scorecardresearch

Stock Market : निफ्टी 24700 के पार होकर बंद, सेंसेक्स 810 अंक मजबूत, टॉप गेनर्स में TCS-TITAN

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है.

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 810 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81,765.86 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी रही है. आज निफ्टी (Nifty) बढ़कर 24700 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 800 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा, आटो  और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 810 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 81,765.86 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 241 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24708 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, TITAN, INFY, BHARTIARTL, BAJFINANCE, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, ASIANPAINT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हें. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 309 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 45014.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 254 अंकों की तेजी रही और यह 19735.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 37 अंक बढ़कर 6086.49 के लेवल पर बंद हुआ. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.54 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.87 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.04 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी की तेजी है. 

  • Dec 05, 2024 09:55 IST

    Suzlon Energy News

    सुजलॉन ग्रुप को कर्नाटक में जिंदल रिन्यूएबल्स से 302.4 मेगावाट की अतिरिक्त विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट का ठेका मिला है. सुजलॉन को अक्टूबर में भी जिंदल रिन्यूएबल्स पावर से 400 मेगावाट विंड एनर्जी का ठेका मिला था. ग्रुप ने कहा कि सुजलॉन और जिंदल रिन्यूएबल्स की सब्सिडियरी कंपनी जेएसपी ग्रीन विंड1 ने कर्नाटक के कोप्पल क्षेत्र में अतिरिक्त 302.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है. 



  • Dec 05, 2024 09:55 IST

    Torrent Pharmaceuticals News

    कंपनी ने तीन एंटी डायबिटीज ब्रैंड्स के अधिग्रहण के लिए जर्मनी स्थित बोहरिंगर इंगेलहेम इंटरनेशनल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. अधिग्रहण मार्च 2025 तक पूरा होगा. बोहरिंगर इंगेलहेम इंडिया के साथ मौजूदा को-मार्केटिंग समझौते के हिस्से के रूप में टोरेंट फार्मा 2022 से इन ब्रांडों की मार्केटिंग कर रहा है. 



  • Advertisment
  • Dec 05, 2024 09:54 IST

    Indus Towers News

    ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन 10.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 856 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाने के लिए इंडस टावर्स में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. वोडाफोन कर्ज चुकाने के बाद बची हुई राशि का इस्तेमाल अपने भारतीय एंटरप्राइज वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए करेगी. बीएसई में बुधवार को इंडस टावर्स का शेयर 358.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस आधार पर इस सौदे का मूल्य करीब 2,841 करोड़ रुपये है. 



  • Dec 05, 2024 09:54 IST

    Hero MotoCorp News

    दोपहिया वाहन कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की V2 श्रृंखला के तीन वेरिएंट - VIDA V2 - PRO, PLUS और LITE लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 96,000 रुपये है.



  • Dec 05, 2024 09:10 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 5 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Granules India, Manappuram Finance, RBL Bank को रिटेन किया गया है. इस लिस्‍ट में कोई नया शेयर शामिल नहीं हुआ है.  एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 05, 2024 09:10 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 4 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1797.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 4 दिसंबर 2024 को 900.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Dec 05, 2024 09:10 IST

    क्रूड 72 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की नरमी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में हल्‍की गिरावट के साथ 72.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड  68.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है और यह 106.30 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.2 फीसदी के नीचे फिसल गई है.



  • Dec 05, 2024 09:10 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.54 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.87 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.04 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.33 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी की तेजी है.



  • Dec 05, 2024 09:09 IST

    Dow Jones 309 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 309 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 45014.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 254 अंकों की तेजी रही और यह 19735.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 37 अंक बढ़कर 6086.49 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse