/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 2223 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79759 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहद कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24050 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 2200 अंकों की गिरावट दिखी है. बीते गुरूवार को सेंसेक्स 82129 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा था, जबकि निफ्टी 25000 के पार निकल गया था. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 2223 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79759 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 662 अंक टूटकर 24056 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में एचयूएल और नेस्ले इंडिया हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, ADANIPORTS, TATASTEEL, SBI, POWERGRID और MARUTI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहद खराब
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मंदी की आशंका के चलते बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 611 अंकों की गिरावट रही और यह 39737.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 418 अंकों की कमजोरी रही और यह 16776.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5346.56 के लेवल पर बंद हुआ.
- Aug 05, 2024 15:05 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का'स्मार्ट सेवर प्लस'
भारत की लीडिंग निजी सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने आज मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अपने इनोवेटिव "स्मार्ट सेवर प्लस" ऐड-ऑन के लॉन्च की घोषणा की है. यह इंश्योरेंस इंडस्ट्री में इस तरह की पहली पेशकश है. इस सुविधा का उद्देश्य तेज सर्विस, क्वालिटी को लेकर भरोसा और ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करके लंबा टर्नअराउंड टाइम (टीएटी) और भरोसेमंद रिपेयर क्वालिटी की जरूरतों के बारे में पॉलिसीधारकों की चिंताओं को दूर करना है. इसके साथ कंपनी क्लेम सर्विस से क्लेम गारंटी की ओर बढ़ रही है.
- Aug 05, 2024 12:25 IST
SBI का स्टॉक टूटकर 804 रुपये पर
आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली का असर एसबीआई के स्टॉक पर भी पड़ा है. यह स्टॉक आज 4.50 फीसदी से ज्यादा टूटकर 804 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 848 रुपये पर बंद हुआ था. एसबीआई का मुनाफा सालाना बेसिस पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 रुपये रहा है.
- Aug 05, 2024 10:56 IST
निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूबे
आज बाजार की भारी गिरावट के बीच निवेशकों को बड़ा झटका लगा और उनके 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. 2 अगस्त 2024 यानी बीते शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,57,16,946.13 करोड़ रुपये था. लेकिन आज यह घटकर 4,48,09,007.11 करोड़ रुपये पर आ गया. यानी बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 9 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.
- Aug 05, 2024 10:55 IST
निफ्टी टेक्निकल
तकनीकी रूप से, निफ्टी को बजट डे के निचले स्तर 24075 पर सपोर्ट है, अगला सपोर्ट 50-डीएमए पर 23900 के आसपास है. इसके नीचे, प्रमुख सपोर्ट 23300 के लेवल पर है. ऊपर की ओर, 24800-25000 एक प्रमुख रेजिस्टेंस एरिया बना रहेगा.
- Aug 05, 2024 10:54 IST
बाजार में गिरावट की क्या है वजह?
Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि बुरी खबरों के कॉकटेल के साथ मंदी की आशंका के चलते ग्लोबल बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. जापान में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद रिवर्स येन कैरी ट्रेड का डर इनिशियल कैटेलिस्ट था. वहीं अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े निराश करने वाले रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट और खराब हुए और मंदी की आशंका बढ़ गई. चीन और यूरोप पहले से ही मंदी से जूझ रहे हैं और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन से बाजारों पर और दबाव बढ़ रहा है.
- Aug 05, 2024 10:54 IST
Zomato News
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो ने इस साल मार्च तक ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस के रूप में 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है. जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रत्येक ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म शुल्क लेना शुरू किया था. प्लेटफॉर्म शुल्क को जोमैटो के समायोजित रेवेन्यू को बढ़ाने वाले तीन प्रमुख फैक्टर्स में से एक बताया गया है. कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 7792 करोड़ रुपये हो गई.
- Aug 05, 2024 10:54 IST
SBI News
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.25 फीसदी बढ़कर 19,325 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 17,035 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा है. बैंक की प्रमुख ब्याज आय 5.71 फीसदी बढ़कर 41,125 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की अन्य आय जून तिमाही में घटकर 11,162 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,063 करोड़ रुपये थी.
- Aug 05, 2024 10:53 IST
Infosys News
इंफोसिस ने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए 3898 करोड़ रुपये की पूर्व-कारण बताओ नोटिस कार्यवाही बंद कर रहा है. 31 जुलाई को भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी को डीजीजीआई से 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित टैक्स चोरी की डिमांडमिली थी.
- Aug 05, 2024 10:53 IST
Titan Company News
ज्वैलरी के प्रमुख रिटेल विक्रेता और घड़ी विनिर्माता टाइटन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के लिए 5.42 फीसदी घटकर 715 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 756 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि कंपनी की बिक्री 12.64 फीसदी बढ़कर 12,223 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,851 करोड़ रुपये थी. टाइटन का कुल खर्च जून तिमाही में 12.75 फीसदी बढ़कर 12,413 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 11.44 फीसदी बढ़कर 13,386 करोड़ रुपये रही है.
- Aug 05, 2024 09:03 IST
ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के करीब
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के बावजूद क्रूड में बहुत तेजी नहीं है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्की बढ़त के साथ 77.10 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 73.81 डॉलर प्रति बैरल पर है. - Aug 05, 2024 09:03 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार 2 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII फिर नेट सेलर्स रहे और उन्होंने शुक्रवार को भारतीय बाजारों में 3310 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII शुक्रवार को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2965.9 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 05, 2024 09:03 IST
बेरोजगार के आंकड़े खराब
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4 फीसदी के नीचे आ गई है. अमेरिका के बेरोजगार के आंकड़े उम्मीद से बेहद खराब है, जुलाई में ये बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी रही है. यह 3 साल की सबसे ऊंची बेरोजगारी दर है. जून में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी रही थी.
- Aug 05, 2024 09:02 IST
एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.16 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 4.85 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 2.78 फीसदी और हैंगसेंग में करीब 0.56 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड 6.63 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 5.63 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Aug 05, 2024 09:02 IST
Dow Jones 611 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मंदी की आशंका के चलते बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 611 अंकों की गिरावट रही और यह 39737.26 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 418 अंकों की कमजोरी रही और यह 16776.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5346.56 के लेवल पर बंद हुआ.