scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 234 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 23708 पर, टॉप गेनर्स में TATAMOTORS-RIL, लूजर्स में ZOMATO

Share Market Today : आज 7 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में खरीदारी रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी नजर आई. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23700 के पार निकलकर बंद हुआ है.

Share Market Today : आज 7 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में खरीदारी रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी नजर आई. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23700 के पार निकलकर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट Photograph: (Pixabay)

Share Market Updates Today : एक दिन पहले की भारी गिरावट के बाद आज 7 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में खरीदारी रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी नजर आई. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23700 के पार निकलकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 250 अंकों की तेजी रही है. आज क्लोजिंग पर निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 234 अंकों की मजबूती रही है और यह 78199 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 92 अंक मजबूत होकर 23708 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, RELIANCE, ICICIBANK, ASIANPAINT, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ZOMATO, HCLTECH, TCS, TECHM, KOTAKBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 26 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42706.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 243 अंकों की बढ़त रही और यह 19864.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 33 अंकों की बढ़त रही और यह 5975.38 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Jan 07, 2025 12:45 IST

    Quadrant Future Tek IPO 

    आज 7 जनवरी को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 9 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 290 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इसमें निवेश करने की सलाह दी है. यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.  



  • Jan 07, 2025 11:48 IST

    आज One Mobikwik के नतीजे 

    आज 7 जनवरी 2025 को कुछ कंपनियां दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जहरी करने जा रही हैं. इनमें One Mobikwik Systems, GM Breweries, Darshan Orna, Kore Foods Krishna Ventures, Leel Electricals, UH Zaveri और VR Woodart शामिल हैं. 



  • Advertisment
  • Jan 07, 2025 11:47 IST

    Coal India News

    कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड ने महत्वपूर्ण खनिजों के विकास पर सहयोग के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कोल इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य खनिज रेत और रेयर अर्थ तत्वों (आरईई) सहित महत्वपूर्ण खनिजों की परिसंपत्तियों के विकास को बढ़ावा देना है. 



  • Jan 07, 2025 11:36 IST

    Airtel, Vodafone Idea News

    दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने वाई-फाई अवसंरचना कंपनी फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 9 करोड़ रुपये में आईबस नेटवर्क एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेच दी है. फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल लिमिटेड के बीच 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला ज्‍वॉइंट वेंचर है. 



  • Jan 07, 2025 11:34 IST

    Zomato : जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस 

    ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Zomato के शेयर में रेटिंग डाउनग्रेड कर Hold कर दी और टारगेट प्राइस 275 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 355 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने Zomato के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 335 रुपये कर दिया है.



  • Jan 07, 2025 09:12 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 7 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Hindustan Copper को शामिल किया गया है. जबकि Manappuram Finance और RBL Bank को लिस्‍ट में रिटेन किया गया है. इस लिस्‍ट से आज किसी को भी हटाया नहीं गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Jan 07, 2025 09:12 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 6 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 2575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 6 जनवरी 2025 को 5749.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 



  • Jan 07, 2025 09:11 IST

    क्रूड 76 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मारर्केट में क्रूड मामूली कमजोर होकर 76.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.22 फीसदी टूटकर 73.40 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की नरमी है और यह 108.25 के लेवल पर आ गया है. जबकि यूएस की 10 की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी के आस पास है. 



  • Jan 07, 2025 09:11 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.29 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो निक्‍केई 225 में 2.38 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.25 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.69 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.96 फीसदी और कोस्‍पी में 0.42 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी कमजोरी दिख रही है. 



  • Jan 07, 2025 09:10 IST

    Dow Jones 26 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 26 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 42706.56 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 243 अंकों की बढ़त रही और यह 19864.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 33 अंकों की बढ़त रही और यह 5975.38   के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex