/financial-express-hindi/media/post_banners/HO4IlgIsLD2HWwCYA5V5.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की बढ़त रही. जबकि निफ्टी 17650 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी रही है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स करीब आधा फीसदी से 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 443 अंकों की बढ़त है और यह 59,245.98 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक मजबूत होकर 17666 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखी गई है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, ITC, NTPC, RELIANCE, TATASTEEL, HCLTECH, LT, ICICIBANK शामिल हैं.
- 13:06 (IST) 05 Sep 2022बैंक शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. कारोबार में FEDERALBNK, BANKBARODA, KOTAKBANK, ICICIBANK, PNB , AXISBANK, HDFCBANK और SBIN में आधे फीसदी से 3 फीसदी की तेजी है.
- 13:00 (IST) 05 Sep 2022शेयर बाजार में बढ़ी तेजी
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स में 484 अंकों की बढ़त है और यह 59288 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 134 अंक मजबूत होकर 17673 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.
- 11:29 (IST) 05 Sep 2022Tamilnad Mercantile Bank IPO Open
अगर आप प्राइमरी मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज से नया विकल्प खुल गया है. आज यानी 5 सितंबर को तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गया है. इसमें 7 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- 11:23 (IST) 05 Sep 2022Paytm का शेयर 4% तक टूटा
Paytm के शेयरों में आज 4 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. असल में चाइनीज लोन ऐप मामले में ED ने कंपनी पर भी छापेमारी की थी. हालांकि Paytm ने कहा है कि चाइनीज लोन ऐप से उसका कुछ लेना देना नहीं है.
- 09:39 (IST) 05 Sep 2022Birla Corporation News
कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि एमपी बिड़ला समूह की कंपनी की योजना 2030 तक अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता 50 फीसदी बढ़ाकर 30 मिलियन टन करने की है. कंपनी की कुछ नई इकाइयां स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों की उत्पादन क्षमता के विस्तार करने की भी योजना है.
- 09:38 (IST) 05 Sep 2022Vodafone Idea News
रिपोर्ट के अनुसार Vodafone Idea भारतीय स्टेट बैंक को लगभग 2,700 करोड़ रुपये का अल्पकालिक लोन प्रीपेड किया है. यह लेंडर्स के विश्वास को बढ़ाने के लिए किया गया है.
- 09:38 (IST) 05 Sep 2022SpiceJet
कंपनी को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने के लिए 3 महीने का एक्सटेंशन मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कंपनी को अगले हफ्ते 225 करोड़ रुपये मिलने की भी संभावना है.
- 09:37 (IST) 05 Sep 2022Tata Group Stocks in News
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को पालघर में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. स्वर्गीय पल्लोनजी मिस्त्री और उनके परिवार द्वारा नियंत्रित शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप, टाटा संस के करीब 18 फीसदी का मालिक है, जो 113 बिलियन डॉलर के सॉफ्टवेयर-टु-कार टाटा एंपायर की होल्डिंग कंपनी है.
- 09:36 (IST) 05 Sep 2022Paytm News
पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल फाइनेंशियल सर्विासेज कंपनी One97 Communications ने उन व्यापारियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया जो चीनी लोन ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दायरे में हैं.
- 09:33 (IST) 05 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.195 फीसदी पर है.
- 09:33 (IST) 05 Sep 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.16 फीसदी और निक्केई 225 में 0,14 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.34 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.25 फीसदी और कोस्पी में 0.02 फीसदी जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- 09:32 (IST) 05 Sep 2022अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. Dow Jones में 338 अंकों की गिरावट रही और यह 31,318.44 के लेवल पर बंद हुआ. नैस्डेक में 154 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,630.86 के लेवल पर हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 43 अंक टूटकर 3,924.26 के लेवल पर बंद हुआ.