scorecardresearch

Stock Market : D-स्‍ट्रीट में बुल का जोर, सेसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22337 पर,, Adani Ports-Tata Steel टॉप गेनर्स

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की मजबूती रही है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की मजबूती रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 750 अंकों की मजबूती रही है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी मजबूत होकर 22350 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी, आटो, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंशियल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 740 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 73,730 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 255 अंक बढ़कर 22,337 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, TATASTEEL, POWERGRID, M&M, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, INDUSINDBK, HDFCBANK, ZOMATO में शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है. लेकिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. 4 मार्च से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है, इसका असर अमेरिकी बाजारों पर भी दिखा. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 670 अंकों की गिरावट रही और यह 42,520.99 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 65 अंकों की कमजोरी रही और यह 18,285.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 72 अंक टूटकर 5,778.15 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Mar 05, 2025 13:00 IST

    Stock Market Live News : एचपीसीएल, टाटा मोटर्स

    सार्वजनिक क्षेत्र की एचपीसीएल ने टाटा मोटर्स के साथ मिलकर को-ब्रांडेड डीजल एग्जॉस्ट ईंधन 'जेनुइन डीईएफ' पेश किया. को-ब्रांडेड डीजल एग्जॉस्ट ईंधन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के पूरे भारत में 23,000 ईंधन स्टेशनों के साथ ही टाटा मोटर्स के 2,000 से अधिक अधिकृत आउटलेट पर उपलब्ध होगा. हाई क्वालिटी वाला डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड (डीईएफ) समाधान वाहन के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा और वाहन की उम्र बढ़ाएगा. 



  • Mar 05, 2025 12:59 IST

    Stock Market Live News : सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ 

    घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डिमांड में सुधार के कारण फरवरी में भारत के सर्विसेज सेक्टर की गतिविधियों में तेज ग्रोथ देखी गई. एक मंथली सर्वे में कहा गया कि इसके चलते उत्पादन में तेजी से विस्तार हुआ और रोजगार में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई. मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी भारत सेवा पीएमआई व्यापार गतिविधि सूचकांक जनवरी के 26 महीने के निचले स्तर 56.5 से बढ़कर फरवरी में 59.0 हो गया.



  • Mar 05, 2025 10:43 IST

    Stock Market Live News : Biocon News

    कंपनी की सहायक कंपनी, बायोकॉन फार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से अपने दो एएनडीए - लेनिलेडोमाइड कैप्सूल और डेसैटिनिब टैबलेट - के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है. लेनिलेडोमाइड का उपयोग मल्टीपल मायलोमा, मेंटल सेल लिंफोमा और वयस्कों में मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम में एनीमिया के इलाज के लिए किया जाता है. दासतिनिब टैबलेट का उपयोग फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम पॉजिटिव क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया के इलाज के लिए किया जाता है. 



  • Mar 05, 2025 10:43 IST

    Stock Market Live News : Ambuja Cements

    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का 8,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के अंबुजा सीमेंट्स के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स देशभर में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करती है. 



  • Mar 05, 2025 10:43 IST

    Stock Market Live News : रिलायंस इंडस्ट्रीज को डिमांड नोटिस

    सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक इकाई पर बैटरी सेल संयंत्र स्थापित करने की समयसीमा को पूरा करने में विफल रहने के लिए जुर्माना लगाया है. इसके लिए उसे उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन दिए गए थे. वहीं, सरकार ने अपने क्षेत्र के पास स्थित गैस ब्लॉक से प्राकृतिक गैस के उत्पादन और बिक्री से हुए लाभ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी साझेदार फर्म बीपी पर 2.81 अरब डॉलर (लगभग 24,500 करोड़ रुपये) की मांग का नोटिस भेजा है. सरकार ने यह नोटिस 14 फरवरी को आए दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भेजा है.



  • Mar 05, 2025 08:52 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 5 मार्च 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. आज इस लिस्ट से न तो किसी स्टॉक को हटाया गया है और न ही रिटेन किया गया है. न ही किसी नए स्टॉक को शामिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Mar 05, 2025 08:51 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 4 मार्च 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 4 मार्च 2025 को 4,851.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Mar 05, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 71 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में कमजोरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.60 फीसदी टूटकर 70.62 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 67.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है और ये 105.75 के लेवल के करीब है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के करीब है. 



  • Mar 05, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है. GIFT NIFTY में 0.17 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.07 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.16 फीसदी बढ़त है तारे हैंगसेंग में 1.16 फीसदी तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 1.10 फीसदी बढ़त नजर आ रही, जबकि कोस्‍पी करीब 0.58 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की मामूली कमजोरी है.     



  • Mar 05, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 670 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. 4 मार्च से कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है, इसका असर अमेरिकी बाजारों पर भी दिखा. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 670 अंकों की गिरावट रही और यह 42,520.99 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 65 अंकों की कमजोरी रही और यह 18,285.16 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 72 अंक टूटकर 5,778.15 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex