scorecardresearch

Stock Market: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 69296 पर बंद, निफ्टी 20850 के पार

Stock Market Today: सेंसेक्स में 431 अंकों की तेजी रही है और यह 69,296 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 168 अंक बढ़कर 20855 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है.

Stock Market Today: सेंसेक्स में 431 अंकों की तेजी रही है और यह 69,296 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 168 अंक बढ़कर 20855 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market News: घरेलू लेवल पर राजनीतिक स्थिरता के मजबूत संकेत से आज भी शेयर बाजार में जोरदार रैली रही है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू लेवल पर राजनीतिक स्थिरता के मजबूत संकेत से आज भी शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार रैली दिखी है.  राज्यों में होने वाले चुनाव में 3 बड़े राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में केंद्र सरकार की स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है. आज सेंसेक्स (Sensex) करीब 450 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी (Nifty) 20850 के पार बंद हुआ है. आज कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत हुए हैं. जबकि आटो, मेटल, फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी पर दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 431 अंकों की तेजी रही है और यह 69,296 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 168 अंक बढ़कर 20855 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, NTPC, SBI, ICICIBANK, M&M, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, HCLTECH, BAJFINANCE, WIPRO, INFY शामिल हैं.

  • Dec 05, 2023 13:26 IST

    अडानी ग्रीन एनर्जी ने 1.36 अरब डॉलर जुटाए 

    अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक संघ से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. एजीईएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2021 में प्रारंभिक परियोजना वित्तपोषण के बाद से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर के फाइनेंसिंग से कंपनी का कुल फंड बढ़कर तीन अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. ग्रीन लोन सुविधा गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के विकास को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.



  • Dec 05, 2023 13:25 IST

    भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां 

    भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां नवंबर में एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गईं. नए आर्डर मिलने और काम पूरा करने की धीमी रफ्तार के कारण यह गिरावट आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक नवंबर में एक साल के निचले स्तर 56.9 पर पहुंच गया. यह अक्टूबर में 58.4 था. मासिक आधार पर गिरावट के बावजूद, विस्तार की दर इसके दीर्घकालिक औसत से अधिक मजबूत है.



  • Advertisment
  • Dec 05, 2023 13:23 IST

    अडानी ग्रुप शेयरों में रैली

    अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार खुलने के कुछ ही देर में अडानी ग्रुप कंपनियों के मार्केट कैप में 82 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. Adani Enterprises का शेयर करीब 10 फीसदी मजबूत होकर 2784 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे में यह 12 फीसदी मजबूत होकर 2825 रुपये पर पहुंचा था. Adani Energy Solutions में भी 10 फीसदी तेजी है और यह 1032 रुपये के भाव पर है.



  • Dec 05, 2023 11:19 IST

    RVNL News

    सार्वजनिक क्षेत्र की रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने कहा कि विवेक कुमार गुप्ता को निदेशक मंडल में अंशकालिक सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. आरवीएनएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है.



  • Dec 05, 2023 11:19 IST

    ONGC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अगले साल मई में कृष्णा गोदावरी बेसिन में गहरे सागर में स्थित अपनी प्रमुख परियोजना से कच्चे तेल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी. यह जानकारी राज्यसभा को दी गई. एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि ओएनजीसी की केजी बेसिन परियोजना, केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2,चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में आता है. परियोजना कार्यान्वयन में कई चुनौतियों और मुद्दों के कारण देरी हुई है. 



  • Dec 05, 2023 11:18 IST

    HCL Technologies News

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके ने जेवी में पूरी 49 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी स्टेट स्ट्रीट को 170 मिलियन डॉलर + नेट बुक वैल्यू पर बेचने के लिए अपने ज्‍वॉइंट वेंचर (जेवी) पार्टनर, स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल होल्डिंग्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. लेनदेन 2024 की दूसरी कैलेंडर तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है.



  • Dec 05, 2023 11:18 IST

    Paytm News

    डिजिटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन की योजना सरकारी ई-कॉमर्स मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) पर 2025 तक एक करोड़ व्यापारी जोड़ने की है. पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी ने ओएनडीसी मंच से करीब 1.18 करोड़ ग्राहकों को उसके उत्पाद तक पहुंच बनाते देखा है. 



  • Dec 05, 2023 09:30 IST

    MOIL News

    मिनी-रत्न राज्य के स्वामित्व वाली मैंगनीज-अयस्क खनन कंपनी ने नवंबर में 1.62 लाख मीट्रिक टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन की घोषणा की है, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 35 फीसदी अधिक है. FY24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में, मैंगनीज अयस्क का उत्पादन सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 10.9 लाख मीट्रिक टन हो गया.



  • Dec 05, 2023 09:29 IST

    Adani Ports News

    अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है. एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है. एपीएसईजेड ने कहा कि एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.



  • Dec 05, 2023 09:29 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises को 5 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि Delta Corp को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 05, 2023 09:29 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 4 दिसंबर को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 4,797.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 05, 2023 09:28 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.32 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.40 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.72 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.80 फीसदी टूट गया है तो कोस्पी में भी 0.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.71 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.



  • Dec 05, 2023 09:28 IST

    Dow Jones 41 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने वाले हैं, जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी. सोमवार को Dow Jones में 41 अंकों की गिरावट रही और यह 36,204.44 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 120 अंकों की गिरावट रही और यह 14,185.49 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 25 अंक टूटकर 4,569.78 के लेवल पर बंद हुआ है. 



Stock Market Nifty Sensex