/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 166 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 78593 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार हलचल देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी रैली के बाद गिरावट पर बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24000 के नचे आकर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 150 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. बीते सोमवार को सेंसेक्स में करीब 2200 अंकों की गिरावट रही थी. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर आईटी, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 166 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 78593 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 63 अंक बढ़कर 23993 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TECHM, LT, HCLTECH शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, M&M, BHARTIARTL, TITAN शामिल रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में शानदार बाउंसबैक देखने को मिला है. हालांकि सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones Industrial में 1034 अंकों की गिरावट रही और यह 38703.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 576 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16,200.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 160 अंक टूटकर 5186.33 के लेवल पर बंद हुआ.
- Aug 06, 2024 12:34 IST
FirstCry IPO Open
फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ (New IPO) आज यानी 6 अगस्त को लॉन्च हो गया है. फर्स्टक्राई ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 440 से 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जबकि आईपीओ का साइज 4194 करोड़ रुपये है. आईपीओ में रिटेल निवेशक 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. फर्स्टक्राई के आईपीओ का साइज 4194 करोड़ रुपये है.
- Aug 06, 2024 11:00 IST
Akums Drugs IPO Listing Today
कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिये दवा बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के स्टॉक की आज शेयर बाजार में उम्मीद से कमजोर लिस्टिंग हुई है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 679 रुपये की तुलना में बीएसई पर 725 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि कुछ ही देर में आईपीओ प्राइस से यह स्टॉक 16 फीसदी बढ़कर 785 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इस आईपीओ को करीब 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
- Aug 06, 2024 10:18 IST
Tata Power के नतीजे आज
आज Tata Power और Shree Cement के जून तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. इनके अलावा Lupin, PB Fintech, PFC, Bata, Blue Star, Bosch, Cummins India, EIH, Gland Pharma, Gujarat Gas, PI Industries, Symphony, TVS Motor Company, Vedanta और VIP Industries के भी नतीजे आज आएंगे.
- Aug 06, 2024 10:18 IST
ONGC News
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15 फीसदी घटकर 8938.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 10526.78 करोड़ रुपये था. ओएनजीसी ने ऑयल एंड गैस खोज के लिए सर्वेक्षण और कुओं की खुदाई में खर्च हुए 1669.73 करोड़ रुपये को बट्टे खाते में डाल दिया, क्योंकि ये प्रयास असफल रहे. जिससे मुनाफे पर असर हुआ.
- Aug 06, 2024 10:18 IST
Adani Energy Solutions
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने क्यूआईपी के जरिए 8373.10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अडानी ग्रुप कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2015 में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से अलग होकर लिस्ट होने के बाद से उसने कैपिटल मार्केट में पहली इक्विटी जुटाई है. कंपनी ने कहा कि एईएसएल ने 8373 करोड़ रुपये (एक अरब डॉलर) का क्यूआईपी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह भारत के पावर सेक्टर में सबसे बड़ा क्यूआईपी है.
- Aug 06, 2024 10:17 IST
Marico News
एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.71 फीसदी बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 436 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 6.7 फीसदी बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,477 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 6.08 फीसदी बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये हो गया.
- Aug 06, 2024 10:17 IST
Airtel News
भारती एयरटेल का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.5 गुना बढ़कर 4160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एआरपीयू बढ़ने और कैपेक्स में कमी आने से मुनाफे में इतनी बड़ी ग्रोथ रही. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1612.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. परिचालन आय 38,506.4 करोड़ रुपये हो गयी जो पिछले साल की जून तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है. एआरपीयू भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 200 रुपये था.
- Aug 06, 2024 09:06 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 6 अगस्त, 2024 को एफएंडओ बैन लिस्ट में हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश और आरबीएल बैंक को शामिल किया है.
- Aug 06, 2024 09:05 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 5 अगस्त, 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 10,073.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 5 अगस्त को घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 9155.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Aug 06, 2024 09:03 IST
क्रूड 78 डॉलर के करीब
मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते ब्रेंट क्रूड में हल्की मजबूती आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 77.50 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा हैा. जबकि WTI क्रूड भी मजबूत होकर 74.30 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.
- Aug 06, 2024 09:02 IST
एशियाई बाजारों में बाउंसबैक
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में शानदार बाउंसबैक देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.76 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 8.59 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.07 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.31 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 2.15 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 3.47 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.35 फीसदी बढ़त है.
- Aug 06, 2024 09:02 IST
Dow Jones 1034 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones Industrial में 1034 अंकों की गिरावट रही और यह 38703.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 576 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 16,200.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 160 अंक टूटकर 5186.33 के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि मंगलवार को अमेरिकी फ्यूचर्स अच्छी मजबूती के साथ कामकाज कर रहे हैं. डाओ फ्यूचर्स में 325 और नैस्डेक फ्यूचर्स में 350 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है.