/financial-express-hindi/media/post_banners/vz42PNzLFSUxmC7pJFln.jpg)
Stock Market: कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने अपनी गिरावट कुछ कम की.
Stock Market Update: उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार ने अपनी गिरावट कुछ कम की. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बुद हुए. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही. जबकि निफ्टी 18000 पर ही बंद हुआ. आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि यूएस मार्केट बुधवार को मजबूत बंद हुआ था. फिलहाल सेंसेंक्स में 304 अंकों की गिरावट रही और यह 60353 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 51 अंक टूटकर 17992 के लेवल पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुए. आईटी शेयरों में भी बिकवाली रही. वहीं ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और FMCG इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 17 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, ITC, HUL, SUNPHARMA, M&M, TATASTEEL, HCL, LT, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, ICICIBANK, Infosys, TITAN, AXISBANK, HDFCBANK शामिल हैं.
- 14:34 (IST) 05 Jan 2023बाजार में बढ़ी गिरावट
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं इंट्राडे में निफ्टी 17900 के भी नीचे आ गया. असल में बाजार में अनिश्चितताएं कायम हैं.
- 14:34 (IST) 05 Jan 2023BSNL की 5जी सेवाएं 2024 में
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कहा. बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क शुरू करने के लिए टीसीएस और सी-डॉट के नेतृत्व वाले परिसंघ को चुना है, जिसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग एक साल के भीतर 5जी में बदला जाएगा.
- 14:33 (IST) 05 Jan 20232022: ऑटो रिटेल सेल्स 15 फीसदी बढ़ा
देश में वाहनों की रिटेल सेल्स 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 यूनिट पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी है. फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल रिटेल सेल्स 1,83,21,760 यूनिट थी.
- 14:30 (IST) 05 Jan 2023गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 870 आवास बेचे
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा है कि उसने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक आवासीय परियोजना में 870 हाउसिंग यूनिट 435 करोड़ रुपये में बेची हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि गोदरेज गार्डन सिटी की परियोजना ‘सलेस्ट’ के नए चरण की शुरुआत में उसने दस लाख वर्गफुट से अधिक का क्षेत्र बेचा है.
- 11:52 (IST) 05 Jan 2023RBL Bank में तेजी
RBL Bank के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 187 रुपये पर हे. प्रोविजनल डाटा के अनुसार, 31 दिसंबर को बैंक का ग्रास एडवांस 14 फीसदी बढ़कर 68,371 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर एडवांस 6 फीसदी बढ़ा है. रिटेल लोन सालाना और तिमाही आधार पर 12 फीसदी और 7 फीसदी बढ़ा, जबकि होलसेल लोन 17 फीसदी और 5 फीसदी बढ़ा.
- 11:51 (IST) 05 Jan 2023Tata Motors में फ्लैट ट्रेडिंग
Tata Motors में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयर 386 रुपये के भाव पर है. बुधवार को भी शेयर 387 रुपये पर बंद हुआ था. मजबूत घरेलू डिमांड के चलते दिसंबर तिमाही में वाहन निर्माता Tata Motors का उत्पादन 12 फीसदी बढ़कर 2,21,416 यूनिट हो गया.
- 11:49 (IST) 05 Jan 2023Bajaj Finance में 8 फीसदी गिरावट
बजाज फाइनेंस के शेयर इंट्राडे में 8 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 6025 रुपये के स्तर पर आ गया. शेयर बुधवार को 6571 रुपये पर बंद हुआ. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कमजोर एयूएम ग्रोथ ने बाजार को निराश किया है. Bajaj Finance दिसंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान एयूएम बढ़कर 2.3 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1.8 लाख करोड़ रुपये के आसपास था.
- 09:50 (IST) 05 Jan 2023NTPC News
NTPC ने नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय और ग्रीन एनर्जी के लिए HPCL के साथ समझौता किया है. सहायक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) ने अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए HPCL के साथ एक नॉन-बाइडिंग मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:50 (IST) 05 Jan 2023Adani Ports and SEZ News
कंपनी ने दिसंबर में 25.1 मिलियन टन कार्गो का प्रबंधन किया, जिसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. दिसंबर में समाप्त 9 महीनों के लिए अडानी ग्रुप फर्म ने कार्गो वॉल्यूम में 8 फीसदी ग्रोथ देखी जो 253 मिलियन टन रहा.
- 09:49 (IST) 05 Jan 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 4 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 4 जनवरी को FII ने बाजार से 2620.89 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 5 जनवरी को 773.58 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:49 (IST) 05 Jan 2023US मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स कमजोर
US मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुस्ती देखने को मिली है. मैन्युफैक्चरिंग PMI नवंबर में 49 के मुकाबले गिरकर 48.4 पर आ गई है. डिमांड कमजोर होने के चलते लगातार दूसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है.
- 09:49 (IST) 05 Jan 2023US Fed मिनट्स: महंगाई कम करने पर फोकस
फेडरल रिजर्व की 13-14 दिसंबर की पॉलिसी मीटिंग में सभी मेंबर ने इस बात पर सहमति जताई कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को अपनी एग्रेसिव मॉनेटरी पॉलिसी की गति को धीमा करना चाहिए. इससे उन्हें महंगाई कंट्रोल करने के लिए कास्ट ऑफ क्रेडिट में बढ़ोतरी जारी रखने की अनुमति मिल सके. हालांकि इसका मतलब इकोनॉमी से जुड़े जोखिमों को सीमित करना है.
- 09:48 (IST) 05 Jan 2023क्रूड में बड़ी गिरावट
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 5 फॅीसदी टूटकर 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया. पिछले हफ्ते क्रूड 86 डॉलर तक मजबूत हुआ था. अमेरिकी क्रूड भी 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर चिंताओं, चीन में कोविड के बढ़ रहे मामलों से क्रूड पर दबाव बढ़ा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के आस पास है.
- 09:48 (IST) 05 Jan 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. SGX Nifty में 0.23 फीसदी तेजी है. निक्केई 225 में 0.28 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 1.49 फीसदी बढ़त दिख रही है. हैंगसेंग में 1.65 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.70 फीसदी तेजी है. कोस्पी 0.14 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.98 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं.
- 09:47 (IST) 05 Jan 2023अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. आगे यूएस फेड के मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आने के संकेत हैं. वहीं सरकार फेड का फोकस महंगाई को कंट्रोल कर अर्थव्यवस्था से जुड़े रिस्क को कम करने पर बना हुआ है. बुधवार को Dow Jones में 133.4 अंकों की तेजी रही और यह 33,269.77 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 28.83 अंकों की तेजी रही और यह 3,852.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 71.78 अंक बढ़कर 10,458.76 के लेवल पर बंद हुआ.