/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 195 अंकों की कमजोरी रही है और यह 73677 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है, तो निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया है. आज ट्रेडिंग में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान मेंबंद हुआ है. जबकि फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 195 अंकों की कमजोरी रही है और यह 73677 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 49 अंक टूटकर 22356 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, BHARTIARTL, SBI, SUNPHARMA, NTPC शामिल हैं. टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, INFY, TCS, WIPRO शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 98 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38989.83 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 67 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16207.51 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 6 अंक टूटकर 5130.95 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे आ गया है, वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.22% पर है.
- Mar 05, 2024 11:33 IST
Tata Motors: डीमर्जर के एलान से 8% चढ़ा शेयर
आज के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर 8 फीसदी मजबूत होकर 1065 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 987 रुपये पर बंद हुआ था. असल में वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय का आज बाजार ने स्वागत किया है और शेयर में जोरदार खरीदारी आ गई.
- Mar 05, 2024 10:52 IST
Platinum Industries ने निवेशकों को किया खुश
स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज की स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरूआत हुई है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 228 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 171 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 33 फीसदी या प्रति शेयर 57 रुपये का रिटर्न दिया है. आईपीओ का निवेशकों में क्रेज था और इसे करीब 100 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- Mar 05, 2024 09:57 IST
SJVN News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली उत्पादक एसजेवीएन की कुल 5,515 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाएं सोमवार को राष्ट्र को समर्पित कीं, जबकि तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ये पनबिजली और सौर ऊर्जा परियोजनाएं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम में स्थित हैं.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एसजेवीएन ने कहा कि ये परियोजनाएं वर्ष 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था हासिल करने के देश के लक्ष्य में योगदान देंगी.
- Mar 05, 2024 09:56 IST
NTPC News
एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) ने उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा पार्कों और परियोजनाओं के विकास के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (यूपीआरवीयूएनएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते (जेवीसी) पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रस्तावित जेवीसी से उत्पन्न आरई बिजली यूपीआरवीयूएनएल के नवीकरणीय उत्पादन दायित्व (आरजीओ) को पूरा करेगी.
- Mar 05, 2024 09:56 IST
Exicom Tele-Systems Listing
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के स्टॉक ने आज 5 मार्च 2024 को शेयर बाजार में ध्माकेदार डेब्यू किया है. कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर रुपये के भाव लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 142 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर स्टॉक ने सफल आवेदकों को फीसदी या प्रति शेयर रुपये का हाई रिटर्न दिया है. इस आईपीओ को हाई सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट से भी इसके बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. फिलहाल लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. मुनाफा वसूली या और खरीदारी.
- Mar 05, 2024 09:08 IST
AU SFB News
भारतीय रिजर्व बैंक ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के 53 करोड़ अमेरिकी डॉलर के विलय सौदे को मंजूरी दी है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि विलय की प्रभावी तिथि इस साल 1 अप्रैल होगी और फिनकेयर एसएफबी की सभी शाखाएं उस दिन से एयू एसएफबी की शाखाओं के रूप में काम करेंगी. दोनों संस्थाओं ने अक्टूबर 2023 के अंत में सौदे की घोषणा की थी और जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद फरवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था. सौदे के तहत गैर-लिस्टेड फिनकेयर के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 2000 शेयरों के बदले लिस्टेड एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे.
- Mar 05, 2024 09:08 IST
Cyient News
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी ने अमेरिका में सबसे बड़े क्षेत्रीय मेडटेक एसोसिएशन, मैसाचुसेट्स मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री काउंसिल (मासमेडिक) के साथ अपनी सदस्यता की घोषणा की है. यह साझेदारी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को गहरा करने के लिए Cyient के एक रणनीतिक कदम का प्रतीक है.
- Mar 05, 2024 09:08 IST
Tata Motors Demerger News
वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा. वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित पैसेंजर व्हीकल बिजनेस और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा.
- Mar 05, 2024 09:01 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 5 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 05, 2024 09:00 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 4 मार्च 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 564.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 4 मार्च को 3542.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 05, 2024 08:57 IST
क्रूड 83 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82.75 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, WTI क्रूड भी 78.60 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.
- Mar 05, 2024 08:57 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 इंडेक्स भी 0.42 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी और हैंगसेंग में 2.31 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.70 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी मजबूत हुआ है. आज चीन में पोलित ब्यूरो की मीटिंग चल रही है, यहां के ऐलानों पर भी बाजार की नजरें हैं.
- Mar 05, 2024 08:57 IST
Dow Jones 98 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 98 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38989.83 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 67 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 16207.51 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 6 अंक टूटकर 5130.95 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे आ गया है, वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.22% पर है.