scorecardresearch

Stock Market : बाजार का जोरदार कमबैक, सेंसेक्स 875 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24300 के करीब, ADANIPORTS टॉप गेनर, INDUSINDBK टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी रैली रही.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी रैली रही.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 875 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 79468 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी रैली रही. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24300 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 900 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 875 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 79468 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 305 अंक बढ़कर 24298 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, POWERGRID, TATASTEEL, JSWSTEEL, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, BHARTIARTL, HUL, TECHM, TITAN शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी बाउंसबैक दिखा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 294 अंकों की बढ़त रही और यह 38997.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 167 अंकों की तेजी रही और यह 16366.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 5240 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Aug 07, 2024 15:24 IST

    डिजिटल गोल्ड में निवेश पर NAVI का सर्वे

    रिस्क कम होने, प्योरिटी का झंझट न होने और निवेश में आसानी के चलते डिजिटल गोल्ड का आकर्षण बढ़ रहा है. डिजिटल गोल्ड के निवेशकों और गैर-निवेशकों के बीच नावी (NAVI) द्वारा की गई स्टडी में ये बातें सामने आई हैं. इसमें 50% लोग निवेश इसलिए भी करते हैं, क्योंकि सोने ने हाल के दिनों में अच्छा रिटर्न दिया है. 39% का मानना है कि घर पर फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में डिजिटल गोल्‍ड कम जोखिम भरा है. 36% ने प्योरिटी के कारण इसमें निवेश किया है. हालांकि 67% नॉन-यूजर्स डिजिटल गोल्ड में निवेश की प्रक्रिया या इससे मिलने वाले लाभ के बारे में अनिश्चित थे.



  • Aug 07, 2024 11:56 IST

    फोर्टिस हेल्थकेयर को 174 करोड़ का मुनाफा

    फोर्टिस हेल्थकेयर का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 174 करोड़ रुपये हो गया. अस्पताल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन से उसे मदद मिली है. स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 124 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. परिचालन आय बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,657 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 07, 2024 11:54 IST

    ल्यूपिन का मुनाफा 77% बढ़कर 801 करोड़

    ल्यूपिन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 77 फीसदी बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 452 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. परिचालन आय बढ़कर 5,600 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,814 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 07, 2024 11:53 IST

    मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड

    मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज 7 अगस्‍त 2024 को अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO) मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड लॉन्‍च करने की घोषणा की है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का यह नया थिमैटिक फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्‍कीम है, जो बिजनेस साइकिल आधारित इन्‍वेस्‍टमेंट थीम का पालन करती है. इसकी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी बिजनेस साइकिल के अलग अलग फेज में अलग अलग सेक्‍टर और शेयरों के बीच डायनमिक एलोकेशन के माध्यम से कंपनियों में निवेश करके लंबी अवधि में दौलत में इजाफा करना है. जबकि बेंचमार्क Nifty 500 TRI है.



  • Aug 07, 2024 10:51 IST

    PFC का मुनाफा बढ़ा, कंपनी देगी डिविडेंड

    सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 20 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 5,982.14 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. पीएफसी की कुल आय बढ़कर 24,736.68 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,017.81 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 32.50 फीसदी यानी 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर इंटरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.



  • Aug 07, 2024 10:26 IST

    आज Lemon Tree Hotels, NHPC के नतीजे

    आज Lemon Tree Hotels और NHPC के जूनतिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Godrej Consumer Products, Aadhar Housing Finance, Abbott India, Aditya Birla Fashion and Retail, Apollo Tyres, Coromandel International, Gujarat Pipavav Port, KIMS, Sula Vineyards और Welspun Corp के भी नतीजे जारी होने वाले हैं.



  • Aug 07, 2024 10:26 IST

    Shree Cement Results

    श्री सीमेंट लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 51.31 फीसदी घटकर 278.45 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 571.94 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 1.73 फीसदी बढ़कर 5,123.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,036.65 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 07, 2024 10:25 IST

    TVS Motor News

    टीवीएस मोटर ने मजबूत बिक्री के दम पर 30 जून, 2024 को समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 461 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो सालाना बेसिस पर 6 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 434 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,448 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,142 करोड़ रुपये थी. 



  • Aug 07, 2024 10:25 IST

    Tata Power News

    बिजली कंपनी टाटा पावर का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार 19वीं तिमाही है जब नेट प्रॉफिट में मजबूत ग्रोथ हुई है. जून तिमाही में 1189 करोड़ रुपये का मुनाफा किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है. कंपनी की आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 07, 2024 10:24 IST

    Suzlon Energy News

    सुजलॉन एनर्जी दो चरणों में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी यह हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में संजय घोडावत ग्रुप से खरीदेगी. कंपनी के एक बयान में कहा कि पहले चरण में 400 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. दूसरे चरण में, पहले चरण के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 260 करोड़ रुपये में किया जाएगा. रेनोम देश में सबसे बड़ा मल्टी-ब्रांड संचालन और रखरखाव सेवा प्रदाता है.



  • Aug 07, 2024 10:24 IST

    SBI News

    भारत सरकार ने 28 अगस्त से 3 साल के कार्यकाल के लिए एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, राणा आशुतोष कुमार सिंह को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में, चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी एक प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, और राणा आशुतोष कुमार सिंह एसबीआई में डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर निदेशक हैं.



  • Aug 07, 2024 09:11 IST

    F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने 7 अगस्त, 2024 को एफएंडओ बैन लिस्ट में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, आरबीएल बैंक को शामिल किया है.



  • Aug 07, 2024 09:09 IST

    क्रूड 77 डॉलर के नीचे 

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्‍की गिरावट के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्‍का कमजोर होकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है.



  • Aug 07, 2024 09:09 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार यानी 6 अगस्त, 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 3531.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने मंगलवार को 3357.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Aug 07, 2024 09:09 IST

    एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.74 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 2.23 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.17 फीसदी और हैंगसेंग में 1.17 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 3.31 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 2.54 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.35 फीसदी तेजी दिख रही है.



  • Aug 07, 2024 09:08 IST

    Dow Jones 294 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बाउंसबैक दिखा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 294 अंकों की बढ़त रही और यह 38997.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 167 अंकों की तेजी रही और यह 16366.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 5240 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex