/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 1017 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81184 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आज निफ्टी (Nifty) टूटकर 24850 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 1000 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1017 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81184 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 293 अंक टूटकर 24852 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, POWERGRID, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, NTPC, ULTRACEMCO, ICICIBANK, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मिले जुले बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 219 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40755.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 43 अंकों की गिरावट रही और यह 17127.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5503.41 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 06, 2024 12:04 IST
Baazar Style Retail Listing
फैशल रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल के स्टॉक में सुस्त लिस्टिंग के बाद कुछ तेजी आई है. अभी यह स्टॉक आईपीओ प्राइस से करीब 10 फीसदी मजबूत हो चुका है. बाजार स्टाइल का शेयर आज बीएसई पर आईपीओ प्राइस 389 रुपये पर ही लिस्ट हुआ. जबकि कुछ देर बाद ही यह मजबूत होकर 426 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इसके लिस्टिंग पर आज बाजार की बिकवाली का भी असर देखने को मिला है. यह आईपीओ 40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
- Sep 06, 2024 09:39 IST
Aditya Birla Fashion And Retail
कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. कंपनी ने TCNS होल्डिंग्स के शेयरधारकों को 5.57 करोड़ शेयरों के आवंटन को भी मंजूरी दी. कंपनी TCNS होल्डिंग में हर 6 शेयरों के लिए 11 ABFRL शेयर देगी.
- Sep 06, 2024 09:39 IST
Rashtriya Chemicals & Fertilizers
कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर अगले बारह महीनों की अवधि में 1,400 करोड़ रुपये तक के सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी.
- Sep 06, 2024 09:39 IST
KEC International News
कंपनी को सऊदी अरब में 380 kV ट्रांसमिशन लाइनों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए 1,423 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.
- Sep 06, 2024 09:31 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Bandhan Bank, Biocon, Chambal Fertilisers and Chemicals, Aditya Birla Fashion and Retail, Balrampur Chini Mills, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.
- Sep 06, 2024 09:30 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 5 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी DII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 689 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 5 सितंबर को 2970.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 06, 2024 09:28 IST
क्रूड 73 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.70 फीसदी के आस पास स्टेबल बनी हुई है.
- Sep 06, 2024 09:27 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी बढ़त है तो हेंगसेंग भी करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है. ताइवान वेटेड में 1.05 फीसदी बढ़त है. वहीं कोस्पी में 0.69 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी क गिरावट नजर आ रही है.
- Sep 06, 2024 09:27 IST
Dow Jones 219 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 219 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 40755.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 43 अंकों की गिरावट रही और यह 17127.66 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5503.41 के लेवल पर बंद हुआ.