/financial-express-hindi/media/post_banners/SJqK9Cwy6gniiUVIpFeB.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के बाद घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19650 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 364 अंकों की तेजी रही है और यह 65996 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 108 अंक बढ़कर 19,654 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में तो 7 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TITAN, INDUSINDBK, ITC, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT, BHARTIARTL, AXISBANK, HDFCBANK शामिल हैं.
- 15:27 (IST) 06 Oct 20232,000 के 87% नोट बैंक जमा के रूप में वापस आए
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आए हैं. शेष को अन्य मूल्य के नोटों से बदला गया है. दास ने कहा कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट में से 12,000 करोड़ रुपये अब भी वापस नहीं आए हैं. आरबीआई ने पिछले शनिवार को कहा था कि 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ गए है, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी वापस आने बाकी हैं.
- 15:17 (IST) 06 Oct 2023कल्याण ज्वेलर्स 33 नई दुकानें खोलेगी
कल्याण ज्वेलर्स दिवाली से पहले देश में 33 नई दुकानें खोलेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह देशभर में कल्याण (दुकानें) और केंडेयर (ऑनलाइन मंच) का अनावरण करेगी. कल्याण ज्वेलर्स ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में 13 दुकानें खोली थीं. इसके अलावा कंपनी ने दक्षिणी क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से फ्रेंचाइजी दुकानों के रूप में पहली खेप खोलने के लिए छह आशय-पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए थे.
- 11:44 (IST) 06 Oct 2023पीजीआईएम इंडिया एएमसी कैटेगरी III अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड
पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने पीजीआईएम इंडिया के अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड- AIF के लॉन्च की घोषणा की. यह सेबी-रजिस्टर्ड कैटेगरी III अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड है. पीजीआईएम इंडिया एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत मेनन ने कहा कि इस अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के लॉन्च के साथ, हमने निवेशकों के और अधिक सेग्मेंट, खासतौर से फैमिली ऑफिस सहित अमीर वर्ग के निवेशकों यानी हायर वेल्थ ग्रुप तक अपनी पेशकश का विस्तार किया है.
- 11:13 (IST) 06 Oct 2023महंगाई का अनुमान
FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार है. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.4%, तीसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 5.7% से घटाकर 5.6%, चौथी तिमाही के लिए CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार रखा है. वहीं Q1FY25 के लिए भी CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार रखा है.
- 11:13 (IST) 06 Oct 2023GDP ग्रोथ अनुमान
आरबीआई ने FY24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP अनुमान 6.5%, तीसरी तिमाही के लिए 6%, चौथी तिमाही के लिए 5.7% पर बरकरार रखा है. जबकि Q1FY25 के लिए GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा है.
- 11:12 (IST) 06 Oct 2023RBI Policy Update
रिजर्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी मॉनेटरी पॉलिसी में भी राहत दी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का एलान किया है. यानी रेपो रेट पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रहेगा. एमपीसी के सभी सदस्य पॉलिसी दरों को स्थिर बनाए रखने के पक्ष में थे. आरबीआई ने स्टॉन्स में भी कोई बदलाव नहीं किया है. 6 में 5 सदस्य अकोमेडिटिव रूख बनाए रखने के पक्ष में थे.
- 09:45 (IST) 06 Oct 2023BHEL News
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिये इंटरिम डिविडेंड के रूप में 88 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने इंटरिम डिविडेंड का 88 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय को सौंपा है. यह डिविडेंड सरकार की कंपनी में 63.17 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में दिया गया है. कंपनी ने शेयरधारकों को 2022-23 के लिये कुल 139 करोड़ रुपये से अधिक का डिविडेंड दिया है.
- 09:45 (IST) 06 Oct 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अपने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाएगी. इसके तहत उसने 5 साल के भीतर अपने कुल कार्यबल के 50 फीसदी से अधिक को अत्याधुनिक वाहन तकनीकी क्षमताओं से लैस करने की योजना बनायी है. कंपनी ने कहा कि यह कुशल और भविष्य के लिये कर्मचारियों को तैयार करने की उसकी रणनीति का हिस्सा है. टाटा मोटर्स ने कर्मचारियों को हुनरमंद बनाने को लेकर पेशेवर प्रमाणन कार्यक्रम के लिये एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया), बॉश, मैथवर्क्स, एसएई और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसे अन्य संगठनों के साथ गठजोड़ किया है.
- 09:45 (IST) 06 Oct 2023L&T News
एलएंडटी की भवन एवं फैक्टरी कारोबार से जुड़ी इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी को विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों से ये ठेके मिले हैं. एलएंडटी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इन परियोजनाओं में से एक बेंगलुरु में आवासीय टाउनशिप के निर्माण से संबंधित है. हैदराबाद में वाणिज्यिक टावर के निर्माण के लिए एक प्रसिद्ध डेवलपर से भी ठेका मिला है. कंपनी के अनुसार ये ठेके 2,500-5,000 करोड़ रुपये के हैं.
- 09:44 (IST) 06 Oct 2023Adani Wilmar News
अदानी विल्मर ने घोषणा की कि उसने पैकेज्ड स्टेपल खाद्य पदार्थों में बड़े अवसरों और मजबूत निष्पादन के दम पर डबल डिजिट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ प्रदान की है. इसमें कहा गया है कि ग्रामीण वितरण नेटवर्क को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देने के कारण ग्रामीण बिक्री तेजी से बढ़ रही है. कंपनी ने कहा कि फूड और एफएमसीजी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें सालाना आधार पर लगभग 25 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और स्टैंडअलोन आधार पर तिमाही के लिए 18 फीसदी की अंतर्निहित मात्रा ग्रोथ हुई है.
- 09:44 (IST) 06 Oct 2023Coffee Day News
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर्ज पर मूलधन और ब्याज के 433.91 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गई है. यह सीईईएल की जून तिमाही में हुई 440.25 करोड़ रुपये की कर्ज चूक से कम है. कंपनी के बयान के अनुसार ब्याज और मूलधन के भुगतान में चूक के कारण लेंडर्स ने कंपनी को नोटिस भेजा है और साथ ही कानूनी विवाद भी शुरू किया है. सीडीजीएल लोकप्रिय कैफे कॉफी डे (सीसीडी) सीरीज का संचालन करती है.
- 09:44 (IST) 06 Oct 2023SBI News
सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था. समिति के आदेश के अनुसार, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं. खारा अगले साल अगस्त में 63 साल के होंगे. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी दो साल के लिये बढ़ाये जाने को मंजूरी दे दी है.
- 09:43 (IST) 06 Oct 2023NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने 6 अक्टूबर के लिए Punjab National Bank को अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Indiabulls Housing Finance, Delta Corp और Manappuram Finance को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:43 (IST) 06 Oct 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 5 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 5 अक्टूबर को 1864.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) नेट बायर्स रहे और उन्होंने गुरूवार को ने 521.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:43 (IST) 06 Oct 2023क्रूड में गिरावट, 85 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. डिमांड में अनिश्चितता के चलते क्रूड की कीमतों में नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.8 फीसदी टूटकर 85.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि बीते महीने क्रूड 97 डॉलर के पार निकल गया था. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी करीब 0.8 फीसदी टूटकर 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
- 09:29 (IST) 06 Oct 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. आज GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.51 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.03 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.41 फीसदी, कोस्पी 0.33 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट करीब 0.10 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
- 09:29 (IST) 06 Oct 2023अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones में 10 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,119.57 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 16 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,219.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 6 अंक टूटकर 4258.19के लेवल पर बंद हुआ है.