scorecardresearch

Stock Market: बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 132 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 20901 पर

Stock Market News: सेंसेक्स में 132 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69,522 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक टूटकर 20,901 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 132 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69,522 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक टूटकर 20,901 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market Today: बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो मेगाकैप और एनर्जी शेयरों में गिरावट आई क्योंकि जॉब मार्केट में कूलिंग के संकेत है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में चल रही रैली आज थम गई है. आज के कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 130 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 20900 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल इंडेक्स लाल निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 132 अंकों की कमजोरी रही है और यह 69,522 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 37 अंक टूटकर 20,901 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. आज के टॉप गेनर्स में UPOWERGRID, NTPC, TITAN, SBI, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, HINDUNILVR, TATASTEEL, ITC, ICICIBANK शामिल हैं.

  • Dec 07, 2023 13:50 IST

    DOMS IPO Price Band, GMP

    स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते 13 दिसंबर को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह दिसंबर महीने का पहला आईपीओ है, जिसे 15 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 12 दिसंबर को ही खुल जाएगा.



  • Dec 07, 2023 11:01 IST

    Paytm के शेयर में 20 फीसदी की भारी गिरावट

    आज ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में भारी गिरावट है. आज शेयर 20 फीसदी टूटकर 650 रुपये के भाव पर आ गया, जो कि बुधवार को 813 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने बड़ा स्ट्रैटेजिक फैसला लेते हुए यह तय किया है कि वह हायर टिकट साइज पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन पर फोकस करेगी, क्योंकि इसमें रिस्क कंट्रोल में है और डिमांड ज्यादा है.



  • Advertisment
  • Dec 07, 2023 11:01 IST

    Paytm News

    पेटीएम ऑपरेटर बड़े बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी में उच्च-टिकट व्यक्तिगत और मर्चेंट लोन की पेशकश करने के लिए अपने बिजनेस का विस्तार करेगा, जो कम जोखिम वाले और उच्च-क्रेडिट-योग्य ग्राहकों पर लक्षित होगा. कंपनी ने 50,000 रुपये से कम के पोर्टफोलियो ओरिजिन को फिर से कैलिब्रेट किया है, जो प्रमुख रूप से पोस्टपेड लोन प्रोडक्‍ट है और अब यह आगे चलकर इसके लोन डिस्‍ट्रीब्‍यूशन बिजनेस का एक छोटा हिस्सा होगा



  • Dec 07, 2023 11:00 IST

    Maruti Suzuki News

    देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि गुजरात के हंसलपुर में स्थित उसके विनिर्माण संयंत्र में ही स्थापित होने वाली नई इकाई में उसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन होगा. मारुति सुजुकी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) उसके हंसलपुर संयंत्र का परिचालन करती है. इस संयंत्र ने फरवरी, 2017 में काम करना शुरू किया था.



  • Dec 07, 2023 10:21 IST

    M&M News

    घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है. महंगाई और कमोडिटी के दाम बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है. 



  • Dec 07, 2023 10:21 IST

    HAL News

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) स्वदेशीकरण की दिशा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) पर इस साल 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है.  एचएएल में निदेशक (इंजीनियरिंग और आर एंड डी) के निदेशक डॉ डी के सुनील ने कहा कि हम इस साल रिसर्च एंड डेवलपमेंट गतिविधियों पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं. पिछले कुछ दशक में एचएएल ने हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ सहित कई सैन्य विमानों एवं हेलीकॉप्टरों का विकास किया है.



  • Dec 07, 2023 10:20 IST

    Sun Pharma News

    सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई ने एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स इंक के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है. इसमें 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 125 करोड़ रुपये) का अग्रिम भुगतान, रॉयल्टी आदि शामिल हैं. इंक एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स एक क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो ‘इम्यूनो-इंफ्लेमेटरी’ बीमारियों के लिए दवाएं बनाती है.



  • Dec 07, 2023 10:20 IST

    Adani Green News

    अडानी ग्रुप की योजना 2030 तक समूह की ऊर्जा बदलाव पहल पर 75 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की है. समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इस निवेश से 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के समूह के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा. यह निवेश अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के जरिए किया जाएगा.



  • Dec 07, 2023 09:11 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    NSE ने SAIL को 7 दिसंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल कर लिया है, जबकि Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 07, 2023 09:10 IST

    FII और DII डाटा 

    नेशनल स्टॉक के प्रोविजनल डाटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले 10 लगातार सेशन में पहली बार नेट सेलर्स बने, उन्होंने 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6 दिसंबर को 1372.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 07, 2023 09:06 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.27 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 1.66 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.54 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.18 फीसदी कमजोरी है, वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. 



  • Dec 07, 2023 09:06 IST

    Dow Jones 70 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को मेगाकैप और एनर्जी शेयरों में गिरावट आई क्योंकि जॉब मार्केट में कूलिंग के संकेत है. बुधवार को Dow Jones में 70 अंकों की कमजोरी रही और यह 14,146.71 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 18 अंकों की कमजोरी रही और यह 4549.34 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि NASDAQ Composite करीब 83 अंक टूटकर 14,146.71 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex