scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, निफ्टी 21931 पर, SBI टॉप गेनर, TECHM टॉप लूजर

Stock Market Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत भारी बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई.

Stock Market Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत भारी बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 34 अंकों की गिरावट रही है और यह 72152 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत भारी बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. अंत में सेंसेक्स में करीब 35 अंकों की कमजोरी रही तो निफ्टी फ्लैट बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी सेक्टर और आटो सेक्टर में बिकवाली ने मूड खराब किया. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा, जबकि आटो इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. वहीं निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 34 अंकों की गिरावट रही है और यह 72152 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 1 अंक बढ़कर 21931 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के टॉप गेनर्स में SBI, JSWSTEEL, BAJFINANCE, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, TCS, HDFCBANK, WIPRO शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की तेजी रही और यह 38,521.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 11 अंकों की बढ़त रही और यह 15,609 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 11 अंकों की तेजी रही और यह 4954.23 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Feb 07, 2024 14:52 IST

    Aether Industries News

    एथर इंडस्ट्रीज अधिक टिकाऊ बनने के मकसद से गुजरात के भरूच में निजी इस्तेमाल के लिए 15 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना चालू करेगी. कंपनी ने कहा कि यह परियोजना गुजरात के भरूच जिले में 60 एकड़ में स्थापित की जाएगी. सौर ऊर्जा संयंत्र की चरणबद्ध शुरुआत अगले वित्त वर्ष के आरंभ में होने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने इस परियोजना के लिए पूंजीगत व्यय का ब्योरा नहीं दिया है.



  • Feb 07, 2024 13:37 IST

    लार्सन एंड टुब्रो को बड़े ऑर्डर

    लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसके बिजली पारेषण और वितरण व्यवसाय को घरेलू बाजार एवं पश्चिम एशिया में कुछ बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने बीएसई को इसकी सूचना दी। कंपनी के वर्गीकरण के तहत 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर बड़े ऑर्डर की श्रेणी में आते हैं. कंपनी को एक बांध पर 75 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर फोटोवोल्टिक इकाई लगाने का ऑर्डर मिला है. 



  • Feb 07, 2024 13:36 IST

    केनरा बैंक शेयर विभाजन

    सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कहा कि वह शेयर तरलता बढ़ाने के लिए अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की योजना बना रहा है. केनरा बैंक ने एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की 26 फरवरी को होने वाली बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. इस बैठक में बैंक के इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी लेने की योजना है.



  • Feb 07, 2024 10:50 IST

    Nykaa के शेयर में तेजी

    नायका (Nykaa) ब्रांड ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में आरज इट्राडे में 6 फीसदी तक तेजी आई और यह 170 रुपये के भाव पर पहुंच गया. मंगलवार को कंपनी का शेयर 160 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आए हैं. नायका ब्रांड ऑपरेटर का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 106 फीसदी बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था.



  • Feb 07, 2024 09:44 IST

    HDFC Bank News

    एचडीएफसी बैंक ग्रुप को आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित छह बैंक में 9.5-9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 5 फरवरी 2024 को इसकी मंजूरी दी. एचडीएफसी बैंक ग्रुप के अंतर्गत आने वाली संस्थाएं एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य हैं. 



  • Feb 07, 2024 09:44 IST

    Paytm News

    ईडी और एफआईयू ने आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहक खातों में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोकने के लिए हाल में की गयी कार्रवाई पर अपनी रिपोर्ट साझा करने को कहा है. मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत नियमों के उल्लंघन का जांच करने वाली एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय और वित्तीय आसूचना इकाई पहले से ही धन शोधन रोधक कानून के प्रावधानों के तहत भुगतान मंचों से संबंधित मामलों की जांच कर रही हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद, पेटीएम ने कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. 



  • Feb 07, 2024 09:43 IST

    Tata Consumer, Lupin के नतीजे आज

    आज 7 फरवरी को Tata Consumer Products और Lupin के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Power Grid Corporation, Nestle India, Manappuram Finance, Apollo Tyres, Ashoka Buildcon, Cummins India, GIC, JK Paper, Sobha और Trent के भी नतीजे जारी होंगे. 



  • Feb 07, 2024 09:17 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक 

    NSE ने Ashok Leyland को 7 फरवरी 2024 के लिए एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, UPL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 07, 2024 09:17 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 6 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने शुद्ध रूप से 92.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6 फरवरी को 1096.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 07, 2024 09:13 IST

    बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार

    अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है. डॉलर इंडेक्स 104.21 के लेवल पर है. कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है.



  • Feb 07, 2024 09:13 IST

    क्रूड 78 डॉलर के करीब

    अमेरिका में प्रोडक्शन गिरने के अनुमान से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 74 डॉलर के करीब बना हुआ है.



  • Feb 07, 2024 09:12 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी और निक्केई 225 में 0.11 फीसदी की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.05 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.47 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 0.20 फीसदी तो कोस्पी करीब 1.33 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसदी की तेजी है.



  • Feb 07, 2024 09:12 IST

    Dow Jones 141 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की तेजी रही और यह 38,521.36 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 11 अंकों की बढ़त रही और यह 15,609 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 11 अंकों की तेजी रही और यह 4954.23 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex