scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 18726 पर, टाटा ग्रुप शेयरों में एक्शन, TATA Steel-TATA Motors टॉप गेनर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 63143 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 18726 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 63143 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 18726 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्‍स करीब 350 अंक मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी भी 18700 के पार निकल गया. आज बाजार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी दिख रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 350 अंकों की तेजी रही है और यह 63143 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 18726 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, TATASTEEL, TATAMOTORS, BHARTIARTL, LT, NTPC, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, MARUTI, BAJFINANCE, ICICIBANK शामिल है.


  • 15:24 (IST) 07 Jun 2023
    MSP पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

    केंद्र सरकार ने किसानों की आय में इजाफा करने के लिए राहत भरा फैसला लिया है. कैबिनेट ने धान समेत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ सीजन के कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. सरकार ने मूंग दाल का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा 10 फीसदी बढ़ाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले के बाद मीडिया को बताया कि कम महंगाई में सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. धान की एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर अब 2183 रुपया प्रति क्विंटल की गई है. जबकि ए ग्रेड का धान 2203 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.


  • 13:01 (IST) 07 Jun 2023
    ट्रेन एक्सीडेंट: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की पहल

    ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में हुए नुकसान को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. कंपनी ने कहा है कि उसकी टीम क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस को आसान बनाने और प्रभावित पॉलिसीधारकों और उनके परिवारों को समय पर वित्तीय राहत सुनिश्चित करने के लिए कोशिश में लगी है. क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस में तेजी लाने के लिए, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने जरूरी दस्तावेजों को आसान बनाने के उपायों को लागू किया है.


  • 12:58 (IST) 07 Jun 2023
    केपीआई ग्रीन एनर्जी

    केपीआई ग्रीन एनर्जी को गुजरात में 40 मेगावॉट की हाइब्रिड हरित ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए एक निजी कंपनी से आशय पत्र (एलओआई) मिला है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इसके तहत 21.50 मेगावॉट पवन और 18.5 मेगावॉट सौर क्षमता शामिल है.


  • 12:58 (IST) 07 Jun 2023
    मारुति सुजुकी ‘जिम्नी’: कीमत 12.74 लाख से शुरू

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ उतारी है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है. कंपनी की निगाह एसयूवी सेगमेंट में टॉप पोजिशन हासिल करने पर है. जिम्नी के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है.


  • 12:56 (IST) 07 Jun 2023
    अडानी के शेयरों में आज क्या है हाल

    बीएसई ने अडानी के 4 शेयरों पर अपर सर्किट लिमिट बढ़ा दी है. जिससे इनमें आज तेजी देखने को मिली है. Adani Transmission के शेयरों में करीब 2 फीसदी तेजी है. Adani Green Energy में भी आज करीब 2 फीसदी तेजी है. Adani Wilmar के शेयरों में भी आज 2 फीसदी तेजी है. जबकि Adani Power में आज करीब 7 फीसदी तेजी है.


  • 12:54 (IST) 07 Jun 2023
    Wipro News

    प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पर वित्तीय सेवा समाधान के लिए विप्रो इंडस्ट्री इनोवेशन एक्सपीरियंस लॉन्च किया है. Microsoft और Wipro वित्तीय सेवाओं के ग्राहकों को विकास में तेजी लाने और ग्राहक संबंधों को गहरा करने में मदद करने के लिए नए समाधान विकसित करेंगे.


  • 12:54 (IST) 07 Jun 2023
    Tata Consumer Products

    टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेज (टीसीपीएल) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि वृहद-आर्थिक हालात में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक कारणों से वैश्विक परिवेश के चुनौतीपूर्ण बने रहने के बावजूद कंपनी अपनी ग्रोथ की मजबूत बुनियाद तैयार करने में जुटी हुई है. टीसीपीएल इस समय कायाकल्प के दौर से गुजर रही है और पिछले 3 साल में यह लगातार प्रगति करते हुए दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली प्रमुख एफएमसीजी कंपनी बन चुकी है.


  • 12:54 (IST) 07 Jun 2023
    Bank of Baroda News

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने नैनीताल बैंक लिमिटेड (एनबीएल) में अपनी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की तरफ से मंगाए गए अभिरुचि पत्र (ईओआई) में दखल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की एक याचिका खारिज करते हए कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का हिस्सेदारी के विनिवेश का निर्णय मनमाना या अवैध नहीं है और इसमें किसी सांविधिक प्रावधान का स्पष्ट उल्लंघन नहीं हुआ है.


  • 12:53 (IST) 07 Jun 2023
    Torrent Power News

    Torrent Power ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 5,700 मेगावॉट क्षमता की तीन ‘पंप स्टोरेज’ हाइड्रो परियोजनाओं के विकास के लिए शुरुआती समझौता किया है. इसमें करीब 27,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन परियोजनाओं से 13,500 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. कंपनी के बयान में कहा गया है कि टॉरेंट द्वारा पहचाने गए तीन स्थलों – रायगढ़ जिले में कर्जत (3,000 मेगावॉट), पुणे जिले में मावल (1,200 मेगावॉट) और जुन्नार (1,500 मेगावॉट) पर परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी.


  • 10:12 (IST) 07 Jun 2023
    Adani Group Stocks News

    अडानी ग्रुप स्टॉक्स: बीएसई ने अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर के लिए सर्किट लिमिट 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी है, जबकि अडानी पावर की सर्किट लिमिट 5 फीसदी से संशोधित होकर 20 फीसदी हो गई है. यह सर्किट लिमिट 7 जून से प्रभावी होगी. एक्सचेंज ने 477 शेयरों के लिए सर्किट लिमिट में संशोधन की घोषणा की है.


  • 10:12 (IST) 07 Jun 2023
    GMR Infrastructure News

    GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL), जो GMR Infra की सहायक कंपनी है, ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर आईएलपी कोर वेंचर्स आई पीटीई लिमिटेड को लगभग 8.18 लाख वर्ग फुट गोदाम सुविधा को 188.1 करोड़ रुपये में बेच दिया है. आईएलपी कोर , Indospace Core PTE की सहायक कंपनी है, जो भारत में कोर लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट व्हीकल की सबसे बड़ी ऑपरेटर है.


  • 10:11 (IST) 07 Jun 2023
    Engineers India News

    नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) ने कच्चे-अयस्क उत्पादन को बढ़ाने के लिए पोट्टांगी बॉक्साइट खानों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के अपडेशन के लिए कंसल्‍टेंसी सर्विसेज प्रदान करने के लिए कंपनी का चयन किया है. जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) ने अंगुल में डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन प्लांट के लिए बेसिक इंजीनियरिंग और डिटेल इंजीनियरिंग की आपूर्ति के लिए इंजीनियर्स इंडिया के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. ये ऑर्डर 20.55 करोड़ रुपये के हैं.


  • 09:09 (IST) 07 Jun 2023
    क्रूड 77 डॉलर के करीब

    ओपेक द्वारा प्रोडक्‍शन कट किए जाने के फैसले से कच्‍चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि पिछले कुछ घंटों में क्रूड की कीमतों में फ्लैट ट्रेडिंग रही है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में बिना किसी बदलाव के 77.42 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 72.27 डॉलर प्रति बैरल पर है.


  • 09:09 (IST) 07 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार 6 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 6 जून 2023 को 489.02 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.


  • 09:05 (IST) 07 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड नजर आ रहा है. SGX Nifty में 0.15 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में भी 0.43 फीसदी कमजोरी है. हालांकि हैंगसेंग में 0.94 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी और कोस्‍पी में 0.39 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी की बढ़त है.


  • 09:05 (IST) 07 Jun 2023
    अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

    मंगलवार को Dow Jones में 10 अंकों की तेजी रही और यह 33,573.28 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में भी 10 अंकों की बढ़त रही और यह 4283.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 13,276.42 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस में मई महीने का जॉब डाटा बेहतर आया है, जिससे इकोनॉमी को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट बने हैं.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo