/financial-express-hindi/media/post_banners/F0AzyQQTaG6nzTcv90RA.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया है तो निफ्टी भी 18050 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेकक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आटो और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 695 अंकों की गिरावट रही है और यह 61054 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक टूटकर 18069 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, ULTRACEMCO, MARUTI, ITC, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, TATASTEEL, KOTAKBANK, M&M शामिल हैं.
- 11:58 (IST) 05 May 2023HDFC के शेयरों में गिरावट
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर 5 फीसदी टूटकर 2710 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 2862 रुपये पर बंद हुआ था. मार्च तिमाही में HDFC का मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4426 करोड़ रुपये रहा है. सालाना धार पर कुल रेवेन्यू भी करीब 36 फीसदी बढ़ गया है. वहीं कंपनी ने 44 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड का एलान किया है.
- 10:45 (IST) 05 May 2023जेके बैंक को 1197 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा
जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक ने बताया कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 फीसदी है, जो एक दशक में सबसे अधिक है. इसके साथ ही एनपीए 8 साल के निचले स्तर 6.04 फीसदी पर है. बैंक ने मार्च 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है.
- 09:38 (IST) 05 May 20236 मई को इन कंपनियों के नतीजे
शनिवार 6 मई को Union Bank of India, Bank of India, 3i Infotech, ADF Foods, Aether Industries, Gujarat Ambuja Exports, TVS Electronics और Zen Tech के तिमाही नतीजे आएंगे.
- 09:37 (IST) 05 May 2023Paytm, Adani Power के तिमाही नतीजे आज
आज यानी 5 मई 2023 को Paytm और Adani Power के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा आज Britannia Industries, Ajanta Pharma, Alembic Pharma, Bharat Forge, DCB Bank, Equitas SFB, Federal Bank, Gujarat Fluorochemicals, Marico, Piramal Enterprises, Symphony और Windlas Biotech के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
- 09:37 (IST) 05 May 2023Dabur India
तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली घटकर 292.76 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 2.70 रुपये का डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय एक साल पहले के समान तिमाही की तुलना में 2,517.81 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2,677.8 करोड़ रुपये हो गयी.
- 09:36 (IST) 05 May 2023Tata Power News
टाटा पावर का मार्च तिमाही में मुनाफा 48 फीसदी बढ़कर 939 करोड़ रुपये पहुंच गया. मुख्य रूप से रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 12,755 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 12,085 करोड़ रुपये था. कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (200 फीसदी) के डिविडेंड की सिफारिश की है.
- 09:35 (IST) 05 May 2023Coal India News
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अगले प्रमुख के रूप में चयनित पी एम प्रसाद ने कहा कि सीआईएल वर्ष 2025-26 तक विभिन्न परियोजनाओं पर 91,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसमें से 36,000 करोड़ रुपये कोयला गैसीकरण परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 46,000 करोड़ रुपये खनन विकास एवं परिचालन (एमडीओ) और अन्य अनुबंधों पर लगाए जाएंगे.
- 09:35 (IST) 05 May 2023Adani Enterprises News
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा मार्च तिमाही में 137 फीसदी बढ़कर 722.48 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 304.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय मार्च तिमाही में बढ़कर 31,716.40 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25,141.56 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 218 फीसदी बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये रहा.
- 09:34 (IST) 05 May 2023RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों, ऋणदाताओं ने कंपनी की वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आरएसआईएल) को अलग करने की योजना को मंजूरी दे दी है. रिलायंस ने शेयर बाजार को बताया कि इस संबंध में 2 मई को हुई शेयरधारकों की बैठक में वित्तीय सेवा इकाई को अलग करने के पक्ष में 99.99 फीसदी मत पड़े. बिना गारंटी वाले लगभग 99.99 फीसदी ऋणदाताओं ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया, जबकि गारंटी वाले 100 फीसदी इस प्रस्ताव के पक्ष में थे.
- 09:34 (IST) 05 May 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 4 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 4 मई को बाजार में 1414.73 करोड़ का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 4 मई को करीब 441.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:34 (IST) 05 May 2023क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग
लगातार गिरावट के बाद क्रूड में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.24 फीसदी बढ़कर 72.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) करीब 0.06 फीसदी कमजोर होकर 68.56 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:33 (IST) 05 May 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.32 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.12 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.60 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड और कोस्पी लाल निशान में हैं तो शंघाई कंपोजिट करीब 0.70 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 09:33 (IST) 05 May 2023Dow Jones 287 अंक गिरकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली जारी रही और यह लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुए. बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस और अर्निंग सीजन में अबतक कमजोरी के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है. गुरूवार को Dow Jones मं 287 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,127.74 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 4,061.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 59 अंक टूटकर 11,966.40 के लेवल पर बंद हुआ.