/financial-express-hindi/media/post_banners/K9QGp8qLPS8IR01CPbI3.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है. वहीं निफ्टी भी 18650 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब टूट गया है. मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी कमजोरी रही है. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, रियल्टी समेत तकरीबन हर प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 208 अंकों की कमजोरी रही है और यह 62,626 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 58 अंक टूटकर 18643 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, DRREDDY, INFY, SBI, BHARTIARTL, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में HUL, NESTLEIND, AXISBANK, HDFC, BAJFINANCE, LT हैं.
- 15:27 (IST) 06 Dec 2022NHPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी NHPC ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक (तकनीकी) यमुना कुमार चौबे के पास अगले तीन महीने तक और कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. अभय कुमार सिंह के 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का प्रभार एक सितंबर को चौबे को दिया गया था.
- 15:25 (IST) 06 Dec 2022Concord Biotech, Vaibhav Gems IPO
रेयर एंटरप्राइजेज बैक्ड कॉनकॉर्ड बायोटेक और दक्षिण भारत के एक प्रमुख रीजनल ज्वैलरी ब्रॉन्ड वैभव जेम्स एन भी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इसके लिए दोनों कंपनियों को मंजूरी मिल गई है.
- 12:44 (IST) 06 Dec 2022विश्व बैंक ने ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
विश्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है. विश्व बैंक ने भरोसा जताया कि सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.
- 12:43 (IST) 06 Dec 2022विश्व बैंक ने ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
विश्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ रेट अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. विश्व बैंक ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है. विश्व बैंक ने भरोसा जताया कि सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.
- 10:47 (IST) 06 Dec 2022Uniparts India शेयर अलॉटमेंट
इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ को 25.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. अब 7 दिसंबर को सफल आवेदकों को शेयर अलॉटमेंट होने जा रहा है. 12 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:39 (IST) 06 Dec 2022ICICI Lombard और AU Small Finance Bank Tie-Up
भारत में निजी क्षेत्र की लीडिंग नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के साथ एक बैंकाश्योरेंस (Bancassurance) टाई-अप कने का ऐलान किया है. बैंकाश्योरेंस एक बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक साझेदारी है, जो बीमा कंपनी को अपने उत्पादों को बैंक के ग्राहकों को बेचने की अनुमति देती है. यह साझेदारी भी बैंक ग्राहकों को बीमा कंपनी के पोर्टफोलियो तक पहुंच प्रदान करेगी.
- 09:35 (IST) 06 Dec 2022TVS Motor Company News
प्रमोटर श्रीनिवासन ट्रस्ट ने टीवीएस मोटर कंपनी में 262 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची है. प्रमोटर श्रीनिवासन ट्रस्ट ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 1,020 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25.69 लाख शेयर बेचे, जिनकी कीमत 262.1 करोड़ रुपये थी.
- 09:35 (IST) 06 Dec 2022Natco Pharma News
Natco Pharma को क्लोरेंट्रानिलिप्रोले मामले में फेवरेबल जजमेंट मिला है. दिल्ली हाई कोर्ट ने FMC Corporation, FMC सिंगापुर और FMC इंडिया द्वारा दायर एक अपील को खारिज कर दिया है, और एकल न्यायाधीश के फैसले को बरकरार रखा है.
- 09:34 (IST) 06 Dec 2022IRB Infrastructure Developers
IRB Infra और इसकी निजी InvIT शाखा ने नवंबर में टोल कलेक्शन में 39% की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी और इसकी InvIT सहायक कंपनी IRB Infrastructure Trust ने सामूहिक रूप से नवंबर 2022 में सभी परियोजनाओं में साल-दर-साल आधार पर टोल कलेक्शन में 39 फीसदी ग्रोथ की. कंपनी ने नवंबर 2022 में टोल कलेक्शन 365.95 करोड़ रुपये बताया, जबकि नवंबर 2021 में यह 262.81 करोड़ रुपये था.
- 09:34 (IST) 06 Dec 2022Karur Vysya Bank
मेरिडियन केम बॉन्ड ने Karur Vysya Bank में 0.6% हिस्सेदारी बेची है. मेरिडियन केम बॉन्ड ने बैंक में 48.06 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) 96.11 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे.
- 09:34 (IST) 06 Dec 2022Go Fashion India News
सिकोइया कैपिटल इंडिया Go Fashion India के 228 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड अकाउंट केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 1,140 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी में 3.2 लाख शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 36.48 करोड़ रुपये थी. हालांकि, Sequoia Capital India Investments IV ने 1,140.14 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 20 लाख शेयर बेचे, जिनकी कीमत 228.02 करोड़ रुपये थी.
- 09:34 (IST) 06 Dec 2022HDFC News
भारतीय जीवन बीमा निगम ने HDFC में हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2 दिसंबर को खुले बाजार के लेन-देन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 2.14 लाख शेयर (0.012%) खरीदे. इसके साथ, HDFC में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 4.991% से बढ़कर 5.003% हो गई.
- 09:33 (IST) 06 Dec 2022ब्रेंट क्रूड में नरमी
ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.583 फीसदी पर है.
- 09:32 (IST) 06 Dec 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.43 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.35 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी और हैंगसेंग में 0.90 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.62 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.59 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपाजिट 0.07 फीसदी बढ़त दिखा रहा है.
- 09:30 (IST) 06 Dec 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. Dow Jones में 482.78 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,947.10 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.79 फीसदी टूटकर 3,998.84 के लेवल पर बद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1.93 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,239.94 के लेवल पर बंद हुआ.