/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 409 अंकों की तेजी रही है और यह 74086 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: शेयर बाजार ने आज अपनी गिरावट को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना दिया है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हूुई, लेकिन दोपहर आते आते मामला बदल गया. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों अपने फ्रेश हाई पर पहुंच गए और रिकॉर्ड क्लोजिंग भी रही. सेंसेक्स ने पहली बार 74000 का आंकड़ा पार किया. वहीं निफ्टी भी 22500 के करीब पहुंच गया. सेंसेक्स का इंट्राडे हाई 74151 है. जबकि निफ्टी के लिए 22,497 रिकॉर्ड हाई है. बाजार में आज चौतरफा तेजी दिखी है. निफ्टी पर सिर्फ मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 409 अंकों की तेजी रही है और यह 74086 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 22474 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, AXISBANK, BHARTIARTL, SUNPHARMA, TITAN, HCLTECH शामिल हैं. टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, NTPC, JSWSTEEL, MARUTI, TATASTEEL शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 405 अंकों की गिरावट रही और यह 38585 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 268 अंकों की गिरावट रही और यह 15939.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 52 अंक टूटकर 5078.65 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.15 फीसदी पर है.
- Mar 06, 2024 13:53 IST
भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान: क्रिसिल
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाते हुए कहा कि यह 2031 तक उच्च-मध्यम आय वाला देश बन जाएगा और अर्थव्यवस्था भी दोगुनी होकर सात लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी. क्रिसिल रेटिंग्स ने अपनी 'इंडिया आउटलुक' रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को घरेलू संरचनात्मक सुधारों और साइक्लिक स्थितियों से समर्थन मिलेगा और यह वर्ष 2031 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपनी ग्रोथ संभावनाओं को बरकरार रखने के साथ उसमें सुधार भी कर सकती है.
- Mar 06, 2024 13:09 IST
जेएम फाइनेंशियल का शेयर टूटा
रिजर्व बैंक की तरफ से पाबंदियां लगाए जाने के अगले दिन जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में बुधवार को 19 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई और उसका बाजार पूंजीकरण 1484 करोड़ रुपये तक घट गया. रिजर्व बैंक ने कई तरह की गड़बड़ियां पाए जाने के बाद समूह की कंपनी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर मंगलवार को कई प्रतिबंध लगाए थे.
- Mar 06, 2024 11:50 IST
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कोटक जी.ए.आई.एन. लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग प्लान है जो दीर्घकालिक बचत/आय प्रदान करता है. इस प्रोडक्ट को पॉलिसी जारी होने के पहले महीने से भुगतान प्राप्त करने के विकल्पों के साथ डिजाइन किया गया है. कोटक जी.ए.आई.एन ग्राहकों को लॉन्ग टर्म के लिए नियमित आय या मैच्योरिटी पर एकमुश्त आय के लिए कस्टमाइज्ड पेआउट के लचीले विकल्प प्रदान करके उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक व्यापक समाधान के साथ सशक्त बनाता है.
- Mar 06, 2024 11:48 IST
Gopal Snacks IPO Open
स्नैक्स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ आज बुधवार यानी 6 मार्च 2024 को सब्क्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस इश्यू में 11 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये का है और इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसमें फ्रेश इक्विटी नहीं जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- Mar 06, 2024 10:11 IST
JM Financial News
RBI ने कंपनी पर किसी शेयर या डिबेंचर के बदले लोन देने पर रोक लगा दी है. रेगुलेटर को कंपनी के IPO और NCD खरीदने के लिए दिए गए लोन में गंभीर खामियां मिली हैं. मौजूदा लोन अकाउंट्स को सर्विस करती रहेगी.
- Mar 06, 2024 10:11 IST
IRCTC News
IRCTC ने आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से भारतीय रेलवे के यात्रियों को प्री-ऑर्डर भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्विगी (बंडल टेक्नोलॉजीज) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सेवा शुरुआत में बेंगलुरु, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी और प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के प्रचलन के दौरान आपसी सहमति से स्टेशनों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है.
- Mar 06, 2024 10:10 IST
Tata Technologies News
टाटा समूह की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने 6 मार्च, 2024 से एस सुकन्या को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है. एस सुकन्या टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में काम कर रही थीं.
- Mar 06, 2024 10:10 IST
Wipro News
आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो ने सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन और क्लाउड कार इंजीनियरिंग सेवाओं में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एसडीवर्स एलएलसी में 27 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. लेनदेन मार्च 2024 के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है.
- Mar 06, 2024 10:09 IST
Adani Green News
देश की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अडानी ग्रीन एनर्जी ट्वेन्टी फोर बी ने गुजरात के खावड़ा में 448.95 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं चालू की हैं. कंपनी ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को दी गई सूचना के साथ कुल मिलाकर 1,000 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं खावड़ा में चालू हो चुकी हैं. इन संयंत्रों के परिचालन में आने के साथ एजीईएल की कुल नवीकरणीय उत्पादन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है.
- Mar 06, 2024 09:11 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 6 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 06, 2024 09:09 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 5 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 574.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1834.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 06, 2024 09:07 IST
ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के बाद 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, WTI क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- Mar 06, 2024 09:06 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.05 फीसदी और हैंगसेंग में 1.35 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.29 फीसदी बढ़ा है तो कोस्पी में 0.45 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी गिरावट है.
- Mar 06, 2024 09:06 IST
Dow Jones 405 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 405 अंकों की गिरावट रही और यह 38585 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 268 अंकों की गिरावट रही और यह 15939.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 52 अंक टूटकर 5078.65 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की नरमी के साथ 4.15 फीसदी पर है.