/financial-express-hindi/media/post_banners/uu8B9gzx3dikzbWjATcD.jpg)
Stock Market: आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा है. वहीं निफ्टी 17750 से नीचे बंद हुआ. आज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है. आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 221 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,286 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 43 अंक टूटकर 17,722 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. मेटल इंडेक्स और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए है. जबहिक बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल और 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, INDUSINDBK, BAJFINANCE, LT, SBI, TCS, HDFCBANK शामिल हैं. तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, SUNPHARMA, HCLTECH, MARUTI, TATAMOTORS, HUL, Wipro शामिल हैं.
- 14:25 (IST) 07 Feb 2023अडानी पोर्ट्स का मुनाफा घटा
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का दिसंबर, 2022 में समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12.94 प्रतिशत घटकर 1,336.51 करोड़ रुपये पर आ गया. देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,535.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था. कुल आय बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,713.37 करोड़ रुपये थी.
- 11:39 (IST) 07 Feb 2023ONGC का बड़ा एलान
देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ONGC इस साल उत्पादन में गिरावट के बरसों से जारी रुख को पलटेगी और उसके बाद धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाएगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ओएनजीसी नई खोजों से उत्पादन शुरू करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही है. ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2.17 करोड़ टन से अधिक कच्चे तेल का उत्पादन किया था.
- 11:37 (IST) 07 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी
Adani Enterprises में आज 20 फीसदी की शानदार तेजी है. Adani Green Energy में आज 5 फीसदी की बढ़त है. Adani Ports and Special Economic Zone में आज 10 फीसदी तेजी है. Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. NDTV में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
- 10:24 (IST) 07 Feb 2023क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 81 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड भी हल्की बढ़त के साथ 74 डॉलर प्रति डॉलर पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी के आस पास है.
- 10:09 (IST) 07 Feb 2023SJVN News
SJVN का Q3 मुनाफा 22% YoY बढ़कर 287 करोड़ रहा. रेवेन्यू 0.5% बढ़कर 552 करोड़ रहा. EBITDA भी 0.7% घटकर 380.56 करोड़ रहा. जबकि मार्जिन 88 bps घटकर 68.94% रह गया.
- 10:09 (IST) 07 Feb 2023Tata Steel News
टाटा ग्रुप कंपनी Tata Steel को दिसंबर तिमाही में 2502 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9598 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रेवेन्यू 6.1% YoY गिरकर 57,083.6 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA भी 74.5% YoY घटकर 4048 करोड़ रहा. मार्जिन 1906 bps घटकर 7.09% रहा.
- 09:53 (IST) 07 Feb 2023Bharti Airtel, Adani Ports के आज आएंगे नतीजे
आज यानी 7 फरवरी को Bharti Airtel के शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी. आज कंपनी दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा Hero MotoCorp, Ambuja Cements, Adani Ports and Special Economic Zone, Adani Green Energy, NDTV, Aditya Birla Fashion and Retail, Astral, Bharat Dynamics, Deepak Nitrite, Gujarat Fluorochemicals, GSK Pharma, Kalyan Jewellers, Navin Fluorine, NHPC, Phoenix Mills, Sobha के भ्ज्ञी नतीजे आज आएंगे.
- 09:52 (IST) 07 Feb 2023Adani Transmission Results
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Transmission (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग 73 फीसदी की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वन टाइम इनकम और रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी.
- 09:52 (IST) 07 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 7 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Adani Ports को रिटेन रखा है. जबकि Ambuja Cements को हटा दिया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:52 (IST) 07 Feb 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 6 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 6 फरवरी को FII ने बाजार से 1218.14 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 6 फरवरी को 1203.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:52 (IST) 07 Feb 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.53 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 भी 0.15 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त है. ताइवान वेटेड हरे निशान में है तो कोस्पी 0.65 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी मजबूत हुए हैं.
- 09:51 (IST) 07 Feb 2023US मार्केट में रही गिरावट .
सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 35.85 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट रही और यह 33,890.16 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स करीब 25.44 अंक या 0.62 फीसदी टूटकर 4,111.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 119.51 अंकों या 1 फीसदी गिरावट के साथ 11,887.45 के लेवल पर बंद हुआ. निवेशकों की नजर ब्याज दरों पर यूएस फेड के निर्णय पर टिकी है.