/financial-express-hindi/media/post_banners/hC8wEcY5yISksdfZ0EXY.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19550 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 406 अंकों की तेजी रही है और यह 65632 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 110 अंक बढ़कर 19,5461 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, M&M, TITAN, TCS, MARUTI, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, HCLTECH, BAJFINANCE, RELIANCE शामिल हैं.
- 15:35 (IST) 05 Oct 2023Plaza Wires Subscription
दिल्ली बेस्ड प्लाजा वायर्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. आज 5 अक्टूबर को अपने इश्यू के अंतिम दिन दोपहर 3 बजे तक यह करीब 139 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके अनलिस्टेड शेयरों को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. निवेशकों के रिस्पांस और ग्रे मार्केट से यह संकेत मिल रहे हें कि इसकी लिस्टिंग भी मजबूत रहने वाली है. इस आईपीओ का साइज सिर्फ 71.28 करोड़ है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- 14:48 (IST) 05 Oct 2023हिंडाल्को, ओडिशा खनन निगम के साथ समझौता
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड बॉक्साइट अयस्क की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए ओडिशा खनन निगम के साथ समझौता करेगी. यह ओडिशा के रायगड़ा जिले में हिंडाल्को का दूसरा एल्यूमिना रिफाइनिंग संयंत्र होगा.। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रायगड़ा जिले के कंसारीगुडा में प्रस्तावित 20 लाख टन क्षमता की एल्यूमिना रिफाइनरी और 150 मेगावाट कैप्टिव पावर संयंत्र के लिए बॉक्साइट अयस्क की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए ओडिशा खनन निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी.
- 14:47 (IST) 05 Oct 2023NHPC के दो बिजली संयंत्र प्रभावित
सिक्किम के तीस्ता बेसिन में सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के दो जलविद्युत संयंत्र बुधवार को अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि तीस्ता-V पावर स्टेशन (510 मेगावाट) और तीस्ता-VI (500 मेगावाट) संयंत्र प्रभावित हुए हैं. एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड इनका काम संभालती है.
- 13:21 (IST) 05 Oct 2023एलएंडटी को कई बड़े ठेके मिले
एलएंडटी की भवन एवं फैक्टरी कारोबार से जुड़ी इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी को विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों से ये ठेके मिले हैं. एलएंडटी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इन परियोजनाओं में से एक बेंगलुरु में आवासीय टाउनशिप के निर्माण से संबंधित है. हैदराबाद में वाणिज्यिक टावर के निर्माण के लिए एक प्रसिद्ध डेवलपर से भी ठेका मिला है. कंपनी के अनुसार ये ठेके 2,500-5,000 करोड़ रुपये के हैं. एलएंडटी 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में काम करती है.
- 11:06 (IST) 05 Oct 2023HCL Tech News
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ने जेनरेटिव एआई, मेटावर्स, अंतरिक्ष और क्वॉन्टम प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ‘बिजनेस फिनलैंड’ के साथ समझौता किया है. इस गठबंधन से नॉर्डिक क्षेत्र में एचसीएल टेक की उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी. आईटी सेवा कंपनी ने बयान में कहा कि इस गठजोड़ से उसे फिनलैंड में उभरती प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेषण तक सुगम पहुंच मिलेगी. इस सहयोग के जरिये फिनलैंड की कंपनियां और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप इकाइयां एचसीएल टेक के नवोन्मेषी नेटवर्क, ‘ईएसटीआईपीटीएम’ के जरिये अपने समाधान वैश्विक उपक्रमों तक पहुंचा सकेंगी.
- 11:05 (IST) 05 Oct 2023IEX News
बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का कुल विद्युत कारोबार सितंबर में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 914.7 करोड़ यूनिट रहा. आईईएक्स ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में 811.6 करोड़ यूनिट का कुल कारोबार किया था. बयान के अनुसार हरित बाजार कारोबार में 23 करोड़ यूनिट, 5.15 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (51.5 करोड़ यूनिट) और 1.06 लाख ऊर्जा संरक्षण प्रमाणपत्र (10.6 करोड़ यूनिट) समेत कुल 914.7 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ.
- 11:05 (IST) 05 Oct 2023SBI News
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को घर तक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने को कदम उठाया है. इसके तहत, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए हल्के उपकरण पेश किए, जिनसे विभिन्न बैंक सेवाएं ली जा सकेंगी. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशक्त करना और आम लोगों तक जरूरी बैंक सेवाएं पहुंचाना है. यह पहल बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में पहुंच और सुविधा बढ़ाने का हिस्सा है.
- 10:03 (IST) 05 Oct 2023RBL Bank News
निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल बैंक का सितंबर वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट 89,774 करोड़ रुपये रही है. इसमें 13 फीसदी सालाना और 5 फीसदी तिमाही ग्रोथ रही है. जबकि ग्रॉस एडवांस सालाना बेसिस पर 21 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी बढ़कर 78,186 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही के लिए CASA सालाना 12 फीसदी और QoQ 0.5 फीसदी बढ़कर 32,075 करोड़ रुपये हो गया. खुदरा अग्रिमों में सालाना आधार पर 34 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 8 फीसदी की ग्रोथ रही है.
- 10:03 (IST) 05 Oct 2023PNB News
सार्वजनिक क्षेत्र के लेंढडर पंजाब नेशनल बैंक ने सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए कुल कारोबार में 11.3 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 22.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिसमें जमा राशि 9.7 फीसदी बढ़कर 13.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है और ग्लोबल ग्रॉस एडवांस 13.8 फीसदी बढ़कर 9.4 लाख करोड़ रुपये सालाना हो गया है. CASA डिपॉजिट सालाना आधार पर 2.6 फीसदी बढ़कर 5.4 लाख करोड़ रुपये और डोमेस्टिक एडवांस 13.9 फीसदी बढ़कर 9.08 लाख करोड़ रुपये हो गया.
- 09:11 (IST) 05 Oct 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 4 अक्टूबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 4 अक्टूबर को 4424.02 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने बुधवार को 1769.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:10 (IST) 05 Oct 2023क्रूड 87 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को क्रूड में 3 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट आई है. बाजार में डिमांड घटने के डर से क्रूड में बिकवाली देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.63 फीसदी कमजोर होकर 86.35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को यह 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब बंद हुआ था. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) बुधवार को 3.69 फीसदी टूटकर 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
- 09:05 (IST) 05 Oct 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी और निक्केई 225 में 1.16 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.74 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.59 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.04 फीसदी, कोस्पी में 0.74 फीसदी और शंघाई कंपाजिट में 0.10 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 09:05 (IST) 05 Oct 2023Dow Jones 127 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 127 अंकों की तेजी रही और यह 33,129.55 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 177 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 13,236.01 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 34 अंकों की बढ़त है और यह 4,263.75 के लेवल पर बंद हुआ.