scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी फ्रेश हाई पर बंद, टॉप गेनर्स में TATASTEEL, लूजर्स में RIL

Stock Market Updates: बाजार के लिए आज ग्लोबल ट्रेंड कुछ बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

Stock Market Updates: बाजार के लिए आज ग्लोबल ट्रेंड कुछ बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी रही है और यह 74119 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates: शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बना दिया, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंट्राडे में अपने फ्रेश हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स के लिए आज इंट्राडे हाई 74245 का लेवल रहा है. जबकि निफ्टी भी 22526 के रिकॉर्ड लेवल पहुंच गया. बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर सिर्फ बैंक, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी रही है और यह 74119 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 20 अंक बढ़कर 22494 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, TATAMOTORS, BAJAJFINSV, BAJFINANCE शामिल हैं. टॉप लूजर्स में M&M, RELIANCE, AXISBANK, ICICIBANK, TITAN, POWERGRID शामिल हैं.

आज ग्लोबल ट्रेंड रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल ट्रेंड कुछ बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 76 अंकों की तेजी रही और यह 38,661.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 92 अंकों की बढ़त रही और यह 16,031.54 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 26 अंकों की तेजी रही और यह 5104.76 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 5 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसलकर 104 के नीचे बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्‍की घटकर 4.11 फीसदी पर है. 

Advertisment
  • Mar 07, 2024 14:00 IST

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, इंडिया नियुक्ति 

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, इंडिया ने भारत और दक्षिण एशिया के लिए को-हेड, क्लाइंट कवरेज - कॉर्पोरेट, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग (सीसीआईबी) के रूप में संजय गुर्जर की नियुक्ति करने की घोषणा की है. संजय का कार्यक्षेत्र भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में लोकल कॉर्पोरेट्स और मिडिल मार्केट को कवर करेगा. इससे पहले, संजय मैनेजिंग डायरेक्टर एंड हेड, बैंक और ब्रोकर डीलर्स (बीबीडी), आसियान और हेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (एफआई), सिंगापुर के रूप में काम कर रहे थे.



  • Mar 07, 2024 13:12 IST

    वाहनों की रिटेल बिक्री बढ़ी

    फरवरी में यात्री और दोपहिया वाहनों समेत सभी खंडों में तगड़ी खरीदारी आने से देश में वाहनों की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ गई है. वाहन वितरकों के संगठन फाडा ने यह जानकारी दी. पिछले महीने कुल 20,29,541 वाहनों की रिटेल बिक्री हुई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17,94,866 इकाई थी. यात्री वाहन खंड में पिछले महीने बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 3,30,107 इकाई हो गई, जो फरवरी, 2023 में 2,93,803 इकाई थी.



  • Mar 07, 2024 13:10 IST

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा इनोवेशन फंड कलेक्शन

    बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर बड़ौदा बीएनपी पारिबा इनोवेशन फंड ने एनएफओ के दौरान 31,000 से अधिक निवेशकों से 900 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. यह एनएफओ 28 फरवरी 2024 को बंद हुआ था. यह योजना 7 मार्च 2024 से निवेश के लिए फिर से खुल गई है. फंड का लक्ष्य निवेशकों को नए विचारों या नए आइडिया के साथ काम करने वाली इनोवेटिव कंपनियों के गतिशील वातावरण में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है.



  • Mar 07, 2024 10:26 IST

    Mukka Proteins Listing

    फिशमील इंडस्‍ट्री लीडर्स में शामिल मुक्का प्रोटीन्स के स्‍टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 44 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 28 रुपये प्रति शेयर था. इस जिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 57 फीसदी रिटर्न मिल गया है. 224 करोड़ का यह आईपीओ 29 फरवरी से  4 मार्च तक खुला था 



  • Mar 07, 2024 10:07 IST

    LIC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम ने निजी प्लेसमेंट के माध्यम से एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. उक्त निजी प्लेसमेंट के बाद, एलआईसी एमएफ में निगम की हिस्सेदारी चुकता पूंजी के 40.93 फीसदी से बढ़कर 44.61 फीसदी हो गई.



  • Mar 07, 2024 10:07 IST

    Zomato News

    एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ने खुले बाजार लेनदेन में जोमैटो में 2 फीसदी हिस्सेदारी 2827 करोड़ रुपये में बेच दी. एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई, एंट फाइनेंशियल ग्रुप का सहयोगी है, जबकि एंट फाइनेंशियल ग्रुप चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा का हिस्सा है. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग पीटीई ने ऑनलाइन भोजन उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो में दो किस्तों में 17,63,95,675 से अधिक शेयर बेचे, जो जोमैटो की 2.02 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर 160.11-160.40 रुपये की कीमत पर बेचे गए.



  • Mar 07, 2024 10:06 IST

    Paytm News

    भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने वाले 80-85 फीसदी यूजर्स को रेगुलेटरी एक्‍शन के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं शेष यूजर्स को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है. रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है.



  • Mar 07, 2024 10:06 IST

    Tata Motors News

    रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स की BA3 रेटिंग की पुष्टि की है, जिसमें निदेशक मंडल द्वारा शेयरधारक और रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन कमर्शियल वाहनों और यात्री वाहनों के लिए दो अलग-अलग लिस्‍टेड कंपनियों में अपने संचालन को अलग करने के लिए सैद्धांतिक सहमति के बाद पॉजिटिव आउटलुक बना हुआ है. डिमर्जर अगले 12-15 महीनों में पूरा होने की संभावना है.



  • Mar 07, 2024 09:35 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Manappuram Finance और Mahanagar Gas को 7 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 07, 2024 09:35 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 6 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2766.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी 6 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2149.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 07, 2024 09:03 IST

    ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के पार

    ब्रेंट क्रूड तेजी के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 5 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसलकर 104 के नीचे बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्‍की घटकर 4.11 फीसदी पर है. आज यूरोपियन सेंट्रल बैंक ECB की पॉलिसी पर दुनिया भर के बाजारों की नजरें रहेंगी.



  • Mar 07, 2024 09:02 IST

    एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 0.91 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.08 फीसदी और हैंगसेंग में 0.04 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.10 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.20 फीसदी गिरावट दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. 



  • Mar 07, 2024 09:02 IST

    Dow Jones 76 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 76 अंकों की तेजी रही और यह 38,661.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 92 अंकों की बढ़त रही और यह 16,031.54 केलेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 26 अंकों की तेजी रही और यह 5104.76 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex