scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 335 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17759 पर, IT शेयरों में बिकवाली, Tata Steel-Infosys टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 335 अंकों की कमजेरी है और यह 60,507 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 17,759 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 335 अंकों की कमजेरी है और यह 60,507 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 17,759 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 335 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17759 पर, IT शेयरों में बिकवाली, Tata Steel-Infosys टॉप लूजर्स

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.

Sensex, Nifty Opening News: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स 300 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17750 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि एफएमसीजी और रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 335 अंकों की कमजेरी है और यह 60,507 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 95 अंकों की गिरावट के साथ 17,759 के लेवल पर बंद हुआ है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों पर दबाव रहा है, जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए थे. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, ITC, BAJAJFINSV, NTPC शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, Infosys, Kotak Bank, M&M, Tata Motors, ICICI Bank, RIL शामिल हैं. हैवीवेट शेयरों पर दबाव रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में हैं.


  • 15:01 (IST) 06 Feb 2023
    Paytm पर ब्रोकरेज हाउस

    आज के कारोबार में Paytm के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. आज Paytm के शेयर में 8 फीसदी तक तेजी रही है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1150 रुपये का टारगेट सेट किया है. BofA सिक्‍योरिटीज ने शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग रखा है और 730 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.


  • 13:25 (IST) 06 Feb 2023
    ITC के शेयर में बढ़त

    ITC के शेयर में बढ़त देखने को मिली है और यह 388 रुपये तक मजबूत हुआ. ITC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 5031 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 16226 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी ने इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में कुल 5,070.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. आईटीसी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का कुल खर्च 3.29 फीसदी घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया.


  • 13:23 (IST) 06 Feb 2023
    SBI के शेयरों में तेजी

    SBI के शेयरों में आज तेजी रही है और यह 258 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह 245 रुपये पर बंद हुआ था. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 68.5% बढ़कर 14,205 करोड़ रुपये हो गया. SBI ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान 86,616 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम घोषित की है. Q3FY23 में बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 25 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी बढ़कर 38,069 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस एनपीए 3.52 फीसदी से घटकर 3.14 फीसदी रह गया, जबकि नेट एनपीए 0.80 फीसदी से घटकर 0.77 फीसदी रहा.


  • 09:43 (IST) 06 Feb 2023
    Tata Steel, Adani Transmission के नतीजे आज

    आज यानी 6 फरवरी को Tata Steel और Adani Transmission अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा AGS Transact, Balaji Amines, Easy Trip Planners, Infibeam Avenues, JK Paper, Kolte-Patil Developers, LIC Housing Finance, Muthoot Finance, Shankara Building Products, SJVN, Tejas Networks, और Varun Beverages के भी नतीजे आएंगे.


  • 09:43 (IST) 06 Feb 2023
    F&O के तहत NSE पर बैन

    आज यानी 6 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Adani Ports को रिटेन रखा है. जबकि Ambuja Cements को हटा दिया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.


  • 09:43 (IST) 06 Feb 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 3 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 3 फरवरी को FII ने बाजार से 932.44 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 3 फरवरी को 1264.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:42 (IST) 06 Feb 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाी है. SGX Nifty 0.12 फीसदी कमजोर हुआ है तो निक्‍केई 225 में 0.77 फीसदी और स्‍ट्रट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी बढ़त है. हैंगसेंग में 2.29 फीसदी तो ताइवान वेटेड में 0.94 फीसदी कमजोरी है. कोस्‍पी और शंघाई कंपोजिट भी 1 फीसदी कमजोर हुए हैं.


  • 09:42 (IST) 06 Feb 2023
    ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हाल फिलहाल में कमजोरी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. मैक्रो इकोनॉमिक आउटनलुक को लेकर चिंताएं जारी हैं, जिससे क्रूड पर दबाव बढ़ रहा है.


  • 09:42 (IST) 06 Feb 2023
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. यूएस ट्रीजरी यील्‍ड और डॉलर इंडेक्‍स में बढ़त के चलते बाजार पर दबाव बना. शुक्रवार को Dow Jones में 127.93 अंकों की गिरावट रही और यह 33,926.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 43.28 अंक या 1.04 फीसदी टूटकर 4,136.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 193.86 अंकों की कमजोरी रही और यह 12,006.96 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo