 05, 2024 09:39 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 अप्रैल को शुद्ध रूप से 1,136.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 893.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Apr 05, 2024 09:18 IST

    ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल के पार

    कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी दिख रही है. इजरायल और ईरान के बीच टेंशन बढ़ने से क्रूड को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि WTI क्रूड भी 86 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है.



  • Apr 05, 2024 09:18 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी और निक्‍केई 225 में 2.41 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.74 फीसदी और हैंगसेंग में 0.89 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी और कोस्‍पी करीब 0.87 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी गिरावट है.



  • Apr 05, 2024 09:18 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी और निक्‍केई 225 में 2.41 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.74 फीसदी और हैंगसेंग में 0.89 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी और कोस्‍पी करीब 0.87 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी गिरावट है.



  • Apr 05, 2024 09:18 IST

    Dow Jones 530 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 531 अंकों की गिरावट रही और यह 38596.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 228 अंकों की कमजोरी रही और यह 16049.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 64 अंकों की कमोरी देखने को मिली और यह 5147.21 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिकी बाजारों में लगातार 4 दिनों से दबाव है. मार्केट में सेंटीमेंट यह है कि यूएस फेड शायद ब्‍याज दरों में कटौती को लेकर जल्दी में नहीं है. 



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex