scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 595 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19412 पर बंद, Axis Bank-LT टॉप गेनर्स, SBI टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 595 अंकों की तेजी रही है और यह 64,959 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 181 अंक बढ़कर 19412 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 595 अंकों की तेजी रही है और यह 64,959 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 181 अंक बढ़कर 19412 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 600 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 194300 के पार पहुंच गया. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने यूएस में ब्याज दरों को लगातार दूसरी एफओएमसी बैठक में बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया है. जिसके बाद से सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 595 अंकों की तेजी रही है और यह 64,959 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 181 अंक बढ़कर 19412 के लेवल पर बंद हुआ है. आज तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में आज LT, AXISBANK, TATASTEEL, BAJFINANCE, POWERGRID, M&M शामिल हैं. जबकि SBI, HINDUNILVR, TATAMOTORS, TITAN में गिरावट रही है.


  • 15:12 (IST) 06 Nov 2023
    भारत फोर्ज को 214.87 करोड़ का मुनाफा

    वाहन उद्योग के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 51.78 फीसदी उछाल के साथ 214.87 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 141.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3,774.19 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,076.39 करोड़ रुपये थी.


  • 15:10 (IST) 06 Nov 2023
    अनंत राज तीन आवासीय परियोजनाएं

    रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज लिमिटेड ने अगले 6-9 माह में गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में तीन नयी आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है. कंपनी ने बताया कि इन परियोजनाओं का अनुमानित बिक्री मूल्य 4,000 करोड़ रुपये है और वह आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना चाहती है. दिल्ली की कंपनी अनंत राज लिमिटेड गुरुग्राम के सेक्टर 63ए में एक लक्जरी समूह आवासीय परियोजना शुरू करेगी.


  • 13:31 (IST) 06 Nov 2023
    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का क्लेम योर काल्म

    भारत की अग्रणी निजी सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 'क्लेम योर काल्म' नाम से एआई-संचालित डिजिटल अभियान शुरू किया है. यह अभियान इस बात पर प्रकाश डालता है कि मेडिकल इमरजेंसी के समय कैसे पर्याप्त बीमा कवरेज एक सुरक्षा जाल के रूप में काम करता है, जो चुनौतियों वाले समय के दौरान वित्तीय चिंताओं को कम करता है. अभियान में 3 फिल्में शामिल हैं, जिन्‍हें पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा स्क्रिप्टेड, संपादित और निर्मित किया गया है.


  • 12:49 (IST) 06 Nov 2023
    SBI Stock Price

    ​वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में गिरावट दिख रही है. आज जहां बाजार में जोरदार तेजी है, वहीं SBI का स्टॉक सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. असल में बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 14330 करोड़ रुपये हो गया है. कर्मचारियों की पेंडिंग सैलरी और पेंशन संशोधनों के लिए अलग से रखी गई धनराशि के कारण मुनाफा सीमित रह गया.


  • 12:00 (IST) 06 Nov 2023
    Protean eGov Technologies IPO

    सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर कंपनी प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies Ltd.) का IPO आज यानी 6 नवंबर 2023 से खुल गया है. इसमें 8 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने इस IPO का प्राइस बैंड 752-792 प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें OFS के जरिए 61.9 लाख शेयरों को बिक्री की जाएगी. यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है. बता दें कि प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 143 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.


  • 10:39 (IST) 06 Nov 2023
    Cello World: स्‍टॉक की बंपर लिस्टिंग

    कंज्‍यूमरवेयर कंपनी सेलो वर्ल्‍ड (Cello World Ltd.) के स्‍टॉक की आज 6 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. आज कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 831 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 648 रुपये था. यानी इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 28 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों को हर शेयर पर 183 रुपये या 28 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये था और इसे करीब 42 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था.


  • 10:39 (IST) 06 Nov 2023
    Nykaa के तिमाही नतीजे आज

    आज Nykaa अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Divis Laboratories, Bharat Fordge, HPCL, Adani Energy Solution, Emami, NHPC, Sobha के भ्‍ळाी सितंबर तिमाही के रिजल्‍ट आज आएंगे.


  • 10:38 (IST) 06 Nov 2023
    Adani Ports News

    अडानी ग्रुप की कंपनी ने अक्टूबर 2023 के दौरान कार्गो वॉल्यूम में 27 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की और वित्त वर्ष 2025 के दौरान कार्गो वॉल्यूम में 200 एमएमटी मील का पत्थर हासिल करने का लक्ष्य रखा है.


  • 10:38 (IST) 06 Nov 2023
    JSW Infra News

    वाणिज्यिक बंदरगाह परिचालक जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 85 फीसदी उछाल के साथ 255.87 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले साल समान तिमाही में 138.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान उसकी आय बढ़कर 895.48 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 696.51 करोड़ रुपये थी.


  • 10:38 (IST) 06 Nov 2023
    Bank of Baroda News

    बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 4,253 करोड़ रुपये हो गया. खराब कर्ज में गिरावट आने और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा. बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,313 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी.


  • 10:38 (IST) 06 Nov 2023
    Vedanta News

    उद्योगपति अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,783 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. नई कर दर अपनाने से एकमुश्त भारी खर्चा आने से यह घाटा हुआ. वेदांता लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,808 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वेदांता के कार्यकारी निदेशक अरुण मिश्रा ने न्‍यूज एजेंसी को बताया कि यह घाटा कंपनी द्वारा लिए गए एक-मुश्त ‘राइट-डाउन’ के कारण है और माइनिंग ग्रुप ने भविष्य में कर का बोझ कम करने के लिए ऐसा किया.


  • 09:46 (IST) 06 Nov 2023
    SBI News

    सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.13 फीसदी बढ़कर 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया है. कर्मचारियों के लंबित वेतन और पेंशन संशोधनों के लिए अलग से रखी गई धनराशि के कारण लाभ सीमित रह गया. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कर्ज में 12.39 फीसदी बढ़ोतरी के कारण नेट इंटरेस्‍ट इनकम 12.27 फीसदी बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन जमा की लागत बढ़ने के कारण नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 0.12 फीसदी घटकर 3.43 फीसदी हो गया.


  • 09:46 (IST) 06 Nov 2023
    IOC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिवाला कार्यवाही में लगभग 148 करोड़ रुपये में मर्केटर पेट्रोलियम का अधिग्रहण किया है. आईओसी ने बताया कि मर्केटर पेट्रोलियम लिमिटेड (एमपीएल) में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आईओसी की समाधान योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने मंजूरी दे दी है. एमपीएल के पास गुजरात की खंभात की खाड़ी में स्थलीय तेल और गैस खोज ब्लॉक है.


  • 09:45 (IST) 06 Nov 2023
    RIL News

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी ने केजी गैस की कीमत तय करने के लिए ‘ऑयल इंडेक्सेशन’ को फिर से अपनाया है. इससे कच्चे तेल की तेजी का लाभ लेने में मदद मिलेगी. ऑयल इंडेक्सेशन के तहत गैस की कीमत कच्चे तेल के दाम से जुड़ी होती है. केजी बेसिन भारत में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित सबसे बड़ी गैस क्षेत्र है. रिलायंस और बीपी ने एक निविदा में पहली दिसंबर, 2023 से बंगाल की खाड़ी में केजी-डी6 ब्लॉक से प्रतिदिन 40 लाख मानक घन मीटर गैस के लिए खरीदारों से बोलियां मांगी हैं.


  • 09:45 (IST) 06 Nov 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 3 नवंबर को 12.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 3 नवंबर को 402.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:42 (IST) 06 Nov 2023
    ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में आज तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.41 फीसदी बढ़कर 85.24 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट भी 0.51 फीसदी बढ़कर 80.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:39 (IST) 06 Nov 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है. निक्केई 225 में 2.31 फीसदी तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी और हैंगसेंग में 1.84 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवन वेटेड में 1.15 फीसदी तो कोस्पी में 3.86 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.86 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.


  • 09:39 (IST) 06 Nov 2023
    अमेरिकी बाजार बढ़त पर हुए थे बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 222 अंकों की तेजी रही और यह 34,061.32 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 184 अंकों की बढ़त रही है और 13,478.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 41 अंकोंकी तेजी रही और यह 4,358.34 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo