scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 240 अंक चढ़कंर बंद, निफ्टी 18594 पर; M&M-Axis; Bank टॉप गेनर्स, Tech Mahindra टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 240 अंकों की बढ़त रही है और यह 62,787.47 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 18594 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 240 अंकों की बढ़त रही है और यह 62,787.47 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 18594 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं.

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही है. सेंसेक्‍स करीब 250 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 18600 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर FMCG, IT और PSU Bank इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 240 अंकों की बढ़त रही है और यह 62,787.47 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 60 अंक बढ़कर 18594 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में M&M, AXISBANK, TATAMOTORS, LT, TATASTEEL, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TECHM, NESTLEIND, HUL, Kotak Bank, TCS शामिल हैं.


  • 14:39 (IST) 05 Jun 2023
    क्रूड में थमेगी गिरावट

    सऊदी अरब के तेल उत्पादन में कटौती करने की घोषणा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट थम सकती है. उद्योग सूत्रों ने कहा कि ऐसे में भारत में ईंधन की कीमत समीक्षा में देरी होगी. सऊदी अरब ने रविवार को कहा था कि वह जुलाई से तेल उत्पादन में प्रतिदिन 10 बैरल की कटौती करेगा. दूसरी ओर ओपेक और अन्य उत्पादक देश आपूर्ति में की गई कटौती को 2024 के अंत तक बढ़ाने पर सहमत हुए.


  • 14:38 (IST) 05 Jun 2023
    वाहनों की खुदरा बिक्री मई में 10 फीसदी बढ़ी

    ऑटो डीलर्स के निकाय फाडा ने सोमवार को कहा कि यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टर सहित सभी खंडों में मजबूत मांग के कारण मई में वाहनों की खुदरा बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 20,19,414 इकाई हो गई, जो मई 2022 में 18,33,421 इकाई थी. मई में यात्री वाहनों की बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 2,98,873 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,86,523 इकाई थी.


  • 14:36 (IST) 05 Jun 2023
    बायजू के स्वामित्व वाले आकाश का आईपीओ

    शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है. बायजू ने एक बयान में कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.


  • 13:50 (IST) 05 Jun 2023
    सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में हल्की गिरावट

    भारत के सेवा क्षेत्र की ग्रोथ मई में थोड़ी कम हुई, हालांकि इस दौरान पिछले 13 साल में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक मासिक सर्वेक्षण में कहा गया कि मांग की अनुकूल स्थिति और नए ग्राहकों की मदद से यह ग्रोथ हुई. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक मई में 61.2 अंक पर रहा. यह आंकड़ा अप्रैल में 62 पर था. अप्रैल के मुकाबले मई में गतिविधियों में गिरावट के बावजूद सेवा उत्पादन में जुलाई 2010 के बाद से दूसरी सबसे तेज ग्रोथ हुई.


  • 11:04 (IST) 05 Jun 2023
    बजाज फिनसर्व महाराष्‍ट्र में 5000 करोड़ करेगी निवेश

    बजाज फिनसर्व लिमिटेड महाराष्ट्र में 5000 करोड़ का निवेश करेगी. इसके लिए कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत पुणे में 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट डेवलप किए जाएंगे. यह देश में सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विसेज इन्‍वेस्‍टमेंट (वित्तीय सेवा निवेश) में से एक है. इस परियोजना से 40,000 नौकरियों के मौके बनेंगे और पुणे को एक फाइनेंशियल सेंटर के रूप में विकसित करने की उम्मीद है.


  • 10:54 (IST) 05 Jun 2023
    Paytm का लोन डिस्‍बर्समेंट 2 गुने से ज्‍यादा

    Paytm का लेंडिंग डाटा एक बार फिर मजबूत देखने को मिला है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 (अप्रैल और मई) के पहले 2 महीनों में, कंपनी के जरिए कुल लोन डिस्‍बर्समेंट 9618 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल इन 2 महीनों में दर्ज किए गए लोन डिस्‍बर्समेंट 3,576 करोड़ रुपये से 169 फीसदी अधिक है. पिछले साल की समान अवधि में 5.5 मिलियन की तुलना में इस अवधि के दौरान कुल लोन की संख्या 54 फीसदी बढ़कर 8.5 मिलियन हो गई.


  • 09:14 (IST) 05 Jun 2023
    UCO Bank News

    अश्विनी कुमार सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बन गए हैं. उनका कार्यकाल 1 जून 2023 से प्रभावी हो गया है. बैंक ने कहा कि इससे पहले वह इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक थे. अनुभवी बैंकर अश्विनी कुमार ने यूको बैंक के एमडी और सीईओ पद पर एस एस प्रसाद का स्थान लिया है. वह पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक में काम कर चुके हैं.


  • 09:14 (IST) 05 Jun 2023
    Hero MotoCorp

    देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जून 2023 से लागू हो गई है. कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा, यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये ज्‍यादा है.


  • 09:14 (IST) 05 Jun 2023
    Mahindra & Mahindra

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) सेगमेंट में अपनी लीडिंग पोजिशन को मौजूदा वित्त वर्ष में भी बनाए रखने का लक्ष्‍य तय किया है. ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनोज भट ने कहा है कि इस खंड में मांग लगातार मजबूत बनी हुई है. महिंद्रा के एसयूवी खंड में लंबित ऑर्डर 2.92 लाख इकाई के हैं. कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर वेटिंग पीरियड को कम करना चाहती है.


  • 09:13 (IST) 05 Jun 2023
    Wipro Share Buyback

    आईटी सेवा कंपनी Wipro ने शेयर बायबैक के लिए 16 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. यह बायबैक 12000 करोड़ रुपए का है, जिसमें 4.91 फीसदी पेड-अप इक्विटी कैपिटल का बायबैक किया जाएगा. बायबैक में हर शेयर के लिए 445 रुपए का भाव तय किया गया है. 27 अप्रैल को, कंपनी को 445 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली थी. कंपनी के प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप ने भी बायबैक ऑफर में भाग लेने की मंशा जताई है. 31 मार्च 2023 तक प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के पास 400.19 करोड़ शेयर यानी 72.92% हिस्सा है. इस कंपनी के प्रोमोटर्स की लिस्ट में अजीम प्रेमजी, उनकी पत्नी यसमीन और दो बेटे ऋषद प्रेमजी और तारीक प्रेमजी हैं.


  • 09:13 (IST) 05 Jun 2023
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ दर सालाना आधार पर 27 फीसदी से घटकर 5-7 फीसदी तक रह जाएगी. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में दबी मांग की वजह से यात्री वाहनों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ रही थी. ग्रोथ बनाए रखने के लिए कंपनी ने अपनी मौजूदा श्रृंखला को मजबूत करते हुए सीएनजी और इलेक्ट्रिक सहित नए उत्पाद पेश करने की रणनीति बनाई है.


  • 09:04 (IST) 05 Jun 2023
    FII और DII

    शुक्रवार यानी 2 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 2 जून 2023 को 581.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:02 (IST) 05 Jun 2023
    क्रूड की कीमतों में तेजी

    अमेरिकी कांग्रेस द्वारा डेट सीलिंग डील पारित करने के बाद क्रूड की कीमतों में 2 फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड में 2.49 फीसदी तेजी रही और यह 76.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 2.34 फीसदी बढ़कर 71.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया.


  • 08:59 (IST) 05 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी और निक्‍केई 225 में 1.63 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.73 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.63 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.56 फीसदी की तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.14 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 08:59 (IST) 05 Jun 2023
    Dow Jones 701 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. Dow Jones में 701 अंकों की बढ़त रही और यह 33,762.76 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 61 अंकों की तेजी रही और यह 4,282.37 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 140 अंक मजबूत होकर 13,240.77 के लेवल पर बंद हुआ है. शुक्रवार को मई महीने के लिए जॉब डाटा उम्‍मीद से बेहतर रहा, जिसके चलते सेंटीमेंट मजबूत हुए.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo