scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स हरे और निफ्टी लाल निशान में बंद, KOTAKBANK टॉप गेनर, TITAN टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत मजबूत हुई, लेकिन बाद में इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत मजबूत हुई, लेकिन बाद में इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Updates Sensex Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 17 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73,896 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार की शुरूआत मजबूत हुई, लेकिन बाद में इंडेक्स ने अपनी बढ़त गंवा दी. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में और निफ्टी (Nifty) लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 73900 के नीचे आ गया, तो निफ्टी 22450 के नीचे बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 17 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73,896 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 33 अंक टूटकर 22,443 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, TCS, HINDUNILVR और M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, SBI, NTPC और POWERGRID शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 450 अंकों की तेजी रही और यह 38675.68 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 315 अंकों की बढ़त रही और यह 16156.33 क लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 64 अंक बढ़कर 5127.79 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में लेबर डेटा उम्मीद से कमजोर आया था. इससे इस साल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं. 

Advertisment
  • May 06, 2024 14:35 IST

    अरविंद लिमिटेड को 104 करोड़ मुनाफा

    अरविंद लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 7.32 फीसदी बढ़कर 104.42 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 97.3 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 2,074.51 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 1,880.76 करोड़ रुपये थी.



  • May 06, 2024 14:33 IST

    टाइटन का शेयर 7% टूटा

    मल्‍टीबैगर स्‍टॉक टाइटन कंपनी के लिए आज खराब दिन है. टाइटन का स्‍टॉक आज करीब 7 फीसदी टूटकर 3285 रुपये पर आ गया है. जबकि शुक्रवार को यह 3534 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 7 फीसदी घटकर 786 करोड़ पर आ गया है.



  • May 06, 2024 12:05 IST

    Paytm Stock Price

    वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में आज 5 फीसदी की गिरावट आई है. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है. कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई. बीएसई पर फिनटेक कंपनी के शेयर 4.99 फीसदी गिरकर 351.70 रुपये पर आ गया. एनएसई पर यह 5 फीसदी गिरकर 351.40 रुपये पर आ गया.



  • May 06, 2024 12:03 IST

    Kotak Mahindra Bank News

    कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा है. पूरे बीते वित्त वर्ष में मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 18,213 करोड़ रुपये रहा है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्‍ट इनकम 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये रही है. इसमें कर्ज में 20 फीसदी ग्रोथ और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन के घटकर 5.28 फीसदी होने का भी योगदान है.



  • May 06, 2024 12:03 IST

    Paytm News

    पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी. फिनटेक फर्म पेटीएम ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है.



  • May 06, 2024 09:51 IST

    Tata Motors, MM

    महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) और टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष में उत्पाद और प्रक्रिया नवोन्मेषण से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट मंजूरियां मिली हैं. एमएंडएम को 674 मंजूरियां मिलीं, जो उसका किसी एक साल का बेस्‍ट प्रदर्शन है. वहीं, टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट मंजूरियां मिली हैं.



  • May 06, 2024 09:51 IST

    Titan Company News

    टाइटन कंपनी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 5 फीसदी बढ़कर 771 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 736 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में बढ़कर 11,472 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 9,419 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का मुनाफा 3496 करोड़ रुपये रहा.



  • May 06, 2024 09:50 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने 6 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills और GMR Airports Infrastructure को शामिल किया है. जबकि इस लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Biocon और Vodafone Idea को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 06, 2024 09:50 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 मई को शुद्ध रूप से 2,391.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 690.52 करोड़ रुपये का निवेश किया.



  • May 06, 2024 09:47 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 मई को शुद्ध रूप से 2,391.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 690.52 करोड़ रुपये का निवेश किया.



  • May 06, 2024 09:01 IST

    लेबर डेटा उम्मीद से कमजोर

    यूएस में शुक्रवार को नॉनफार्म-पेरोल डेटा रिलीज किया गया था, जिसमें लेबर डेटा उम्मीद से कमजोर आया था. इससे इस साल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं. हालांकि महंगाई दर अब भी 2 फीसदी के लक्ष्य से ऊपर है. 



  • May 06, 2024 09:01 IST

    ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के पार

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के करीब है, जबकि डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार बना हुआ है. क्रूड में हाई लेवल से नरमी आई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड 78.38 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.



  • May 06, 2024 09:00 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.10 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.41 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.03 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.19 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.26 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट करीब 1.01 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • May 06, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 450 अंक बढ़कर बंद, 

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 450 अंकों की तेजी रही और यह 38675.68 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 315 अंकों की बढ़त रही और यह 16156.33 क लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 64 अंक बढ़कर 5127.79 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में लेबर डेटा उम्मीद से कमजोर आया था. इससे इस साल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex