/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 384 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73,512 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की कमजोरी रही है तो निफ्टी भी 22300 के करीब बंद हुआ है. आज निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 384 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73,512 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 140 अंक टूटकर 22,303 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, TECHM, ITC, WIPRO, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, INDUSINDBK, TATAMOTORS, JSWSTEEL, NTPC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 177 अंकों की बढ़त रही और यह 38852.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 193 अंकों की तेजी रही और यह 16349.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 53 अंक बढ़कर 5180.74 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 07, 2024 14:51 IST
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 233.81 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 426.22 करोड़ रुपये रहा था. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में मुनाफा 1427.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 962.97 करोड़ रुपये था.
- May 07, 2024 12:20 IST
हैप्पिएस्ट माइंड्स का मुनाफा बढ़ा
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 24.83 फीसदी बढ़कर 71.98 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में मुनाफा 57.66 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय सालाना अधार पर 10.4 फीसदी बढ़कर 417.29 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 377.98 करोड़ रुपये थी.
- May 07, 2024 12:18 IST
मैक्रोटेक डेवलपर्स 17 आवासीय परियोजनाएं
मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 17 आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी, जिनकी राजस्व क्षमता 12,000 करोड़ रुपये होगी. इससे कंपनी की बिक्री बुकिंग को बढ़ावा मिलेगा, जो 2023-24 में मजबूत मांग के दम पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
- May 07, 2024 10:00 IST
आज Dr Reddy's Lab के तिमाही नतीजे
आज Dr Reddy's Lab के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा PB Fintech, JSW Energy, Voltas, Delta Corp, Graphite India, Indraprastha Gas, IRB Infra, Jindal Saw, Jupiter Wagons, Kajaria Ceramics, KEC International, Max Financial Services, Navin Fluorine, Pidilite Industries, Sonata Software और United Breweries के भी तिमाही नतीजे आएंगे.
- May 07, 2024 09:59 IST
Gujarat Gas News
स्पॉट गैस की कीमतों में कमी और वॉल्यूम में बढ़ोतरी के कारण, सिटी गैस वितरण कंपनी ने मार्च FY24 को समाप्त तिमाही के लिए मुनाफे में 86 फीसदी तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ हासिल की जो 409.5 करोड़ रहा. तिमाही के लिए परिचालन से आने वाला रेवेन्यू (उत्पाद शुल्क को छोड़कर) तिमाही बेसिस पर 5.2 फीसदी बढ़कर 4134.2 करोड़ रुपये हो गया. बोर्ड ने 5.66 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है.
- May 07, 2024 09:59 IST
Godrej Consumer Products News
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को मार्च तिमाही में 1893.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जीसीपीएल ने कहा कि ब्रांड और साख की हानि के अलावा अफ्रीका में बिक्री घटने से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 452.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जनवरी-मार्च, 2024 में कंपनी कुल परिचालन आय 3,385.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3,200.16 करोड़ रुपये थी.
- May 07, 2024 09:59 IST
Marico News
एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में 4.9 फीसदी बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 305 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की आय 2,278 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,240 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च एक साल पहले के 1,907 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 1,894 करोड़ रुपये रह गया.
- May 07, 2024 09:02 IST
NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने 7 मई के लिए SAIL को F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Biocon, GMR Airports Infrastructure और Vodafone Idea को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 07, 2024 08:59 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 मई को शुद्ध रूप से 2,168.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 781.39 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- May 07, 2024 08:58 IST
Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 83.73 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी के नीचे आ गई है. डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार है.
- May 07, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.79 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्पी में करीब 1.92 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी गिरावट दिख रही है.
- May 07, 2024 08:58 IST
Dow Jones 177 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 177 अंकों की बढ़त रही और यह 38852.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 193 अंकों की तेजी रही और यह 16349.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 53 अंक बढ़कर 5180.74 के लेवल पर बंद हुआ.