scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 455 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 21929 पर, HCL-TCS टॉप गेनर्स

Stock Market Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली तो निफ्टी 21900 के पार बंद हुआ है.

Stock Market Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली तो निफ्टी 21900 के पार बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 455 अंकों की तेजी रही है और यह 72186 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में आज शुरूआती उतार चढ़ाव के बाद तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली तो निफ्टी 21900 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. आज निफ्टी पर बैंक और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. जबकि फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 455 अंकों की तेजी रही है और यह 72186 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 158 अंक बढ़कर 21929 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, TCS, MARUTI, WIPRO, LT, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, INDUSINDBK, ITC, KOTAKBANK, BAJAJFINSV, AXISBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली  है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 274 अंकों की गिरावट रही और यह 38,380.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 31 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,597.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 16 अंक टूटकर 4942.81 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 14 बेसिस प्वॉइंट चढ़कर 4.14 फीसदी पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स 104.45 के लेवल पर है.

Advertisment
  • Feb 06, 2024 15:12 IST

    चोलामंडलम फाइनेंशियल को 1027 करोड़ का मुनाफा

    चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 1027 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसी तिमाही में मुनाफा 720.16 करोड़ रुपये रहा था. चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 6,842.03 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 में समान अवधि में 4,776.75 करोड़ रुपये थी.



  • Feb 06, 2024 15:11 IST

    Ajmera Realty का मुनाफा 3 गुना बढ़ा

    फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में Ajmera Realty का कंसोलिडेटेड मुनाफा 30.4 करोड़ रहा. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 10.6 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 3 गुना या 187 फीसदी बढ़ गया है. कंसोलिडेटेड आय में सालाना आधार पर 162 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली और यह 207 करोड़ हो गया है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 79 करोड़ रुपये रहा था.



  • Feb 06, 2024 14:39 IST

    निफ्टी का नया टारगेट - 23400

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर के शेयरों का पर्सेंटेज करेक्टिव फेज में भी 80 फीसदी से ऊपर बना हुआ है जो मजबूत अंडरलाइंग स्‍ट्रेंथ का संकेत है. इन वजहों को ध्यान में रखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी जून 2024 तक 23400 तक पहुंच जाएगा. इस बीच फरवरी-मार्च की अवधि में एक ड्यूरेबल बॉटम बनेगा, जिसमें 20500-20800 मजबूत समर्थन के रूप में काम करेगा.



  • Feb 06, 2024 12:30 IST

    Entero Healthcare IPO: प्राइस बैंड तय

    एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ इसी हफ्ते 9 फरवरी को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1600 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 13 फरवरी तक खुला रहेगा. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है.



  • Feb 06, 2024 10:16 IST

    BLS E-Services लिस्टिंग 

    बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में सफल आवेदकों की आज चांदी रही है. कंपनी के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है. बीएलएस ई-सर्विसेज का स्टॉक आज बीएसई पर 309 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 135 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर शेयर ने निवेशकों को करीब 130 फीसदी या 174 रुपये प्रति शेयर रिटर्न दिया है.



  • Feb 06, 2024 10:16 IST

    Britannia, Nykaa के नतीजे आज

    आज 6 फरवरी 2024 को Britannia Industries और FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा आज Azad Engineering, Birla Corporation, Blue Jet Healthcare, CAMS, Endurance Technologies, Godrej Properties, JK Tyre & Industries, Lemon Tree Hotels, Max Financial, Navin Fluorine, Nazara Tech, Trident औरा Welspun Corp के भी नतीजे आएंगे. 



  • Feb 06, 2024 10:15 IST

    IOC, BPCL, HPCL Profit

    सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों का मुनाफा चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 69,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो तेल संकट से पहले के सालों की उनकी सालाना कमाई से कहीं अधिक है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में संयुक्त रूप से तेल संकट से पहले के सालों में रही 39,356 करोड़ रुपये की सालाना कमाई से बेहतर है. 



  • Feb 06, 2024 10:15 IST

    LIC News

    राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के लिए अलेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल 8 फरवरी को बैठक करेगा. इसके अलावा, इस बैठक में FY24 के लिए इंटरिम डिविडेंड की घोषणा के लिए बोर्ड एक प्रस्ताव पर विचार कर सकता है.



  • Feb 06, 2024 10:14 IST

    Paytm News

    पेटीएम ऑपरेटर One97 Communications ने कंपनी या उसके सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा नियमों की जांच या उल्लंघन की रिपोर्टों से इनकार किया. उनके अनुसार जांच की रिपोर्टें भ्रामक, आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण हैं, जो कंपनी के सभी हितधारकों के हितों को नुकसान पहुंचाती हैं. पेटीएम ने कहा कि उसकी यूपीआई सेवा सामान्य रूप से काम करती रहेगी, क्योंकि कंपनी इसें जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रही है.



  • Feb 06, 2024 09:16 IST

    Crude Oil Prices

    कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 72.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 14 बेसिस प्वॉइंट चढ़कर 4.14 फीसदी पर आ गई है. 



  • Feb 06, 2024 09:15 IST

    NSE पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक

    NSE ने National Aluminium Company और UPL को 6 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं SAIL को लिस्ट से हटा दिया गया. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाती हैं.



  • Feb 06, 2024 09:14 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 5 फरवरी को नेट बायर्स रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 518.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5 फरवरी को 1188.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Feb 06, 2024 09:14 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY    में 0.03 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.66 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 1.86 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.48 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.01 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.



  • Feb 06, 2024 09:14 IST

    Dow Jones 274 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 274 अंकों की गिरावट रही और यह 38,380.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 31 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,597.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 16 अंक टूटकर 4942.81 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex